
दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग आज यानी 26 जुलाई को साल 2023 का सबसे बड़ा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने जा रही है। यह इवेंट साउथ कोरिया के सियोल में होने वाला है। खास बात यह है कि इसमें दो फोल्डेबल डिवाइस Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5, टैबलेट और नई स्मार्टवॉच बाजार में आने वाली है। अगर आप भी इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट में लिंक और अन्य डिटेल दी गई है।
सैमसंग अनपैक्ड इवेंट लाइव लिंक
सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked event) ऑफिशल वेबसाइट और वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर लाइव किया जाएगा। इवेंट का समय भारतीय समय अनुसार शाम 4:30 बजे रखा गया है। अगर आप इसको लाइव देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं। वहीं, कंपनी ने पहले ही अपनी वेबसाइट पर काउंट डाउन शुरू कर दिया है। जिसमें प्री रिजर्व बेनिफिट की डिटेल भी दी गई है। लिस्टिंग में दो फोल्डेबल फोन, एक टेबलेट और एक स्मार्टवॉच भी देखी जा सकती है।
क्या है सैमसंग प्री रिजर्व बेनिफिट
गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट को पहले से प्री रिजर्व करने के लिए वेबसाइट पर डिटेल दी गई है। अगर आप इसकी प्री बुकिंग करते हैं तो आपको कई बेनिफिट्स मिल सकते हैं। यह प्री बुकिंग मात्र 1,999 रुपये में की जा सकती है। इसमें यूजर्स को एक्सक्लूसिव लॉन्च बेनिफिट, स्पेशल कलर और जल्दी डिलीवरी मिलने की बात सामने आई है। यही नहीं 5,000 रुपये के एडिशनल बेनिफिट की सुविधा भी दी जाएगी।
इन प्रोडक्ट्स की होगी लॉचिंग
जहां दो फोल्डेबल डिवाइस Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 की चर्चा जोरों पर है। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी टैब S9 सीरीज, गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज और गैलेक्सी बड्स भी लॉन्च हो सकते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी और भी अन्य छोटे स्मार्ट गैजेट्स की पेशकश कर सकती है।
Samsung Galaxy Z Fold 5 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- डिस्प्ले: फोन में 7.6 इंच का एमोलेड फोल्डेबल डिस्प्ले दिया जा सकता है। सेकेंडरी स्क्रीन की बात करें तो यह 6.2 इंच एमोलेड हो सकती है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
- प्रोसेसर: इस फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है। यह 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है।
- बैटरी: बैटरी की बात करें तो फोन 4,700एमएएच बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकता है।
- कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा से लैस होने की उम्मीद है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा लेंस, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है।
- OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो मोबाइल एंड्राइड 13 पर बेस्ड हो सकता है।
Samsung Galaxy Z Flip 5 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- डिस्प्ले: सैमसंग के इस फोन में 6.2 इंच का एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले मिल सकता है। जबकि फोल्ड होने के बाद एक छोटा 3.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। दोनों पर यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
- प्रोसेसर: फोल्ड 5 के मुकाबले इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
- बैटरी: डिवाइस में 3,700एमएएच की बैटरी और 27W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकता है।
- कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह फोन डुअल कैमरा से लैस हो सकता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है।
- OS: यह फोन भी एंड्राइड 13 पर बेस्ड हो सकता है।









