
रिलायंस जियो सिर्फ मोबाइल यूज़र्स के लिए ही नहीं, बल्कि ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए भी कई दमदार प्लान्स पेश करता है। अगर आप JioFiber यूज़र हैं या फिर जल्द ही Jio की फाइबर सर्विस से जुड़ने का सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। जियो के पास प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही सेगमेंट्स में एक से बढ़कर एक प्लान्स मौजूद हैं, जिनमें हाई-स्पीड इंटरनेट, OTT सब्सक्रिप्शन और वॉयस कॉलिंग जैसे कई शानदार फायदे मिलते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको JioFiber के सभी प्रमुख प्रीपेड और पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान्स की कीमत, स्पीड और मिलने वाले बेनिफिट्स की पूरी लिस्ट एक ही जगह देने जा रहे हैं-ताकि आपको अपने लिए सबसे बेहतर प्लान चुनने में कोई परेशानी न हो।
JioFiber Postpaid Plan List
| प्राइस | बेनिफिट्स | इंटरनेट स्पीड |
| 399 रुपये | अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल | 30 Mbps |
| 599 रुपये | अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 800+ TV चैनल्स, 12 ओटीटी | 30 Mbps |
| 888 रुपये | अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 800+ TV चैनल्स, 15 ओटीटी | 30 Mbps |
| 699 रुपये | अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल | 100 Mbps |
| 899 रुपये | अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 800+ TV चैनल्स, 12 ओटीटी | 100 Mbps |
| 1199 रुपये | अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 800+ TV चैनल्स, 15 ओटीटी | 100 Mbps |
| 999 रुपये | अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 800+ TV चैनल्स, 13 ओटीटी | 150 Mbps |
| 1,499 रुपये | अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 800+ TV चैनल्स, 15 ओटीटी | 300 Mbps |
| 2,499 रुपये | अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 800+ TV चैनल्स, 15 ओटीटी | 500 Mbps |
| 3,999 रुपये | अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 800+ TV चैनल्स, 15 ओटीटी | 1 Gbps |
| 8,4999 रुपये | 6600 Data GB डाटा, वॉयस कॉल, 800+ TV चैनल्स, 15 ओटीटी | 1 Gbps |
- 399 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: जियोफाइबर का यह सबसे बेसिक पोस्टपेड प्लान है, जिसमें फ्री वॉयस के साथ अनलिमिटेड डाटा 30 Mbps की स्पीड में मिलता है। साथ ही नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है। प्लान की वैधता एक बिलिंग साइकिल है।
- 599 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: इस प्लान के साथ ग्राहकों को 30 Mpbs स्पीड में इंटरनेट, वॉयल कॉलिंग, 400+ टीवी चैनल्स के साथ नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है। इसके अलावा प्लान में Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5 और Voot Select (Via JioCinema) के साथ कुल 12 ओटीटी का लाभ मिलता है।
- 888 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: इस प्लान के साथ ग्राहकों को 30 Mpbs स्पीड में इंटरनेट, वॉयल कॉलिंग, 400+ टीवी चैनल्स के साथ नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है। इसके अलावा प्लान में Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5 और Voot Select (Via JioCinema) के साथ कुल 15 ओटीटी का लाभ मिलता है।
- 699 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: इसमें फ्री वॉयस के साथ अनलिमिटेड डाटा 100 Mbps की स्पीड में मिलता है। साथ ही नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 3/6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है। प्लान की वैधता एक बिलिंग साइकिल है।
- 899 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: प्लान में ग्राहकों को फ्री कॉल, 100 Mpbs अनलिमिटेड इंटरनेट, Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5 और Voot Select (Via JioCinema) के साथ कुल 12 ओटीटी का लाभ मिलता है। वहीं, नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 3/6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है।
- 999 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: इसमें यूजर्स को फ्री कॉल, 150 Mpbs अनलिमिटेड इंटरनेट, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv और ZEE5 के साथ कुल 13 ओटीटी का लाभ मिलता है। वहीं, नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 3/6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है।
- 1,499 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: प्लान में फ्री कॉल, 300 Mpbs अनलिमिटेड इंटरनेट, Netflix (Basic), Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Sony Liv साथ कुल 15 ओटीटी का लाभ मिलता है। वहीं, नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 3/6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है।
- 2,499 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: इसमें 500 Mpbs अनलिमिटेड इंटरनेट, फ्री वॉयल कॉल, Netflix (स्टैंडर्ड), Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Sony Liv साथ कुल 15 ओटीटी का लाभ मिलता है। वहीं, नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 3/6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है।
- 3,999 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: इसमें 1 जीबीपीएस तक की स्पीड से डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी डाटा अनलिमिटेड है। लेकिन हाइ-स्पीड में 2,500 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें Netflix (Premium), Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Sony Liv साथ कुल 15 ओटीटी का लाभ मिलता है। वहीं, नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 3/6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है।
- 8,499 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: जियो फाइबर का यह टाइटेनियम प्लान है, जिसमें भी 1 जीबीपीएस तक की स्पीड से डाटा मिलता है। इसके अइलावा यूज़र्स कुल 5,000 जीबी डेटा इस्तेमाल कर पाते हैं। इसमें Netflix (Premium), Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Sony Liv साथ कुल 15 ओटीटी का लाभ मिलता है। वहीं, नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 3/6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है।
JioFiber Postpaid ISD Plan List
- 501 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ Rs 424.58 का ISD टॉकटाइम मिलता है।
- 502 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैधता के साथ 1500 Min तक का ISD टॉकटाइम मिलता है।
JioFiber Postpaid Data Sachet Plan List
- 555 रुपये (जीएसटी से अलग) प्लान में 1000जीबी डाटा और बिल साइकिल तक वैधता मिलती है।
- 1555 रुपये (जीएसटी से अलग) प्लान में 3000जीबी डाटा और बिल साइकिल तक वैधता मिलती है।
JioFiber Postpaid Back-Up Plan List
- 5 महीने बिल साइकिल वाले इस प्लान की कीमत 398 रुपये है। प्लान में 800+ टीवी चैनल, 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और अनिलिमटेड डाटा के साथ फ्री वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है।
JioFiber Prepaid Plan List
| प्राइस | बेनिफिट्स | इंटरनेट स्पीड |
| 399 रुपये | अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल | 30 Mbps |
| 699 रुपये | अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल | 100 Mpbs |
| 999 रुपये | अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 13 ओटीटी ऐप्स | 150 Mpbs |
| 1,499 रुपये | अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 15 ओटीटी ऐप्स | 300 Mpbs |
| 2,499 रुपये | अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 15 ओटीटी ऐप्स | 500 Mpbs |
| 3,999 रुपये | अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 15 ओटीटी ऐप्स | 1 Gbps |
| 8,499 रुपये | अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 15 ओटीटी ऐप्स | 1 Gbps |
- 399 रुपये का जियो फाइबर प्रीपडे प्लान: जियोफाइबर प्रीपेड प्लान 399 रुपये से शुरू होता है। इसमें 30 Mbps की स्पीड मिलती है, और आपको इसमें अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा मिलता है। इसमें वॉइस कॉलिंग भी मुफ्त दी जा रही है।
- 699 रुपये का जियो फाइबर प्रीपडे प्लान: 399 रुपये के बाद कंपनी 699 रुपये का प्लान ऑफर करती है। इसमें ग्राहकों को 100 Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर किया जाता है। इसके साथ ही JioFiber अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ साथ Jio TV, Jio Movie की मुफ्त में एक्सेस भी देता है।
- 999 रुपये का जियो फाइबर प्रीपडे प्लान: यह कंपनी का सबसे पॉपुलर प्लान के तौर पर देखा जाता है। इसमें अनलिमिटेड डाटा, कॉलिंग का फायदा मिलता है। खास बात ये है कि इसमें Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Voot Select (Via JioCinema) और Sony Liv के साथ 13 ओटीटी एप्स का लाभ मिलता है।
- 1,499 रुपये का जियो फाइबर प्रीपेड प्लान: प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट और फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही प्लान में Netflix (Basic), Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Voot Select (Via JioCinema) के साथ 15 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- 2,499 रुपये का जियो फाइबर प्रीपेड प्लान: जियोफाइबर के 2,499 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 500Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा और फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें भी OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसमें नेटफ्लिक्स (स्टैंडर्ड) प्राइ वीडियो, डिज़्नी+ Hotstar, जी5, वूट, सोनीLiv जैसे ऐप्स शामिल हैं।
- 3,499 रुपये का जियो फाइबर प्रीपेड प्लान: यह 1जीबीपीएस इंटरनेट स्पीड के साथ आने वाला जियो फाइबर का सबसे सस्ता प्लान है, जिसमें ओटीटी एप्स के साथ ही अनलिमिटेड इंटरनेट का फायदा मिलता है। यूजर्स को प्लान में Netflix (Standard), Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Voot Select (Via JioCinema) समेत 15 ओटीटी ऐप्स का लाभ मिलेगा।
- 8,499 रुपये का जियो फाइबर प्रीपेड प्लान: इसमे भी ग्राहकों को 1जीबीपीएस की स्पीड मिलती है। लेकिन, ग्राहकों को 6600 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है जैसा की बाकी के रिचार्ज में मिलता है। इसकी वैद्यता 30 दिन की होती है। यूजर्स को प्लान में Netflix (प्रीमियम), Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Voot Select (Via JioCinema) समेत 15 ओटीटी ऐप्स का लाभ मिलेगा।
JioFiber Prepaid ISD Plan List
- 501 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ Rs 424.58 का ISD टॉकटाइम मिलता है।
- 502 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैधता के साथ 1500 Min तक का ISD टॉकटाइम मिलता है।
JioFiber Prepaid Top-up Plan List
- 10 रुपये वाले प्लान में 7.47 रुपये का टॉकटाइम और अनलिमिटेड वैधता का लाभ मिलेगा।
- 20 रुपये वाले प्लान में 14.95 रुपये का टॉकटाइम और अनलिमिटेड वैधता का लाभ मिलेगा।
- 50 रुपये वाले प्लान में 39.37 रुपये का टॉकटाइम और अनलिमिटेड वैधता का लाभ मिलेगा।
- 100 रुपये वाले प्लान में 81.75 रुपये का टॉकटाइम और अनलिमिटेड वैधता का लाभ मिलेगा।
- 500 रुपये वाले प्लान में 420.73 रुपये का टॉकटाइम और अनलिमिटेड वैधता का लाभ मिलेगा।
- 1000 रुपये वाले प्लान में 844.46 रुपये का टॉकटाइम और अनलिमिटेड वैधता का लाभ मिलेगा।
बता दें कि सभी प्रीपेड प्लान्स की वैधता 30 दिनों की है। वहीं, पोस्टपेड प्लान की वैधता बिलिंग साइकिल एक माह की है।
Note:
- ऊपर बताए गए सभी प्लान्स में जीएसटी अलग से देना होगा।
- ग्राहकों को MyJio के माध्यम से एक बार अमेज़न प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे एप्स का सब्सक्रिप्शन सक्रिय करना होगा
- सभी प्लान में सिमेट्रिक अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलती है।
सवाल-जवाब (FAQs)
जिओ फाइबर लगवाने में कितना खर्चा आता है?
जियो फाइबर का सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये का प्रीपेड यूजर्स के लिए है, जिसमें अलग से जीएसटी देने पड़ती है। वहीं, कंपनी कई मौके पर इंस्टॉलेशन चार्ज माफ कर देती है। अगर ऐसे में अलग इंस्टॉलैशन चार्ज माफ नहीं किया तो यह आपको 500 रुपये तक देने पड़ सकते हैं।
जिओ फाइबर की रेंज कितनी होती है?
जिओ फाइबर 5 GHz की बात करें तो घर के अंदर wifi की रेंज 10 से 20 मीटर होती है।
क्या जियो एयर फाइबर पर कॉलिंग फ्री है?
जी हां वॉयस कॉल पूरी तरह से फ्री है, वॉयस कॉल करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वॉयस या डाटा के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
जियो फाइबर पर एक साथ कितने डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं?
जियो फाइबर प्लान के साथ दिए गए राउटर से आप एक समय में एक साथ 128 डिवाइसेज को कनेक्ट कर सकते हैं।
जियो फाइबर के साथ क्या टीवी चैनल फ्री मिलते हैं?
जियो फाइबर प्लान के साथ कुछ ओटीटी सर्विस फ्री मिलते हैं। ओटीटी सर्विस टीवी चैनल से अलग होती है।
जिओ फाइबर पर कितने टीवी चल सकते हैं?
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के जियो टीवी प्लस (Jio TV+) टू इन वन ऑफर के तहत ग्राहक अब दो टीवी एक साथ देख सकते हैं।









