1 साल का रिचार्ज मिलेगा मुफ्त! Vi लाया धांसू Independence Day Offer, दे रही है फ्री 50GB Data

Join Us icon

टेलीकॉम ऑपरेटर अपने यूजर्स को नेटवर्क से बांधे रखने तथा नए कस्टमर्स को लुभाने के लिए समय-समय पर आर्कषक ऑफर्स लेकर आते रहते हैं। इसी कड़ी में अब वोडफोन आइडिया यानी वीआई ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नया Vi Independence Day Offer पेश किया है जिसमें ग्राहकों को 3099 वाला रिचार्ज पैक मुफ्त जीतने के मौके के साथ ही फ्री 50GB data तथा 75 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा।

Vi Independence Day Offers

  • वीआई इंडिपेंडेंस डे ऑफर के तहत यूजर्स को 50जीबी डाटा फ्री दिया जाएगा।
  • यह मुफ्त 50GB data उन सभी मोबाइल यूजर्स को मिलेगा जो 199 रुपये या इससे अधिक के प्लान से रिचार्ज कराएंगे।
  • ऑफर के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 50 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। यह छूट 1449 रुपये वाले रिचार्ज प्लान पर मिलेगी।
  • इसी तरह जो भी वीआई उपभोक्ता 3099 रुपये वाले प्लान से ​रिचार्ज करेगा उन्हें कंपनी की ओर से सीधे 75 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • वीआई इंडिपेंडेंस डे ऑफर में कंपनी “Spin the Wheel” कॉन्टेस्ट भी चला रही है। इसके तहत Vi App पर हर एक घंटे में लकी विनर अनाउंस किया जाएगा, जिसे 3099 रुपये का रिचार्ज मुफ्त दिया जाएगा।
  • इसके साथ-साथ ही कॉम्प्लिमेंटरी रिचार्ज के अलावा लकी ग्राहकों को 1GB तथा 2GB डाटा भी एक्स्ट्रा प्रदान होगा।
  • OTT बेनिफिट्स की बात करें तो Vi Independence Day ऑफर में SonyLiv का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिल सकेगा।

कब तक मिलेगा ऑफर का फायदा

Vi Independence Day खास तौर पर 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुरू किया गया है। इस ऑफर की शुरूआत हो चुकी है तथा यह आने वाली 18 अगस्त तक लागू रहेगा। ऐसे में यदि आप वोडाफोन आइडिया यानी वीआई यूजर हैं तो 18 अगस्त से पहले रिचार्ज करवा कर फ्री डाटा, मुफ्त ओटीटी सब्सक्रिप्शन तथा अन्य बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं।

Jio Independence Day Offer

हाल ही में रिलायंस जिओ द्वारा अनाउंस किए गए इंडिपेंडेंस डे ऑफर की बात करें तो इसके मिलने वाले बेनिफिट्स निम्नलिखित हैं:

  • जिओ के 2,999 रुपये वाले एनुअल प्लान में यूजर्स को कॉलिंग, डाटा, एसएमएस के साथ ही फूड डिलीवरी साइट Swiggy पर 100 रुपये का ऑफ मिलेगा।
  • yatra.com पर फ्लाइट टिकट बुकिंग में 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट तथा डोमेस्टिक होटल बुकिंग पर 15 प्रतिशत का ऑफ दिया जा रहा है।
  • Ajio प्लेटफार्म पर 999 रुपये की शॉपिंग करने पर 200 रुपये की छूट इस ऑफर में पाई जा सकती है।
  • Netmeds पर 20 प्रतिशत का ऑफ मिल रहा है जिसके लिए 999 रुपये का ऑर्डर करना होगा। इसके साथ ही NMS सुपर कैश भी पाया जा सकता है।
  • जिओ इंडिपेंडेंस डे ऑफर में रिलायंस डिजिटल पर ऑडियो एसेसरीज और डॉमेस्टिक अप्लायंसेज की शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here