123 रुपये का JioBhart Phone प्लान, पूरे महीने होगी बात और चलेगा इंटरनेट

Join Us icon

अगर आपका बजट कम है और आप जियो सिम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम आपको आज कंपनी के सबसे सस्ते प्लान के बारे में बताएंगे जो कि एक जियोभारत फोन का प्लान। इस प्लान के साथ शर्त सिर्फ इतनी है कि आपके पास JioBhart सीरीज का कोई फोन होना चाहिए। हम जिस रिचार्ज की बात कर रहे हैं वह 123 रुपये का प्लान, जिसमें अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 0.5GB डाटा के साथ 28 दिन की वैधता मिलती है। आइये डिटेल में बताते हैं आपको जियो के इस प्लान के बारे में सबकुछ।

Jio का 123 रुपये वाला प्लान

  • इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें तो आपको बता दें कि जियो के 123 रुपये वाले सबसे सस्त रिचार्ज प्लान में 28 दिन में कुल 14GB डाटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा।
  • यानी आप हर दिन सिर्फ 500MB डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा प्लान के साथ ही 28 दिन तक किसी भी नंबर पर फ्री में कॉलिंग कर और 300 SMS का लाभ मिलेगा।
  • इतना ही नहीं यूजर्स को इस रिचार्ज में JioSaavn Subscription, JioCinema Subscription और JioTV का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

अगर देखा जाए तो यह प्लान उन लोगों के लिए वैल्यू फॉर मनी प्लान है जो डाटा का कम यूज और कॉलिंग ज्यादा करते हैं। ध्यान दें जैसा कि हमने पहले आपको बताया कि जियो के इस प्लान से सिर्फ जियोभारत फोन यूज करने वाले लोग ही रिचार्ज करा सकते हैं। यह प्लान नार्मल यूजर्स व जियोफोन यूजर्स के लिए नहीं है।

इस प्लान के अलावा जियोभारत फोन यूजर्स के लिए दो और रिचार्ज प्लान मौजूद है, जिनकी कीमत 234 रुपये व 1,234 रुपये है।

  • 234 रुपये वाला जियोभारत प्लान: 234 रुपये वाले प्लान में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS/28 days और 0.5 GB डाटा प्रति दिन मिलेगा। इसके अलावा इस रिचार्ज में JioSaavn Subscription, JioCinema Subscription और JioTV का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
  • 1,234 रुपये वाला जियोभारत प्लान: जियो 1,234 रुपये वाला एक एनुअल प्लान है। इसमें आपको 365 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के सुविधा रहती है। इस प्लान में 365 दिनों के लिए 128 जीबी डाटा मिलता है। वहीं, इसमें 300 SMS/28 days के लिए मिलेंगे। इसके अलावा इस रिचार्ज में JioSaavn Subscription, JioCinema Subscription और JioTV का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here