
Samsung Galaxy M34 5G फोन आज इंडिया में लॉन्च हो गया है। मार्केट में एंट्री लेने के साथ ही इस मोबाइल ने फ्लैगशिप कीलर नाम से मशहूर वनप्लस ब्रांड के Nord CE 3 Lite 5G फोन को चुनौती दे डाली है। इस 8जीबी रैम वाले नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी की कीमत जहां 19,999 रुपये है वहीं सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी 18,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। अगर आप भी इसी प्राइस रेंज में नया 5जी फोन खरीदना चाह रहे हैं तो आगे इन दोनों मोबाइल्स का कंपैरिज़न पढ़ सकते हैं। यहां आप जान पाएंगे कौन किस पर कहां भारी पड़ता है।
| स्पेसिफिकेशन्स | Samsung Galaxy M34 5G | OnePlus Nord CE 3 Lite 5G |
| स्क्रीन | आगे | पीछे |
| प्रोसेसर | आगे | पीछे |
| रैम मैमोरी | समान ताकत | समान ताकत |
| कैमरा | पीछे | आगे |
| बैटरी | आगे | पीछे |
| चार्जिंग तकनीक | पीछे | आगे |
| 5जी बैंड्स | आगे | पीछे |
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G वर्सेस Samsung Galaxy M34 5G
डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले पर 1000निट्स ब्राइटनेस और विविड बूस्टर टेक्नोलॉजी मिलती है। स्क्रीन सुरक्षा के लिए फोन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह एलसीडी स्क्रीन है 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। वहीं इसमें 680निट्स ब्राइटनेस, 391पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 16.8बिलियन कलर सपोर्ट सहित आई कंफर्ट व स्क्रीन कलर टेम्परेचर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
प्रोसेसर
Samsung Galaxy M34 5G में प्रोसेसिंग के लिए ब्रांड की ही एक्सनॉस 1280 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है तथा 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। इस फोन के साथ 4 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलती हैं।

OnePlus Nord CE 3 Lite एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजनओएस 13.1 पर बना है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है।
रैम व स्टोरेज
सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन में 8जीबी रैम प्लस फीचर मौजूद है जिसकी मदद से रैम को 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी फोन भी दो मैमोरी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। ये दोनों वेरिएंट 8जीबी रैम सपोर्ट करते हैं। बेस मॉडल में जहां 128जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। दोनों वेरिएंट्स 1टीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट कर सकते हैं। फोन न में मौजूद 8जीबी वर्चुअल रैम इंटरनल रैम को बूस्ट देकर फोन में 16जीबी तक की रैम मैमोरी दे देती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एम34 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है। रियर कैमरा ओआईएस तकनीक से लैस है। वहीं फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी दिया गया है।

वनप्लस मोबाइल भी फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल सैमसंग एचएम6 सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया है। प्राइमरी रियर सेंसर एक 6पी लेंस है जो एफ/1.75 अपर्चर पर काम करता है तथा ईमेज स्टेबलाईजेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। वहीं इसके फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी व चार्जिंग
Samsung Galaxy M34 5G को तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस भी किया गया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह फोन 2 दिन का बैकअप देने की क्षमता रखता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन को 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 30 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक फोन को चार्ज करने में सक्षम है। वहीं फोन में मौजूद बैटरी हेल्थ इंजन तथा बिल्ट-इन टेम्परेचर सेंसर्स इसे ओवर चार्ज व हिट जैसी समस्याओं से भी बचाते हैं।
5जी बैंड्स
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन 9 5जी बैंड्स के साथ आता है जिनपर भारत में मौजूद जिओ और एयरटेल के 5जी नेटवर्क को बिना रूकावट चलाया जा सकता है। यह डुअल सिम फोन है तथा दोनों सिम पर 5जी व 4जी का लुफ्त उठाया जा सकता है।

Samsung Galaxy M34 5G को कंपनी ने 12 5जी बैंड्स से लैस कर मार्केट में उतारा है। यानी 5जी नेटवर्क व कनेक्टिविटी के मामले में यह वनप्लस मोबाइल से अधिक बैंड्स सपोर्ट करता है जो बेहतर 5जी इंटरनेट की सुविधा देने में सक्षम है।
कीमत का कंपैरिजन
Samsung Galaxy M34 5G प्राइस
- 6GB RAM + 128GB Storage = ₹16,999
- 8GB RAM + 128GB Storage = ₹18,999
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G प्राइस
- 8GB RAM + 128GB Storage = ₹19,999
- 8GB RAM + 256GB Storage = ₹21,999
सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी आज इंडिया में लॉन्च हुआ है तथा वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5 अप्रैल में आया था। कैमरा और चार्जिंग तकनीक में वनप्लस ने अच्छा काम किया है लेकिन वहीं सैमसंग अपने गैलेक्सी मोबाइल के साथ प्रोसेसिंग के मामले में आगे निकल जाता है। दोनों के 8जीबी + 128जीबी वेरिएंट की कीमत में 1 हजार का फर्क है जो वाकई में कन्फ्यूज कर सकता है कि Samsung चुनें या OnePlus, दोनों स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स देखकर आप चयन कर सकते हैं कौन किस पर कहां भारी पड़ता है।


















