iPhone 14 प्राइस किस देश में कितना? देखें कहां मिल रहा भारत से सस्ता और कहां पर है महंगा

Join Us icon

iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Plus इंडिया में बिकने के लिए तैयार है। Apple मोबाइल उन लोगों द्वारा भी पसंद किए जाते हैं जो इन्हें खरीद नहीं सकते। आईफोन का महंगा प्राइस इन्हें बहुत से लोगों की पहुंच से दूर कर देता है। लेकिन क्या आपको पता है भारत में इतने ज्यादा कॉस्टली आईफोन दूसरे देशों में किस रेट पर बिक रहे हैं? आगे हमने दुनिया के 14 देशों की लिस्ट तैयार की है जिसमें देख सकते हैं कि किस कंट्री में iPhone 14 का प्राइस कितना है।

सबसे सस्ते आईफोन किस देश में बिकते हैं?

पूरी दुनिया में सबसे सस्ते आईफोंस अगर खरीदने हैं तो इसके लिए यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका तथा कनाडा से बेहतर ऑप्शन कहीं नहीं है। इन देशोें में आईफोन 14 प्राइस भारत की तुलना में 10 हजार रुपये से भी ज्यादा सस्ता है।

  • iPhone 14 USA Price = $799 (तकरीबन 66,000 रुपये)
  • iPhone 14 India Price = 79,900 रुपये

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह अंतर बेस मॉडल का है और बड़े मॉडल्स में यह प्राइस गैप और भी बढ़ जाता है। iPhone 14 Pro की बात करें तो यह फोन भारत में जहां 1,29,900 रुपये में बिक रहा है वहीं अमेरिका में इसका रेट सिर्फ 81,900 रुपये के करीब है। देख सकते हैं पूरे 48,000 रुपये का बड़ा फर्क। इतने में दो मिडबजट एंड्रॉयड फोन आ सकते हैं।

  • iPhone 14 Pro USA Price = $999 (तकरीबन 81,900 रुपये)
  • iPhone 14 Pro India Price = 1,29,900 रुपये

इसी तरह कनाडा की बात करें तो यहां भी भारत में बिकने वाले आईफोन की तुलना में बेहद सस्ते एप्पल मोबाइल मिलते हैं। अमाउंट आप आगे देख सकते हैं।

iPhone 14 Price

कनाडा – 1,099 कैनेडियन डॉलर (करीब 67,000 रुपये)
भारत – 79,900 रुपये

iPhone 14 Pro Price

कनाडा – 1,399 कैनेडियन डॉलर (करीब 86,500 रुपये)
भारत – 1,29,900 रुपये

भारत से सस्ते आईफोन इन देशों में बिकते हैं

जापान – 1,19,800 जेन (तकरीबन 71,500 रुपये)

हांगकांग – 6,899 हांगकांग डॉलर (तकरीबन 72,800 रुपये)

दुबई – एईडी 3,399 (तकरीबन 76,500 रुपये)

आस्ट्रेलिया – 1,399 आस्ट्रेलियन डॉलर (तकरीबन 75,900 रुपये)

थाईलैंड – 32,900 थाईभाट (तकरीबन 78,600 रुपये)

सिंगापुर – 1,311 सिंगापुर डॉलर (तकरीबन 79,400 रुपये)

iphone 14 india launch price features sale apple offer

इन देशों में आईफोन इंडिया से भी महंगे हैं

इटली – 1,029 यूरो (तकरीबन 92,000 रुपये)

हंगरी – 4,49,990 हंगेरियन फ़ोरिंट (तकरीबन 1,07,000 रुपये)

पाकिस्तान – 3,85,999 पाकिस्तानी रुपया (तकरीबन 1,10,500 रुपये)

तुर्की – 35,999 टर्किश लीरा (तकरीबन 1,13,200 रुपये)

स्वीडन – 14,997 स्वीडिश क्रोना (तकरीबन 1,13,900 रुपये)

ब्राजील – 7,599 ब्राजीलियन रियाल (तकरीबन 1,28,400 रुपये)

नोट : उपर बताए गए आईफोन 14 के ग्लोबल प्राइस अलग-अलग देशों में कंपनी या ​फिर वहां ही ई-कॉमर्स व शॉपिंग साइट्स द्वारा बढ़ाए या घटाए भी जा सकते हैं। अगर आप भी किसी देश के बारे में जानना चाहते हैं कि वहां पर आईफोन 14 का लेटेस्टध् प्राइस कितना है जो आगे दिए लिंक पर क्लिक करें – iPhone Price

आईफोन 14 सीरीज़ इंडिया प्राइस

iPhone 14 प्राइस

128GB₹79,900
256GB₹89,900
512GB₹1,09,900

iPhone 14 Plus प्राइस

128GB₹89,900
256GB₹99,900
512GB₹1,19,900

iPhone 14 Pro प्राइस

128GB₹1,29,900
256GB₹1,39,900
512GB₹1,59,900
1TB₹1,79,900

iPhone 14 Pro Max प्राइस

128GB₹1,39,900
256GB₹1,49,900
512GB₹1,69,900
1TB₹1,89,900

iPhone 15 लॉन्च ईवेंट

नई एप्पल आईफोन सीरीज़ आज 12 सितंबर को लॉन्च हो रही है जिसका आयोजन कैलिफोर्निया में किया जा रहा है। कंपनी ने अपने इस ईवेंट को ‘Wonderlust‘ का नाम दिया है जो 12 सितंबर को स्थानीय समयानुसार सुबह के 10 बजे शुरू होगा। यह टाईम भारत में रात के 10 बजकर 30 मिनट का होगा। एप्पल कंपनी आईफोन 15 लॉन्च ईवेंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट apple.com पर लाइव देखा जा सकेगा। वहीं इसके ही Apple TV app पर भी नए आईफोन रिलीज को लाइव दिखाया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here