
रियलमी कंपनी अपने सबसे ताकतवर स्मार्टफोन पर काम कर रही है। यह Realme GT 7 Pro होगा जिसे Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। रियलमी का नया फोन अगले महीने नवंबर में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा जो स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट वाला इंडिया का पहला फोन बनेगा। इस रियलमी मोबाइल में क्या खास मिलने वाला और इसकी कीमत कितनी होगी, लीक और अनुमान के आधार पर इसकी पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
Realme GT 7 Pro इंडिया लॉन्च
रियलमी जीटी 7 प्रो 4 नवंबर को चीन में लॉन्च होगा। इसके कुछ ही दिनों बाद यह मोबाइल फोन भारतीय बाजार में भी उतार दिया जाएगा। कंपनी की ओर से फिलहाल कोई तय लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि रियलमी नवंबर के दूसरे सप्ताह तक इसे इंडियन मार्केट में पेश कर देगी। जैसे ही realme GT 7 Pro इंडिया लॉन्च डेट सामने आएगी, इस लेख को अपडेट कर दिया जाएगा।
Realme GT 7 Pro इमेज
Realme GT 7 Pro स्पेसिफिकेशन्स
डिजाइन
रियलमी जीटी 7 प्रो स्मार्टफोन को micro-quad-curve डिजाइन पर बनाया जाएगा जिसमें स्लोपिंग साइड्स देखने को मिलेगी। कंपनी के मुताबिक फ्रंट पैनल पर Samsung के Eco OLED Plus पैनल का इस्तेमाल किया गया है तथा बैक पैनल को मल्टी-लेयर hot-forging AG प्रोसेस के जरिये बनाया गया है। इस तकनीक के चलते यह मोबाइल टेम्परेचर और दबाव झेल सकेगा।
डिस्प्ले
Realme GT 7 Pro में 8T LTPO 1.5K स्क्रीन मिलेगी जिसका साइज़ 6.7 इंच तक का हो सकता है। कंपनी के अनुसार इस पर 6000nits लोकल पिक ब्राइटनेस प्राप्त होगी तथा मोबाइल 120% DCI-P3 color gamut सपोर्ट करेगा। अभी तक कोई भी मोबाइल इस कलर गामुट पर नहीं आया है। फोन में दिए सैमसंग ओएलइडी पैनल पर केवल 1fps low-flicker रेट मिलेगा जो गज़ब का व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। वहीं फोन में क्वालकॉम अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
प्रोसेसर
रियलमी जीटी 7 प्रो इंडिया में लॉन्च होने वाला पहला Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला फोन होगा। यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स और Orion CPU आर्किटेक्चर पर बना मोबाइल चिपसेट है जिसमें Adreno GPU और Hexagon NPU शामिल हैं। यह 8-कोर प्रोेसेसर 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है जो फोन परफॉर्मेंस को 45% तक बढ़ा सकता है। यह चिपसेट 24GB LPDDR5x RAM + UFS 4.0 storage सपोर्ट कर सकता है तथा जिसमें Wi-Fi 7 और Snapdragon X80 5G मॉडम-आरएफ सिस्टम के साथ ही नेटवर्क क्षमता बढ़ाने वाला FastConnect 7900 भी मिलता है।
मेमोरी
Realme GT 7 Pro में पावरफुल प्रोेसेसर का साथ देने के लिए तगड़ी रैम भी दी जाएगी। चर्चा है कि यह रियलमी मोबाइल 16GB RAM सपोर्ट करेगा जो LPDDR5x RAM तकनीक पर काम करेगी। यह मल्टीटास्किंग को स्मूथ और आसान बनाएगी। वहीं मोबाइल के सबसे बड़े वेरिएंट में 1TB तक की मेमोरी दी जा सकती है जो UFS 4.0 storage टेक्नोलॉजी वाली होगी। इंडिया मार्केट को देखते हुए फोन का बेस वेरिएंट 12जीबी रैम पर भी लॉन्च किया जा सकता है जिसमें 256जीबी स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
रियलमी जीटी 7 प्रो को कंपनी ने ‘AI powerhouse’ कहा है। इस फोन को realme UI 6.0 पर लॉन्च किया जाएगा जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस होगा। इस मोबाइल की एआई एफिशिएंसी बड़ी तगड़ी होगी जिसमें AI Sketch to Image, AI Motion Deblur, AI Game Super Resolution और AI Telephoto Ultra Clarity जैसे एआई फीचर्स शामिल रहेंगे। इनसे इमेज एडिटिंग, स्कैच मेकिंग और मोबाइल गेमिंग को आसान व यूज़फुल बनाया जाएगा।
कैमरा
Realme GT 7 Pro ट्रिपल HyperImage+ रियर कैमरा सिस्टम पर लॉन्च होगा। कंपनी ने बताया है कि इस फोन में एफ/1.8 अपर्चर 50MP Sony IMX882 telephoto सेंसर दिया जाएगा जो periscope लेंस का काम भी करेगा। इस मोबाइल में मिलने वाले एआई टेलीफोटो अल्ट्रा क्लैरिटी फीचर के साथ 60X Zoom पर खींची गई फोटोज़ भी बिल्कुल साफ आएगी। वहीं फोन में 3x optical ज़ूम तथा 120x digital ज़ूम सपोर्ट भी मिलेगा।
बैटरी
पावर बैकअप के मामले में भी रियलमी जीटी 7 प्रो पावरफुल होगा। इस स्मार्टफोन को 6,500mAh Battery पर लॉन्च किया जा सकता है। यह सिलिकॉन-कार्बन नेगेटिव इलेक्ट्रोड बैटरी होगी जो आम मोबाइल फोंस में मिलने वाली लिथियम-आयन बैटरियों के तुलना में काफी बेहतर होती है। यह करंट को कंट्रोल रखती है, फास्ट चार्ज होती है, ज्यादा बैकअप देती है तथा लंबी बैटरी हेल्थ के साथ आती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन को 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है।
Realme GT 7 Pro प्राइस
यह साफ है कि रियलमी जीटी 7 प्रो कंपनी द्वारा अभी तक लाए गए सभी स्मार्टफोंस में से सबसे ज्यादा ताकतवर और फास्ट होगा। इस फ्लैगशिप मोबाइल फोन को 60 हजार रुपये तक की रेंज में लाया जा सकता है। हमारा अनुमान है कि 12GB वाले realme GT 7 Pro का रेट 55,000 रुपये के करीब होगा तथा 16GB RAM मॉडल की कीमत 65,000 रुपये से ऊपर जा सकती है।


















