30 अक्टूबर को लॉन्च होगा Nothing Phone (2a) Community Edition फोन, जानें डिटेल्स

Join Us icon

अनोखे मोबाइल्स और गैजेट्स बनाने के लिए मशहूर ब्रांड नथिंग ने इस साल की शुरुआत में एक कम्युनिटी प्रोजेक्ट शुरू किया था। जिसका उद्देश्य अपने समुदाय के मेंबर्स के साथ मिलकर नथिंग फोन (2ए) के नए वैरियंट को तैयार करना था। यह अब पूरा हो चुका है इसलिए कंपनी नया हैंडसेट Nothing Phone (2a) Community Edition लॉन्च कर रही है। इसे 30 अक्टूबर को पेश किया जाएगा। आइए, आगे आपको फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Nothing Phone (2a) Community Edition डिटेल्स

  • फोन (2a) कम्युनिटी एडिशन का काम मार्च में शुरू हुआ था और प्रोजेक्ट को चार स्टेज में बांटा गया था। जिसमें हार्डवेयर डिजाइन, वॉलपेपर डिजाइन, पैकेजिंग डिजाइन और मार्केटिंग शामिल थे।
  • सबसे बड़ा अंतर फोन के बैक पैनल डिजाइन में है। जहां ग्लो-इन-द-डार्क लुक के लिए फॉस्फोरेसेंस का उपयोग हुआ है, जो अनोखा लगता है।
  • कस्टम वॉलपेपर भी Nothing Phone (2a) Community Edition का एक हिस्सा हैं।
  • पैकेजिंग बॉक्स भी फोन के नए रंग से मेल खाते हुए नए डिजाइन के साथ आता है। कलर के अलावा पैकेजिंग बॉक्स में दो के बजाय केवल एक कैमरा लेंस दिखाया गया है।
  • Nothing Phone (2a) Community Edition मोबाइल के स्पेसिफिकेशंस पूर्व में आए Nothing Phone (2a) जैसे होंगे। जिसकी डिटेल आगे दी गई है।

Nothing Phone (2a) के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Nothing Phone (2a) में 6.7 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जो मैन्युअली 700 निट्स, ब्राइट डेलाइट में 1100 निट्स और HDR प्लेबैक के दौरान 1300 निट्स तक सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है।
  • चिपसेट: फोन Mediatek Dimensity 7200 Pro चिपसेट से लैस है। यह 4 एनएम चिप है। तो तगड़ा अनुभव प्रदान करता है।

 

  • स्टोरेज और रैम: Nothing Phone (2a) 12जीबी तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज में आता है।
  • कैमरा: कैमरों की बात करें तो फोन के बैक में दो 50MP सेंसर लगे हुए हैं। एक 1/1.56 इंच का मेन सेंसर OIS के साथ और एक 1/2.76 इंच का अल्ट्रावाइड लेंस है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का लेंस मिलता है।
  • बैटरी और चार्जिंग: डिवाइस में 5000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।


Nothing Phone 2a Price
Rs. 22,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here