
बजट सेगमेंट में अच्छे लैपटॉप की बात हो, तो एचपी (HP) का नाम भारत में सबसे पहले आता है। हाल में कंपनी ने एक साथ कई लैपटॉप मॉडल को उतारा है और इनमें से एक मॉडल एचपी पवेलियन 14 हमारे पास रिव्यू के लिए आया है। 40 हजार रुपये के प्राइस सेगमेंट का यह लैपटॉप देखने में अच्छा है, लेकिन परफॉर्मेंस में कैसा यह जानने के लिए हमने इस पर काफी टेस्ट किए और उसका जो भी परिणाम आया वह आपके सामने है।
डिजाइन
एचपी पवेलियन 14 रिव्यू की शुरुआत डिजाइन से करते हैं। यह छोटा-सा कॉम्पैक्ट डिवाइस है, जो आसानी से आपके बैक पैक में आ जाएगा। कंपनी ने इसे ग्रे रंग में पेश किया है, जहां ऊपर का हिस्सा मैटेलिक है। वहीं नीचे में आपको रग्ड डिजाइन मिलेगा। हालांकि देखने में यह लैपटॉप अच्छा है, लेकिन आपको थोड़ा प्लास्टिक फील कराता है। लैपटॉप का टॉप लीड पॉलिकार्बोनेट का है, जबकि नीचे की ओर आपको प्लास्टिक ही अहसास कराता है। हालांकि नीचे के कवर में दो लाइन रबर कोटिंग के हैं, ऐसे में कहीं रखने पर लैपटॉप को बेहतर ग्रिप मिलता है।

इसके अलावा, एचपी पवेलियन लैपटॉप में कई अच्छी बातें कही जा सकती है। इस लैपटॉप का वजन मात्र 1.41 किलोग्राम का है और 32.5 x 21.6 x 1.7 सेंटीमीटर। ऐसे में आपको ज्यादा भारी भी नहीं लगेगा। रही बात स्क्रीन रोटेशन की तो हिंज काफी अच्छे हैं और आप जहां रोकेंगे वहीं रुक जाता है। हालांकि हिंज को लगभग 135 डिग्री तक ही खोल सकते हैं। यहां थोड़ी कमी कह सकते हैं।

कुछ लैपटॉप इससे कम बजट में उपलब्ध हैं, जिसमें 180 डिग्री तक का रोटेशन मिल जाता है। इन कमियों के बावजूद डिजाइन अच्छा है।भले की बॉडी प्लास्टिक की है, लेकिन इसकी क्वालिटी हमें अच्छी लगी।
डिस्प्ले

डिजाइन के बाद अब डिस्प्ले की बात करते हैं। एचपी पवेलियन 14 लैपटॉप में आपको 14 इंच का FHD+ आईपीएस डिस्प्ले मिलेगा। अच्छी बात कही जा सकती है कि स्क्रीन पर एंटी ग्लेयर कोटिंग है। ऐसे में ज्यादा रिफ्लेक्शन नहीं मिलता है और आप अच्छा व्यू पा सकेंगे। हालांकि आईपीएस के बावजूद बिल्कुल कोने से क्लियर व्यू नहीं पा सकेंगे। हां, थोड़ा इधर-उधर होने पर सही रहता है। यह लैपटॉप कलर गेमट 45% एनटीएसई सपोर्ट करता है, जबकि इसमें 250 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट है। आप कह सकते हैं कि स्क्रीन स्पेसिफिकेशन साधारण है, लेकिन यहां प्राइस देखें, तो आप कह सकते हैं कि सही है और डिस्प्ले की क्वालिटी भी मुझे अच्छी लगी।
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात करें, तो एचपी पवेलियन 14 लैपटॉप को कंपनी ने Intel Core i3-N305 चिपसेट के साथ पेश किया है, जो 3.8 GHz मैक्सिमम क्लॉक स्पीड के साथ आता है। वहीं नॉर्मल यूज के दौरान यह 1.8 गीगाहर्ट्ज तक के बेस स्पीड का उपयोग करता है। लैपटॉप के साथ आपको 6 एमबी एल3 कैसे और 8 थ्रेड मिल जाते हैं। कंपनी ने इसे 8GB DDR4-3200 रैम के साथ पेश किया है, जो 16 जीबी तक एक्सपेंडेबल है। वहीं स्टोरेज के लिए 512 GB के एमवीएई एम.2 एसएसडी मिल जाती है। प्राइस ब्रैकेट के हिसाब से यह स्टोरेज टेक्नोलॉजी सही कही जाएगी। हां, ये स्टोरेज टेक्नोलॉजी जेनरेशन 2 है, जबकि अब तक जेनरेशन 5 की टेक्नोलॉजी आ गई है। हालांकि ये अभी महंगे डिवाइस में है।

लैपटॉप का असली परफॉर्मेंस जानने के लिए हमने इस पर कई बेंचमार्क टेस्ट किए, जिसका रिजल्ट मिलाजुला कहा जा सकता है। क्रिस्टल डिस्क मार्क पर यह लैपटॉप रीड स्पीड 1747.48 तक गया, जबकि राइट स्पीड 1,516.36 तक का रहा।
वहीं सीपीयू परफॉर्मेंस की बात की जाए, तो पीसीमार्क 10 पर यह लैपटॉप 3695 तक का स्कोर गया जो कि एवरेज है। वहीं 3डी मार्क पर फायर स्ट्राइक स्कोर 1,689 तक का रहा और 3डी मार्क स्पाई स्कोर 639 तक का कर पाया। 3डी मार्क नाइट रेड टेस्ट पर यह पीसी 7395 ग्राफिक्स स्कोर कर पाया। ये स्कोर बजट के लिहाज से अच्छे हैं। इसके अलावा, हमने सिनेबैंच आर23 रन किया, जहां यह पीसी मल्टीकोर पर 4,787 तक का स्कोर कर पाया जो कि काफी अच्छा रहा।
हालांकि हमें सबसे ज्यादा प्रभावित पीसीमार्क 10 स्कोर ने किया। यहां पर लैपटॉप वीडियो स्कोर में 8 घंटे से भी ज्यादा का स्कोर कर पाया, जो कि शानदार कहा जा सकता है। इस स्कोर को देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि यदि आप एक बार पूरी तरह से इस लैपटॉप को चार्ज कर लेते हैं, तो दिनभर के हैवी यूज के बाद भी बैटरी खत्म नहीं होगी। कंपनी ने इसमें 3-सेल, 41 वॉट का लियोन बैटरी दिया है, जो कि आपको प्रभावित करेगा। परफॉर्मेंस के मामले में कहा जा सकता है कि यह पीसी औसत है। इस बजट में इससे बेहतर डिवाइस आपको मिल जाते हैं। हालांकि बैटरी शानदार है।
सॉफ्टवेयर
यह एचपी लैपटॉप विंडोज 11 होम सिंगल लैंग्वेज के साथ आता है, जो वर्जन 22एच2 आधारित है। इसके बारे में बताने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। परंतु अच्छी बात कही जा सकती है कि इसमें आपको माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स के साथ एलेक्सा का सपोर्ट मिल जाता। कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम एंड स्टूडेंट 2021 इनबिल्ट दिया है। वहीं इसमें आपको एचपी डॉक्यूमेंटेशन भी मिलता है। इसके अलावा, स्टोरेज के लिए ड्रॉप बॉक्स दिया गया है।

कीबोर्ड
यहां बड़ा ही अच्छा अनुभव रहा। कंपनी ने फुल साइज ग्रे सॉफ्ट कीबोर्ड दिया है और विश्वास करें टाइपिंग में काफी मजेदार है। लैपटॉप के कीज बहुत ही सॉफ्ट हैं और आप लंबे समय तक टाइपिंग करें, तो भी थकेंगे नहीं। हालांकि एक कमी कह सकते हैं कि बैकलिट नहीं है, इसकी वजह से मजा थोड़ा किरकिरा हो जाता है। वहीं ट्रैकपैड भी उपयोग में अच्छा है। लगभग 4.5 इंच का बड़ा-सा ट्रैकपैड है और अच्छी बात यह कही जा सकती है कि लगभग डेढ़ सेंटीमीटर के कीज हैं और उनके बीच में लगभग 2 एमएम की दूरी है। ऐसे में टाइपिंग के दौरान अंगुलियां बिल्कुल सही पड़ती हैं।

कनेक्टिविटी
सब कुछ देखने के बाद अब बात आती है कनेक्टिविटी की तो बता दें कि यह लैपटॉप दो यूएसबी टाइप—ए पोर्ट के साथ आता है और दोनों में 3.0 का सपोर्ट है, जो कि बहुत अच्छी बात कही जा सकती है। आपको एक एचडीएमआई पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एचपी पेटेंट चार्जिंग पिन मिल जाता है। इसके अलावा, कंपनी ने ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ वाईफाई 6 कनेक्टिविटी भी दी है। ऐसे में कनेक्टिविटी की कोई कमी आपको नहीं खलेगी। इसके साथ ही फुल एचडी कैमरा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए मिल जाता है और म्यूजिक के लिए इसमें डुअल स्पीकर हैं।

निष्कर्ष
सबकुछ देखने के बाद बात आती है निष्कर्ष की तो बता दें कि एचपी पवेलियन 14 लैपटॉप की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। रही बात खरीदारी की तो लैपटॉप का डिजाइन अच्छा है, लेकिन बॉडी प्लास्टिक की है। बैटरी बहुत अच्छी है, लेकिन परफॉर्मेंस साधारण है। कनेक्टिविटी आपको अच्छे मिल जाते हैं। ऐसे में यही कहूंगा कि इस प्राइस ब्रैकेट में फीचर्स के लिहाज से यह थोड़ा महंगा तो है, लेकिन एचपी की ब्रांडिंग बड़ी है। साथ ही, सर्विस व सपोर्ट की कमी नहीं है। ऐसे में कह सकते हैं कि यह लैपटॉप खरीदा जा सकता है, खासकर स्टूडेंट के लिए, जो बजट लैपटॉप अच्छी पावर बैकअप के साथ चाहते हैं।













