जुलाई में हो सकता है Samsung Unpacked इवेंट, Galaxy Z Fold 6, Z Flip 6 के साथ आ सकते हैं ये डिवाइस

Join Us icon
Highlights

  • गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट जुलाई में हो सकता है। 
  • इसमें Galaxy Ring भी पेश हो सकती है।
  • गैलेक्सी टैब S10 श्रृंखला की एंट्री भी की जा सकती है। 

मोबाइल निर्माता सैमसंग आने वाले जुलाई के महीने में नया गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित कर सकता है। इसमें ब्रांड के कई धांसू डिवाइस लॉन्च हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि खास तौर पर Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 जैसे मोबाइल्स के साथ अन्य प्रोडक्ट्स आ सकते हैं। आइए, आगे ताजा लीक में बताई गई डिटेल को विस्तार से जानते हैं।

Samsung Unpacked इवेंट और संभावित डिवाइस लिस्ट (लीक)

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिपस्टर एंथनी ने शेयर किया है कि सैमसंग जुलाई में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने की तैयारी कर रहा है।
  • आप पोस्ट में देख सकते हैं कि आगामी गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च होने वाले सैमसंग प्रोडक्ट्स की लिस्ट भी शेयर की गई है।
  • बताया गया है कि इवेंट के दौरान Galaxy Ring, Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6, Galaxy Buds3 और Galaxy Watch 7 सीरीज पेश की जा सकती है।
  • यही नहीं ब्रांड संभावित तौर पर गैलेक्सी टैब S10 श्रृंखला और गैलेक्सी एक्सआर हेडसेट भी रिलीज कर सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 के स्पसिफिकेशंस (संभावित)

Galaxy Z Fold 6 डिस्प्ले: Samsung Galaxy Z Fold 6 में बड़ा डिस्प्ले पैनल कवर और प्राइमरी साइड पर दिया जा सकता है। उम्मीद है कि बड़ा आउटर डिस्प्ले मुड़े हुए Z फोल्ड 6 का आस्पेक्ट रेश्यो एक नियमित फोन की तरह रख सकता है।

Galaxy Z Flip 6 डिस्प्ले: Samsung Galaxy Z Flip 6 भी बड़ा कवर और इनर डिस्प्ले मिलने की बात सामने आई है। लीक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि Z Flip 6 कवर स्क्रीन 3.6 इंच तक स्ट्रेच होने वाली दी जा सकती है।

कैमरा: Samsung Galaxy Z Fold 6 मोबाइल में गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के समान कैमरा दिया जा सकता है। यानी कि इसमें 1/1.3-इंच आकार, f/1.7-अपर्चर, AF और OIS के सपोर्ट वाला 200MP प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। अगर Z Flip 6 की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस मौजूद हो सकता है।

ओएस: दोनों नए फोल्डेबल स्मार्टफोंस एआई फीचर्स के साथ एंड्रॉइड 14-आधारित वन यूआई पर आधारित रखे जा सकते हैं।


Samsung Galaxy Z Fold5 Price
Rs. 87,919
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here