
आज लैपटॉप का मतलब सिर्फ एक भारी-भरकम डिवाइस नहीं रह गया है, बल्कि लोग एक ऐसा हल्का कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश डिवाइस चाहते हैं जिसे लेकर कहीं काम करने बैठे तो लोग एक नजर जरूर देखें… और इस मामले में आसुस का वीवोबुक सीरीज काफी खास माना जाता है और इसमें से ही एक मॉडल Vivobook S 14 Flip (2023) जिसे कंपनी ने हाल में लॉन्च किया है, यह हमारे पास भी रिव्यू के लिए आया। यह 2-इन-1 लैपटॉप है, जिसे आप टैबलेट की तरह भी उपयोग कर सकते हैं। डेली यूज वाले इस डिवाइस की कीमत 74,990 रुपये है और यह काफी स्टाइलिश भी है। ऐसे में जब Vivobook S 14 Flip (2023) हमारे पास आया तो इसे लेकर हमारे मन में कई सवाल थे, जैसे- क्या यह ड्यूरेबल है, परफॉर्मेंस कैसा है और प्राइस के हिसाब से इसके फीचर्स न्याय करते हैं या नहीं। इन्हीं सवालों का जवाब आज हमने इस रिव्यू में जाना है।
डिजाइन

रिव्यू की शुरुआत डिजाइन से करते हैं। Asus Vivobook S 14 Flip ऑल-एल्यूमीनियम मेटल बॉडी वाला लैपटॉप है, जो देखने में आकर्षक है। डिवाइस की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और इसकी मोटाई सिर्फ 18.9 मिमी है, जो कि इस प्राइस रेंज के दूसरे लैपटॉप के मुकाबले काफी स्लिम कहा जाएगा। रही बात वजन की तो वह भी ज्यादा नहीं है। यह लैपटॉप सिर्फ 1.5 किलोग्राम का है। हालांकि 100-200 ग्राम और कम होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। ऊपर की ओर कवर को काफी क्लिन रखा गया है और आपको ज्यादा डिजाइन नहीं मिलेगा। ऐसे में काफी अच्छा एहसास करता है।
नीचे की ओर जब आते हैं, तो वहां प्लास्टिक है, लेकिन वह भी बॉडी के कलर के हिसाब से बनाया गया है। ऐसे में आपको समझने में थोड़ा समय लग जाएगा कि यह प्लास्टिक है या मेटल। नीचे में ही आपको एयर फ्लो के लिए विंडोज मिल जाएंगे। सबसे पहले बड़ा-सा एयरवेंट मिलेगा, जो कूल एयर खींचता है। वहीं थोड़ा आगे एग्जॉस्ट वेंट है जो हॉट एयर को बाहर कर लैपटॉप को ठंडा रखता है। इन दोनों के बीच में रबर पैड है जो थोड़ा छोटा कहा जा सकता है।
वहीं जैसा कि मैंने बताया कि यह एक कनवर्टिबल लैपटॉप है और इसे आप 360 डिग्री तक घूमा सकते हैं। इसके हिंज काफी अच्छे हैं। हालांकि थोड़े सख्त कहे जा सकते हैं, लेकिन मेरे में हिसाब से अच्छे हैं। आप जहां चाहें वहां इसे हिंज को रोक सकते हैं। थोड़ा हार्ड होने की वजह से इसे इसे जहां चाहें वहां रोक सकते हैं और यह आसानी से ऐडजस्ट रहता है। कुल मिलाकर कहें, तो डिजाइन आपको काफी प्रभावित करता है।
डिस्प्ले

Vivobook S 14 Flip में 14-इंच का FHD+ WUXGA IPS टचस्क्रीन पैनल है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85 परसेंट का है, जबकि पिक ब्राइटनेस 300 निट्स तक सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की बात करें, तो उपयोग के दौरान कोई समस्या नजर नहीं आती है। हालांकि इसे टैबलेट के रूप में उपयोग किया जा सकता है। ऐसे में आप आउटडोर में लेकर निकलेंगे ही तो उस दौरान 300 निट्स की ब्राइटनेस थोड़ी कम महसूस हो सकती है। परंतु 14 इंच की बड़ी स्क्रीन में कंटेंट देखने की बात हो या फिर डेली टास्क के लिहाज से यह 2-इन-1 कंवर्टिबल लैपटॉप के उपयोग कि तो यह एक बेहतर डिवाइस साबित होता है। इसके अलावा, इसमें ब्लू लाइट का लेवल कम है यानी लंबे समय तक कार्य करने पर भी आंखों पर कोई ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है।
रही बात टचस्क्रीन की कार्यक्षमता की तो अच्छी है और हमें कहीं लैग देखने को नहीं मिला। आप अंगुलियों से इसका अच्छे से उपयोग कर पाएंगे। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि बॉक्स के साथ आपको स्टाइलस भी मिलता है और इसे आप अपने लैपटॉप में एडजस्ट कर सकते हैं। स्टाइलस का एहसास बिल्कुल पेन की तरह है और यदि आप कुछ क्रिएट करना पसंद करते हैं, तो फिर आपके लिए काफी बेहतर है।
परफॉर्मेंस

लैपटॉप के परफॉर्मेंस की बात करें, तो आसुस का यह लैपटॉप इंटेल 13th जेन कोर आई 5 प्रोसेसर, 16GB रैम डीडीआर4 रैम , 512GB SSD और विंडोज 11 Home के साथ आता है। यह Intel Iris Xe Graphics से लैस है। लैपटॉप इस स्पेसिफिकेशन के साथ डेली टास्क को अच्छे से संभालने में सक्षम है। लंबे समय तक उपयोग के बाद भी हमें परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं दिखी। हल्के गेमिंग के दौरान भी आपको परेशानी नहीं होगी, लेकिन कहूंगा कि यह हैवी गेमिंग के लिए नहीं बना है।

इसमें टचस्क्रीन के साथ बैकलिट कीबोर्ड भी है यानी अंधेरे में भी लैपटॉप का उपयोग करने में परेशानी नहीं होगी। इसमें कीज के बीच पर्याप्त स्पेस है, जिससे टाइपिंग करना सहज हो जाता है। साथ ही, इसमें 129X73 मिमी टचपैड है, जो तेजी से रिस्पॉन्स करता है और उपयोग में आसान है। हालांकि इसमें आपको नंबर कीज नहीं मिलता है, क्योंकि कीबोर्ड पर उतनी जगह नहीं होती है। लैपटॉप में फुल एचडी कैमरा (3DNR) है, जो वीडियो कॉल और कॉन्फ्रेंस के लिए भी अच्छा है। कंपनी ने इसमें हर्मन/कार्डन स्पीकर का उपयोग किया है,लेकिन इसका परफॉर्मेंस थोड़ा और बेहतर हो सकता था।
बैटरी और कनेक्टिविटी
लैपटॉप में 50WHrs की बैटरी दी है, जो डेली टास्क के दौरान 5 से 8 घंटे आराम से चल सकता है। इसमें कंपनी ने 45 वॉट चार्जर दिया है और इसकी चार्जिंग स्पीड भी अच्छी है। डिवाइस दो घंटे में 0 से 80% तक आसानी से चार्ज हो सकता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस वाईफाई 6ई और ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है। इंटरनेट कनेक्टिविटी की गति अच्छी है और ब्लूटूथ के जरिए डिवाइस को तेजी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें एक USB 2.0, एक USB 3.0, एक USB Type-C पोर्ट है। लैपटॉप वेबकैम शटर के साथ आता है। इसे टॉप बेजेल पर रखा गया है। अच्छी बात है कि यह स्क्रीन को डिस्टर्ब नहीं करता है। लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा पावर बटन के साथ है। यह उपयोग करने में आसान है। लैपटॉप को फेस रिकॉग्निशन और फिंगरप्रिंट सेंसर के माध्यम से अनलॉक करने में परेशानी नहीं होगी। निचले पैनल के दोनों छोर पर स्टीरियो स्पीकर लगे हैं।
निर्णय
आसुस वीवोबुक 14 एस फ्लिप अच्छे स्पेसिफिकेशन, शानदार बिल्ड क्वालिटी और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आता है। हालांकि स्पीकर और ब्राइटनेस थोड़ी और बेहतर हो सकती थी और थोड़ा वजन कम भी होता तो अच्छा कहा जाता। बावजूद इसके लैपटॉप का स्टाइल आपको काफी इम्प्रेस करेगा और इस प्राइस ब्रैकेट में बहुत कम ही कनवर्टिबल लैपटॉप उपलब्ध हैं। इसलिए यही कहा जा सकता है कि आप इसे खरीद सकते हैं।


















