शाओमी रेडमी 5 प्लस

Join Us icon

शाओमी रेडमी 5 प्लस प्राइस इन इंडिया
शाओमी रेडमी 5 प्लस प्राइस इन इंडिया, 3जीबी रैम 32जीबी मैमोरी: 9,499 रुपये अनुमानित
शाओमी रेडमी 5 प्लस प्राइस इन इंडिया, 4जीबी रैम 64जीबी मैमोरी: 11,499 रुपये अनुमानित

शाओमी ने अपने रेडमी सीरीज के फोन में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में बदलाव किए हैं। कंपनी ने हाल में हाल में रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस को लॉन्च किया है। हालांकि ये फोन फिलहाल चीन में उपलब्ध हैं लेकिन भारत में भी इनका बेसब्री से इंतजार है। आशा है कि नए साल के शुरुआत में ही कंपनी द्वारा इन फोंस को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। शाओमी रेडमी 5 जहां छोटी स्क्रीन वाला फोन हैं वहीं प्लस नाम से ही आप समझ सकते हैं कि इसमें बड़ी स्क्रीन होगी। तो आपको बता दूं कि फोन में सिर्फ स्क्रीन ही बड़ी नहीं है बल्कि प्रोसेसर और रैम में भी बदलाव किया है। भारत में शाओमी रेडमी 5 पल्स की शुरुआती कीमत 9,499 रुपये हो सकती है। आगे हमने इस फोन के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी विस्तार से दी है। रेडमी 5 के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

डिजाइन
शाओमी रेडमी 5 प्लस को मैटल यूनिबॉडी डिजाइन में पेश किया गया है। फोन का फ्रंट और बैक दोनों पैनल थोड़े कर्व्ड हैं। शाओमी के अन्य फोन की तरह इसमें भी आपको पिछले पैनल में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। हालांकि फोन की स्क्रीन काफी बड़ी है लेकिन इनफिनिटी डिसप्ले की वजह से ज्यादा बड़ा लगेगा नहीं। फोन की लंबाई 158.5 एमएम ही है। होम स्क्रीन पर कोई भी बटन नहीं है साइड पैनल में आपको हार्डवेयर कीज़ देखने को मिलेंगे। रेडमी 5 प्लस का डिजाइन आपको पसंद आएगा।

डिसप्ले
रेडमी 5 प्लस को कंपनी ने 5.99-इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी+ (1080 x 2160 पिक्सल) है। शाओमी ने इसे नए डिसप्ले ट्रेंड 18:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है। वहीं फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया गया है जो इसे मजबूती प्रदान करते हैं। कंपनी ने इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है लेकिन बताया नहीं है कि संस्करण कौन सा है।

हार्डवेयर
शाओमी रेडमी 5 प्लस को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर पेश किया गया है और इस फोन में आपको 64बिट्सवाला 2.0गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए53 आॅक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन 3जीबी और 4जीबी रैम मैमोरी के साथ उपलब्ध हैं। वहीं मैमोरी आॅप्शन में आपको 32जीबी और 64 का आॅप्शन मिलेगा। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 128जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

सॉफ्टवेयर
शाओमी ने हाल में मीयूआई9 को रिलीज किया था और यह फोन इसी पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट कार्य करता है। हालांकि ओरियो लॉन्च हुए काफी समय हो गया है। ऐसे में यदि एंडरॉयड 8.0 ओरियो होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता।

कैमरा
शाओमी रेडमी 5 प्लस में आपको 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। बेहतर फोटोग्राफी के लिए 1.25 माइक्रोन पिक्सल का उपयोग किया गया है वहीं फोन में कंपनी ने एफ/2.2 अपर्चर का उपयोग किया है। सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कंपनी ने सेल्फी के लिए ब्यूटी मोड 3.0 से लैस किया है। दोनों कैमरे के साथ आपको फ्लैश मिलेगा।

कनेक्टिविटी
इस फोन में आपको दोहरा सिम सपोर्ट है। दोनों सिम के साथ आप 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही वाईफाई और ब्लूटूथ मिलेगा। कंपनी के अन्य फोन की तरह शाओमी रेडमी 5 प्लस में भी आईआर ब्लास्टर दिया गया है। जिससे कि इसे यूनिवर्सल रिमोट के रूप में उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेसर दिया गया है। फोन के बैक पैनल में आप फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

शाओमी रेडमी 5 प्लस के सारे स्पेसिफिकेशन

मॉडलशाओमी रेडमी 5 प्लस
डिसप्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)5.99 इंच (15.21 सेंटीमीटर)
रेजल्यूशनफुल एचडी+ (1080 x 2160 पिक्सल), बेज़ल लेस 18:9 आसपेक्ट रेशियो
प्रोटेक्शनकोर्निंग गोरिल्ला ग्लास
स्क्रीन टाइपआईपीएस एलसीडी
टचस्क्रीनहां
हार्डवेयर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625
प्रोसेसर2.0गीगाहट्र्ज  कोर्टेक्स ए53 ऑक्टाकोर
ग्राफिक्स प्रोसेसरएड्रीनो 506
मैमोरी
रैम3जीबी/4जीबी
इंटरनल मैमेरी32जीबी/64जीबी
एक्सपेंडेबल मैमोरी128जीबी माइक्रोएसडी
कैमरा
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल
रियर फ्लैशहां
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
फ्रंट फ्लैशहां
वीडियो रिकॉर्डिंग1,080 पिक्सल @ 30 फ्रेम
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंडरॉयड वी7.1 (नुगट)
यूआईमीयूआई 9
पावर बैकअप
बैटरी क्षमता4,000 एमएएच
रीमूवेबल बैटरीनहीं
बैटरी टाइपलिथियम आॅयन
डाटा कनेक्टिविटी
सिम साइजसिम1-नैनो, सिम2-नैनो
सिम 1 नेटवर्क सपोर्ट
4जी/वोएलटीईहां/ हां
3जीहां
2जीहां
सिम 2 नेटवर्क सपोर्ट
4जी/वोएलटीईहां/ हां
3जीहां
2जीहां
वाई-फाईहां
जीपीएसहां
ब्लूटूथहां
एनएफसीनहीं
यूएसबी ओटीजीहां
जायरोस्कोपहां
सेंसर
फिंगरप्रिंट सेंसरहां
इंफ्रारेडहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहां
एक्सेलेरोमीटरहां
एंबियंट लाइट सेंसरहां
म्यूजिक
म्यूजिक प्लेयरहां
हेडफोनहां, 3.5एमएम ऑडियो जैक
एफएमहां
डायमेंशन158.5 X 75.5 X 8.1एमएम
वज़न180ग्राम
कलरगोल्ड, ग्रे, रोज़ गोल्ड

No posts to display