
आईक्यूओओ आने वाले कुछ महीनों में अपनी नियो सीरीज का विस्तार कर सकता है। इसमें iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro जैसे दो स्मार्टफोन की एंट्री हो सकती है। बताया जा रहा है कि यह मोबाइल्स मिड बजट सेगमेंट में बाजार में आ सकते हैं। बता दें कि इनके पेश होने की खबर इसलिए भी तेज हो रही है क्योंकि इन्हें IMEI डाटाबेस वेबसाइट पर देखा गया है। साथ ही लॉन्च टाइमलाइन को लेकर भी जानकारी सामने आई है। आइए, आगे फोंस के बारे में पूरी डिटेल जानते हैं।
iQOO Neo 9 सीरीज लिस्टिंग
- IMEI डाटाबेस वेबसाइट पर iQOO Neo 9 को V2338A और Neo 9 Pro को V2339A मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
- लिस्टिंग में फोन के मार्केटिंग नेम iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro बताए गए हैं।
- इसके अलावा इस वेबसाइट पर कोई अन्य स्पेसिफिकेशंस नहीं है, लेकिन फोंस का यहां आना इनके जल्द लॉन्च होने का इशारा है।
iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)
iQOO Neo 9 सीरीज की लॉन्च तारीख को लेकर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकती है। यह भी कहा गया है कि iQOO Neo 9 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और Neo 9 Pro में डीमेंसिटी 9300 चिपसेट मिल सकता है।
iQOO Neo 8 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
iQOO Neo 9 सीरीज फोन को Neo 8 लाइनअप के सक्सेसर के रूप में एंट्री मिल सकती है इसलिए आगे आप इसके स्पेसिफिकेशंस देख सकते हैं।
- डिस्प्ले: iQOO Neo 8 सीरीज फोंस में 6.78-इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट, 92.9 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 2800×1260 का रिजॉल्यूशन मिल जाता है।
- प्रोसेसर: सीरीज का iQOO Neo 8 Pro डीमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर और iQOO Neo 8 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 से लैस है।
- स्टोरेज: यह फोंस 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज प्रदान करते हैं।
- कैमरा: iQOO Neo 8 में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP बोकेह लेंस लगा है। जबकि iQOO Neo 8 Pro में 50MP Sony IMX866V प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। वहीं, दोनों में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा है।
- बैटरी: बैटरी के मामले में iQOO Neo 8 सीरीज़ में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी दी गई है।
- कनेक्टिविटी: यह मोबाइल्स 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी के साथ आते हैं।
- ओएस: iQOO Neo 8 सीरीज एंड्रॉइड 13 आधारित ओरिजिन ओएस 3.0 पर चलती है।