
सैमसंग ने पिछले माह ही अपना दमदार डिवाईस गैलेक्सी नोट 8 अंर्तराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया था। अंर्तराष्ट्रीय लॉन्च के बाद से ही भारत में इस फोन का इंतजार हो रहा था। लेकिन लगता है अब यह इंतजार जल्द ही थमने वाला है। आगामी 12 सितंबर को कंपनी गैलेक्सी नोट 8 को भारत में लॉन्च करने वाली है। आपको बात दें कि इसी दिन एप्पल भी वैश्विक स्तर पर अपना नेक्स्ट आईफोन पहली बार दुनिया के सामनें प्रदर्शित करेगी।
शाओमी रेडमी 4 की टक्कर देने आया यह नया चीनी स्मार्टफोन
मीडिया रिपोर्ट्स सामनें आने के बाद हमनें कंपनी ने जानकारी ली तो कंपनी अधिकारियों ने पुख्ता किया कि इस दिन कंपनी गैलेक्सी नोट 8 को लॉन्च करेगी। उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को सैमसंग राजधानी दिल्ली में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसी दिन कंपनी गैलेक्सी नोट 8 को भारतीय बाजार में उतारेगी। रिपोर्ट के अनुसार 12 सितंबर को लॉन्च होने के बाद यह फ्लैगशिप डिवाईस 25 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

आपको बता दें कि 12 सितंबर को ही एप्पल कंपनी अपना अगला आईफोन अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पेश करने जा रही है। ऐसे में सैमसंग द्वारा भारत जैसे बड़े बाजार में गैलेक्सी नोट 8 का लॉन्च किया जाना टेक जगत के ध्यान के साथ साथ विश्व स्तर पर कवर होने वाली आईफोन की खबरों को अपनी ओर खींचने के लिए काफी है।
जियो का एक साल: रिलायंस जियो की 5 मुफ्त सेवाएं जो आज भी बनी है दूसरे आॅपरेटर्स के लिए सिरदर्दी
रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग इंडिया की ओर से 12 सितंबर के ईवेंट के लिए भारत से बाहर मीडिया इन्वाईट भेज दिए गए हैं तथा आने वाले एक दो दिन में भारतीय पब्लिशर और मीडिया को भी इस ईवेंट के विदित करा दिया जाएगा। गौरतलब है कि अब तक भेजे गए इन्वाईट पर सिर्फ दिन और वक्त की जानकारी दी गई है लेकिन गैलेक्सी नोट 8 से संबंधित कोई खुलासा नहीं किया गया है।


















