रेंडर्स में सामने आया Samsung Galaxy Z Fold 6 का धांसू लुक, जानें कब हो सकता है लॉन्च

Join Us icon
Highlights

  • Samsung Galaxy Z Fold 6 जुलाई में पेश हो सकता है।
  • इसमें 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज दिया जा सकता है।
  • यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है।

सैमसंग का ‘अनपैक्ड’ इवेंट पिछले साल की तरह जुलाई में आयोजित होने की उम्मीद है। इसके लेकर बीते दिन ही एक रिपोर्ट सामने आई थी। कहा गया था कि ब्रांड Samsung Galaxy Z Fold 6, जेड फ्लिप 6, गैलेक्सी रिंग, गैलेक्सी टैब एस10 सीरीज और गैलेक्सी एक्सआर हेडसेट जैसे डिवाइस लॉन्च कर सकता है। वहीं, अब ताजा लीक में गैलेक्सी जेड फोल्ड के CAD आधारित 5K रेंडर और 360-डिग्री वीडियो ऑनलीक्स और स्मार्टप्रिक्स ने शेयर किए हैं। आइए, आगे देखते हैं नए मुड़ने वाले फोन का लुक कैसे हो सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 रेंडर्स (लीक)

  • लीक के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में फ्लैट एज होंगे। यह फोल्डेबल फोन ग्रे कलर में सामने आया है। जिसे फैंटम ब्लैक मार्केटिंग नेम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
  • पोर्ट प्लेसमेंट पहले के मॉडल के समान है यानी शीर्ष पर तीन माइक्रोफोन और स्पीकर वेंट है, जबकि नीचे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, अन्य माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल मौजद है।
  • फिंगरप्रिंट सेंसर वाला पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर राइट साइड पर दिया गया है। जबकि सिम कार्ड स्लॉट लेफ्ट साइड पर है।
  • फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्लैश भी नजर आता है। इसका प्लेसमेंट और डिजाइन भी एक जैसा है।
  • लीक में बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में लगभग 7.6 इंच की स्क्रीन है, जिसे खोलने पर डायमेंशन 153.5 x 132.5 x 6.1 मिमी है। जबकि सामने की तरफ लगभग 6.2 इंच का कवर डिस्प्ले है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Samsung Galaxy Z Fold 6 में 6.2-इंच का कवर डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास आर्मर, 2,600nits की अधिकतम ब्राइटनेस दी जा सकती है। साथ ही फोन 7.6-इंच इनर डायनामिक AMOLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है।
  • प्रोसेसर: सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में ब्रांड क्वालकॉम का अब तक का सबसे तगड़ा स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगा सकता है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस 12GB या 16GB रैम और 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज वाला हो सकता है।
  • कैमरा: मोबाइल में जेड फोल्ड 5 के समान कैमरा मिलने की उम्मीद है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का सेकेंडरी लेंस और 10MP का अन्य सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 10MP + 4MP का डुअल कैमरा हो सकता है।
  • बैटरी: इस नए फोल्ड स्मार्टफोन में पहले के मॉडल की तरह बैटरी और 25W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
  • ओएस: सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 लेटेस्ट एंड्राइड 14 आधारित One UI 6.1.1 पर बेस्ड रखा जा सकता है।


Samsung Galaxy Z Fold5 Price
Rs. 87,919
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here