
iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max की सेल 20 सितंबर से इंडिया में शुरू हो गई है। कुछ लोगों को जहां नए आईफोन 16 का इंतजार था तो कुछ इस बाट में थे कि कब पुराने आईफोन मॉडल्स के प्राइस कम होंगे और उनपर ऑफर्स आएंगे। वो दिन आज आ गया है। iPhone 15 Pro 33,000 रुपये सस्ता बिक रहा है। यह आईफोन कम प्राइस पर कैसे और कहां पर मिलेगा, यह जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
iPhone 15 Pro पर ऑफर
आईफोन 15 प्रो 1 लाख 34 हजार 900 रुपये में लॉन्च हुआ था। लेकिन आज आईफोन 16 सीरीज की सेल शुरू होते इस पर ऑफर्स की बारिश कर दी गई है। फोन का रेट सीधे 25 हजार रुपये घटा दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं कुछ शॉपिंग साइट्स पर 25,000 प्राइस ड्रॉप के साथ ही 8 हजार रुपये से भी ज्यादा का बैंक डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद iPhone 15 Pro का नया प्राइस 1,01,650 के करीब पड़ रहा है।
iPhone 15 Pro का प्राइस
| लॉन्च प्राइस | ₹1,34,900 |
| एप्पल इमेजिन स्टोर | ₹1,29,800 |
| अमेजन | ₹1,24,200 |
| क्रोमा | ₹1,09,900 |
| रिलायंस डिजिटल | ₹1,09,900 |
| फ्लिपकार्ट | ₹1,09,900 |
ऊपर लगी टेबल में आप देख सकते हैं कि कौन सी ई-कॉमर्स साइट आईफोन 15 प्रो को किस दाम पर बेच रही है। Croma, Reliance Digital और Flipkart पर यह एप्पल मोबाइल सबसे सस्ता मिल रहा है जहां इसे 1,09,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।
iPhone 15 Pro सबसे सस्ता कहां मिलेगा
विभिन्न शॉपिंग साइट्स आईफोन 15 प्रो को प्राइस ड्रॉप के साथ बेच रही हैं। इनपर बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं जिनमें प्राइवेट व सरकारी बैंक के क्रेडिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड पर कैशबैक दिया जा रहा है। सबसे ज्यादा ऑफर बेनिफिट हमें मुकेश अंबानी के रिलायंस डिजिटल पर प्राप्त हो रहा है। HSBC और IDFC बैंक ग्राहक अगर इस फोन को अपने Credit Card से EMI पर खरीदते हैं तो उन्हें एक्स्ट्रा 7.5% Instant Discount दिया जाएगा।
Reliance Digital पर यह फोन 1,09,900 रुपये में बिक रहा है। बैंक क्रेडिट कार्ड से ईएमआई बनवाने पर 7.5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा जो 8242.5 रुपये के करीब है। इस छूट के बाद iPhone 15 Pro का रेट 1,01,658 रुपये के करीब पड़ेगा। आईफोन 15 प्रो को डील के साथ खरीदने या इसकी फुल डिटेल जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

iPhone 15 Pro खरीदें या नहीं
1) आईफोन 15 प्रो सिर्फ 1 जेनरेशन ओल्ड मॉडल है। यह पुराना भी नहीं है और आईफोन 16 सीरीज के बाद इसे परचेज के लिए कंसीडर किया जा सकता है।
2) iPhone 15 Pro में आईफोन 16 सीरीज जैसी ही ‘पिल शेप’ स्क्रीन मिलती है। इसी मोबाइल सीरीज के साथ Apple ने ‘नॉच’ को हटाते हुए अपना नया डिस्प्ले डिजाइन शुरू किया था।
3) Apple का यह आईफोन A17 Pro Bionic प्रोसेसर पर काम करता है। अभी तक लॉन्च हुए सभी एप्पल आईफोंस में यह दूसरा सबसे तगड़ा प्रोसेसर है।
4) iOS 18 iPhone 15 Pro पर उपलब्ध हो चुका है जो इसे और भी एडवांस कर देगा। इस ओएस अपडेट के साथ आईफोन 15 प्रो के सभी फीचर्स आईफोन 16 सीरीज के जैसे हो जाएंगे।
5) Apple Intelligence नई आईफोन 16 सीरीज की एक बड़ी यूएसपी है। आईओएस 18 के जरिये यह एआई तकनीक अब iPhone 15 Pro में भी आ चुकी है।
आईफोन 15 प्रो अपने न्यूनतम रेट (cheapest price) पर बिक रहा है। जो लोग लंबे समय से इस मोबाइल फोन को खरीदने की कोशिश में थे, उनके लिए यह बेस्ट मौका है और इसे परचेज करने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन यहां आपको बता दें कि 4 हजार रुपये के डिस्कांउट ऑफर के साथ नया iPhone 16 Pro 1,15,900 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। ऐसे में 15 Pro खरीदने से पहले आपको गौर से सोचना होगा कि किसे खरीदें।
See All CompetitorsiPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max स्पेसिफिकेशन्स
आईफोन 16 प्रो में 6.3-इंच तथा आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9-इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी स्क्रीन दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। iOS 18 के साथ ये दोनों आईफोन Apple A18 Pro Bionic चिपसेट पर काम करते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 48MP मेन सेंसर, 48MP अल्ट्रा वाइड तथा 12MP टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं ये आईफोन 12MP Selfie कैमरा सपोर्ट करते हैं। इनमें भी MagSafe wireless चार्जिंग तकनीक मौजूद है।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus स्पेसिफिकेशन्स
आईफोन 16 6.1-इंच तथा आईफोन 16 प्लस में 6.7-इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर स्क्रीन दी गई है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है। इसपर 2,000निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर10 और डॉल्बी विज़न जैसे फीचर्स मिलते हैं। आईओएस 18 के साथ इन दोनों आईफोन में Apple A18 Bionic चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इनके बैक पैनल पर 48MP Fusion सेंसर तथा 12MP Ultra Wide दिया गया है वहीं फ्रंट पर 12MP सेंसर मौजूद है। दोनों मोबाइल MagSafe wireless चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।













