
Samsung अगले माह यानी जुलाई में ‘Galaxy Unpacked’ इवेंट का आयोजन करने वाला है। माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी अपनी नेक्सट-जनरेशन फोल्डेबल फोन्स को पेश करेगी। वहीं, अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, अब एक नई लीक में बताया गया है कि सैमसंग के माह इवेंट में Galaxy Z Flip 5, Galaxy Z Fold 5, Galaxy Tab S9 Ultra, Galaxy Watch 6 Classic, Galaxy Watch 6, और Galaxy Buds 3 को पेश करेगी।
सैमसंग सियोल में अपने अपकमिंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कम से कम छह नए डिवाइस लॉन्च करेगा। यह इवान ब्लास द्वारा ट्विटर पर लीक की गई प्रोमो कंटेंट के आधार पर बताया जा रहा। इसके अलावा लीक हुई तस्वीरों में सैमसंग के नए डिवाइस की पूरी लाइनअप की पुष्टि की गई है।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 की लीक डिटेल
गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 डिजाइन के मामले में गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 की तुलना में ज्यादा अंतर नहीं होगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो पिछले मॉडल की तरह ही दिखता है और यह भी एस पेन के साथ आएगा। गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 नीले रंग में देखा गया है, लेकिन हम इसके लॉन्च के समय और कलर ऑप्शन आने की उम्मीद कर रहे हैं।
गैलेक्सी Z फ्लिप 5 को बड़े कवर डिसप्ले के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि इसके प्रतिद्वंद्वियों जैसे Moto Razr Ultra 40 और OPPO Find N2 Flip ने भी बड़े कवर डिसप्ले को अपनाया है। इसके अलावा फोन में बाहर की तरफ दो फ्रंट कैमरे भी होने सकते हैं। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि सैमसंग एक नए हिंज मैकेनिज्म का उपयोग कर रहा है जो फोन के बंद होने पर कोई गैप नहीं छोड़ेगा।
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 और गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक की लीक डिटेल
लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, सैमसंग की दो नई स्मार्टवॉच आने वाली हैं। गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक में रोटेटिंग बेजेल होगा, जबकि गैलेक्सी वॉच 6 में यह नहीं होगा। दो वॉच एक ही गोलाकार डिजाइन और अलग-अलग स्ट्रैप स्टाइल के साथ आएंगी। वहीं, हम इस बार सैमसंग की नई घड़ियों में पतले बेजल भी देख सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 अल्ट्रा और टैब एस9 लीक डिटेल
गैलेक्सी टैब एस9 अल्ट्रा को भी इवेंट में लॉन्च करने की पुष्टि की गई है, और इसके रेगुलर गैलेक्सी टैब एस9 के साथ होने की उम्मीद है। लीक हुई तस्वीर में गैलेक्सी टैब एस9 अल्ट्रा पतले बेजल और एस पेन के साथ देखा गया है। यह सैमसंग की प्रीमियम टैबलेट पेशकश होगी और इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen2 SoC के साथ पेश किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 लीक डिटेल
लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक गैलेक्सी बड्स 3 काफी हद तक पिछली पीढ़ी के गैलेक्सी बड्स 2 जैसा होगा। आने वाले ईयरबड्स को यहां सफेद रंग में देखा गया है, लेकिन इसे लॉन्च के समय और भी कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।









