
Honor phone इंडिया में रि-लॉन्च हो सकते हैं। रियलमी को छोड़ने के बाद माधव सेठ ऑनर से जुड़ सकते हैं तथा अगले महीने यानी अगस्त में ऑनर स्मार्टफोंस भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं। बहरहाल इंडियन मार्केट में आने से पहले ऑनर ने अपनी होम मार्केट चीन में एक नया स्मार्टफोन Honor Play 40C लॉन्च किया है जिसकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Honor Play 40C स्पेसिफिकेशन्स
- 6.56″ HD+ 90Hz Display
- Qualcomm Snapdragon 480+
- 13MP Rear + 5MP Front Camera
- 6GB RAM + 128GB storage
- 10W 5,200mAh battery
स्क्रीन : ऑनर प्ले 40सी स्मार्टफोन 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है जो एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर : इस ऑनर फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 480प्लस ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंडरॉयड 13 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो मैजिकओएस 7.1 के साथ मिलकर काम करता है।
रैम मैमोरी : Honor Play 40C चाइना में 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल सिंगल रियर और सिंगल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर जहां 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है वहीं फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल लेंस मौजूद है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए ऑनर प्ले 40सी स्मार्टफोन 5,200एमएएच की तगड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने फोन में 10वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
अन्य फीचर्स : Honor Play 40C में डुअल सिम, 5जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस सहित एनएफसी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन की थिकनेस सिर्फ 8.35एमएम और वजन 188 ग्राम है।
Honor Play 40C प्राइस
चीनी बाजार में इस ऑनर फोन सिंगल मैमोरी वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इसे 6GB+128GB के साथ 899 युआन में खरीदा जा सकता है जो भारतीय करंसी अनुसार 10,300 रुपये के करीब है। फोन में चीन में Magic Night Black, Ink Jade Green और Sky Blue कलर में एंट्री ली है। पुख्ता तो नहीं है लेकिन हो सकता है कि Honor Play 40C अगले महीने इंडिया में भी लॉन्च हो जाए।

Honor देगा Realme-Redmi को टक्कर?
ऑनर हुआवई का सब-ब्रांड है। अभी कंपनी की ओर से इसके इंडिया आने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन अगर यह ब्रांड भारतीय बाजार में फिर से एक्टिव होता है तो इसका फायदा सीधे तौर पर आम मोबाइल यूजर्स को मिलेगा। मार्केट में एक और मोबाइल ब्रांड उपलब्ध होने से Realme, Redmi, OPPO, Vivo और POCO जैसे ब्रांड्स के सामने एक और प्रतिद्वंदी आ जाएगा और कंपटिशन बढ़ने के स्मार्टफोंस प्राइस पर भी असर पड़ सकता है। हमें उम्मीद है कि ऑनर सबसे पहले लो बजट वाले सस्ते स्मार्टफोंस ही लॉन्च करेगी तथा फिर उपर के सेग्मेंट में बढ़ेगी।









