Samsung Galaxy Z Flip5 vs Flip4: कितना बदला फ्लिप फोन, देखें प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

Join Us icon

सैमसंग ने अपने फोल्डेबल फोंस की नई जेनरेशन इं​डिया में लॉन्च कर दी है जिसमें Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 शामिल है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार गैलेक्सी फ्लिप फोन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे Galaxy Z Flip 4 की तुलना में अधिक एडवांस बनाता है। आगे हमने गैलेक्सी फ्लिप4 और गैलेक्सी फ्लिप5 के प्राइस, डिजाईन और स्पेसिफिकेशन्स का कंपेरिज़न किया है जिसे पढ़कर आप जान पाएंगे कि इन दोनों कि क्या अंतर है।

Samsung Galaxy Z Flip 5 इंडिया प्राइस

  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹99,999
  • 8GB RAM + 512GB Storage = ₹1,09,999

नया सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप5 5जी स्मार्टफोन इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इनमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 8जीबी रैम के साथ 512जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन प्राइस क्रमश: 99,999 रुपये और 1,09,999 रुपये है। गैलेक्सी फ्लिप5 को तीन कलर्स में खरीदा जा सकेगा जिनमें Mint, Cream, Graphite और Lavender शामिल होंगे।

Samsung Galaxy Z Flip 4 इंडिया प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹89,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹94,999

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप4 5जी फोन पिछले साल इंडिया में लॉन्च हुआ था जो दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इन दोनों वेरिएंट्स में 8जीबी रैम दी गई है तथा यूजर्स 128जीबी स्टोरेज व 256जीबी स्टोरेज ऑप्शन में इसे खरीद सकते हैं। इनका प्राइस क्रमश: 89,999 रुपये तथा 94,999 रुपये है। Galaxy Z Flip4 मार्केट में Bora Purple, Graphite, Pink Gold और Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

Galaxy Z Flip5कीमतGalaxy Z Flip4कीमत
8GB RAM + 256GB Storage₹99,9998GB RAM + 128GB Storage₹89,999
8GB RAM + 512GB Storage₹1,09,9998GB RAM + 256GB Storage₹94,999

Samsung Galaxy Z Flip5 vs Flip4 डिजाईन

गैलेक्सी फ्लिप 5 एलुमिनियम फ्रेम पर बना है तथा इसके बैक और फ्रंट पैनल पर कोर्निग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन आईपीएक्स8 रेटिंड है। कंपनी का दावा है कि इस फोन के निर्माण में रीसाइकिल्ड मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जो पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है। इसका डायमेंशन 165.1 x 71.9 x 6.9एमएम और वजन 187ग्राम है।

गैलेक्सी फ्लिप 4 में भी मैटल फ्रेम और ग्लास मिलती है। यह फोन में यूएसबी टाईप सी पोर्ट, पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर की प्लेसमेंट नए फ्लिप5 फोन जैसी ही है। कंपनी ने इसे वॉटरफ्रूफ बनाया है। ​फ्लिप4 का डायमेंशन भी 165.2 x 71.9 x 6.9एमएम और वजन 187ग्राम है।

Samsung Galaxy Z Flip5 vs Flip4 डिस्प्ले

गैलेक्सी फ्लिप 5 5जी फोन में 6.7 इंच की फुलएचडी+ प्राइमरी स्क्रीन दी गई है जो डायनामिक एमोलेड 2एक्स पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। वहीं यह फोन 3.4 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले सपोर्ट करता है जिसमें सुपर एमोलेड पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इस पर 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश तथा 306पीपीआई जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप 4 की बात करें तो इसकी प्राइमरी डिस्प्ले भी 6.7 इंच की है। यह भी डायनॉमिक एमोलेड 2एक्स पैनल पर बनी है तथा फुलएचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन व 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। वहीं सेकेंडरी स्क्रीन 260 x 512 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका साईज़ 1.9 इंच का है।

Samsung Galaxy Z Flip5 vs Flip4 स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Z Flip5Samsung Galaxy Z Flip4
Display
6.7” Dynamic AMOLED 2X 1-120 Hz, 425 ppi (2640 x 1080)6.7″ Dynamic AMOLED 2X 120 Hz, 425 ppi (2640 x 1080)
3.4” 748×7201.9″ 260×512
Memory
8 GB RAM, 512 GB Storage8 GB RAM, 256 GB Storage
8 GB RAM, 256 GB Storage8 GB RAM, 128 GB Storage
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
Battery3,700mAh Battery3,700mAh Battery
Rear Camera
12 MP Main (ƒ/1.8)12 MP Main (ƒ/1.8)
12 MP Ultra-wide (ƒ/2.2)12 MP Ultra-wide (ƒ/2.2)
Selfie Camera
10 MP Selfie (ƒ/2.4)
10 MP Selfie (ƒ/2.4)
OSAndroid 13 (OneUI 5.1.1)Android 12 (OneUI 4.1)
ColoursLavender, Mint, Cream, GraphiteBora Purple, Graphite, Pink Gold, Blue
Connectivity and FeaturesWi-Fi 6E (802.11ax), USB-C 3.2, Bluetooth 5.2Wi-Fi 6 (802.11ax), USB-C 3.2, Bluetooth 5.2

प्रोसेसर

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप5 5जी फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो वनयूआई 5.1.1 के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.36गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड से रन कर सकता है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 review in hindi

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप4 फोन एंड्रॉयड 12 आधारित वनयूआई 4.1 पर लाया गया था। हालांकि अब ओएस और यूआई के नए वर्ज़न फोन में अपडेट हो गए हैं। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8प्लस जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.18गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Flip5 5G के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर तथा एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। यह कैमरा ओआईएस तथा डुअल पिक्सल एएफ जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

Galaxy Z Flip4 5G फोन का रियर कैमरा सेटअप भी नए मॉडल जैसा ही है। इसमें भी दोनों कैमरा सेंसर 12 मेगापिक्सल के दिए गए हैं। एक लेंस एफ/1.8 अपर्चर पर काम करता है तथा दूसरा एफ/2.2 अपर्चर पर चलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह एफ/2.4 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के​ लिए इस सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन में 3,700एमएएच डुअल सेल बैटरी दी गई है। गैलेक्सी फ्लिप 5 5जी फोन 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है जो इसे 30 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। वहीं साथ ही इस मोबाइल फोन को वायरलेस तरीके से भी चार्ज किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 review in hindi

बैटरी के मामले में भी Samsung Galaxy Z Flip4 स्मार्टफोन नए फ्लिप फोन जैसा ही है। इसे भी 3,700एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया गया था। वहीं बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन को 25वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है। यहां बताना जरूरी है कि दोनों ही स्मार्टफोंस के बॉक्स में चॉर्जर साथ नहीं दिया जा रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here