HMD नए अवतार में लाएगा अपना आइकॉनिक Feature Phone, देखें टीजर

Join Us icon
Highlights

  • एचएमडी ग्लोबल नया Feature Phone पेश करेगा।
  • यह मोबाइस मई के महीने में लॉन्च किया जाएगा।
  • यह पूर्व में बेहद लोकप्रिय रहा 3310 होने की उम्मीद है।

फीचर फोन के बाजार में एक बार फिर एक नया मोड़ आ सकता है। दरअसल एचएमडी ग्लोबल कंपनी एक नया Feature Phone लाने का ऐलान कर चुकी है। खास बात यह है कि यह पूर्व में बेहद लोकप्रिय रहे कीपैड फोन का नया अवतार हो सकता है। ब्रांड ने इसे लेकर एक नया टीजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कंपनी वेबसाइट पर शेयर किया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि इस मोबाइल को किस नाम से लाया जा सकता है और इसे कब लॉन्च मिल सकता है।

HMD आइकॉनिक Feature Phone करेगा नई वापसी

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर HMD द्वारा एक नया टीजर शेयर किया गया है। यह कंपनी की वर्षगांठ पर सामने आया है।

  • आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं की ब्रांड ने आइकॉनिक फीचर फोन को लेने की बात कही है। हालांकि टीजर इमेज में फोन की पूरी झलक नहीं दिखाई गई है, लेकिन लग रहा है कि यह पूर्व में बेहद लोकप्रिय रहा 3310 हो सकता है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो टीजर में एक येलो कलर साफ नजर आ रहा है। वहीं, देखना होगा की लॉन्च के वक्त और कितने कलर सामने आते हैं।
  • Hmd के ग्लोबल सोशल मीडिया हैंडल पर फोन को मई के महीने में लाने की बात कही गई है। जबकि इंडियन हैंडल पर डिवाइस कब आएगा यह जानकारी नहीं है।
  • उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले कुछ दिनों में जल्द ही नए फीचर फोन की अन्य डिटेल भी सामने आ सकती है।

आखिर में बताते चलें कि, HMD ने पिछले महीने 28 फरवरी के दिन अपने नए स्मार्टफोन को भी टीज किया गया था। खास बात यह थी कि यह ब्रांड का खुद से रिपेयर होने वाला फोन बताया गया था। कंपनी ने ऐलान किया था कि मोबाइल आने वाले जुलाई के महीने में एंट्री लेगा। वहीं, अब देखना होगा कि नए फीचर फोन और स्मार्टफोन के नाम का खुलासा कब किया जाता है।



Best Competitors

See All Competitors

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here