Redmi 13 5G फोन इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें इस सस्ते स्मार्टफोन का प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

Redmi 13 5G फोन इंडिया में लॉन्च हो गया है। 108MP Camera, 8GB RAM और 5030mAh Battery की ताकत से लैस इस फोन ने लो बजट सेग्मेंट में एंट्री ली है तथा रेडमी 13 5जी की कीमत सिर्फ 13999 रुपये से शुरू होती है। आगे आप Redmi 13 5G प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

Redmi 13 5G प्राइस और ऑफर्स

  • 6GB RAM + 128GB Memory – 13,999 रुपये
  • 8GB RAM + 128GB Memory – 15,499 रुपये

रेडमी 13 5जी फोन 6जीबी रैम और 8जीबी रैम पर इंडिया में लॉन्च हुआ है। मोबाइल के 6जीबी मॉडल का रेट 13,999 रुपये है तथा 8जीबी वाला Redmi 13 5G 15,499 रुपये है। फोन की सेल 12 जुलाई से शुरू होगी तथा इसे कंपनी वेबसाइट और अमेजन सहित रिटेल स्टोर्स पर से खरीदा जा सकेगा। शुरुआती सेल में कंपनी फोन पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट देगी जिसके बाद रेडमी 13 5जी इफेक्टिव प्राइस क्रमश: 12,999 रुपये और 14,499 रुपये पड़ेगा।

Xiaomi Redmi 13 5G Price
Rs. 11,179
Go To Store
See All Prices

Redmi 13 5G का डिजाइन

  • रेडमी 13 5जी फोन Crystal Glass Design पर बनाया गया है जिसके फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स पर ग्लास लेयर चढ़ी है।
  • कंपनी का कहना है कि यह सेग्मेंट का इकलौता 5जी स्मार्टफोन है जो Dual Side Glass सपोर्ट करता है।
  • फोन के फ्लैट ​रियर पैनल पर दो कैमरा सेंसर व एक फ्लैश लाइट वाला सेटअप लगा है।
  • राइट फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मौजूद है।
  • उपरी फ्रेम पर 3.5एमएम जैक तथा नीचले फ्रेम पर यूएसबी पोर्ट मौजूद है।
  • रेडमी 13 5जी Hawaiian Blue, Black Diamond और stylish Orchid Pink कलर में खरीदा जा सकेगा।

Redmi 13 5G की स्पेसिफिकेशन्स

शानदार डिस्प्ले

Redmi 13 5G में फ्लैट पैनल वाली पंच-होल स्क्रीन दी गई है। यह मोबाइल 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.79 इंच की FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। कंपनी ने इसे Wet Finger Touch Display का नाम दिया है जिसे गीले हाथों से भी चलाया जा सकता है। वहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।

पावरफुल परफॉर्मेंस

रेडमी 13 5जी फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो HyperOS के साथ मिलकर करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.95GHz से लेकर 2.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 613 जीपीयू मौजूद है।

कमाल का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रेडमी 13 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 108MP Samsung ISOCELL HM6 मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/1.75 अपर्चर पर काम करता है। वहीं रियर कैमरा सेटअप में 2MP macro लेंस भी शामिल है। Redmi 13 5G 13MP Selfie camera सपोर्ट करता है जो एफ/2.45 अपर्चर पर काम करता है।

तगड़ी बैटरी

Redmi 13 5G फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5030mAh बैटरी दी गई है। फुल चार्ज के बाद नॉर्मल यूज में यह बैटरी तकरीबन 2 सप्ताह से ज्यादा का स्टैंडबाय टाईम देने की क्षमता रखती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए नए रेडमी 5जी फोन को 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी की मानें तो यह 30 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज कर सकती है।

Redmi 13 5G के फीचर्स

  • यह रेडमी फोन 7 5G Bands सपोर्ट करता है।
  • रेडमी 13 5जी में IR blaster भी दिया गया है।
  • फोन ठंडा रखने के लिए इसमें Graphite Sheets Cooling सिस्टम मौजूद है।
  • सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन के साइड फ्रेम पर फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया गया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए रेडमी 13 5जी Bluetooth 5 और 5GHz Wi-Fi सपोर्ट करता है।
  • मनोरंजन के लिए Redmi 13 5G फोन में सिंगल स्पीकर तथा 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है।

Redmi 13 5G के कंपटीशन

रेडमी 13 5जी फोन की प्राइस रेंज को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बजट में पहले से ही मार्केट में मौजूद Vivo T3 Lite और realme NARZO 70x रेडमी के लिए चुनौती बन सकते हैं। वहीं 15 जुलाई को लॉन्च होने वाला iQOO Z9 Lite भी Redmi 13 5G फोन को टक्कर दे सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here