Samsung Galaxy A16 vs OnePlus Nord CE4 Lite परफॉर्मेंस कंपैरिजन, जानें कौन सा है बेस्ट

Join Us icon

Samsung Galaxy A16 ब्रांड का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन है जिसकी कीमत ₹18,999 है। वहीं, OnePlus Nord CE4 Lite एक और लोकप्रिय डिवाइस है, जिसकी कीमत भी लगभग समान यानी ₹19,999 है। ये दोनों फोन कुछ समानताएँ शेयर करते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए16 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है, जबकि वनप्लस नॉर्ड सीई4 लाइट स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है।

इन दोनों फोनों के परफॉर्मेंस का कंपैरिजन करने के लिए हमने कई टेस्ट किए हैं, जिसमें बेंचमार्क और रियल प्रदर्शन टेस्टिंग शामिल हैं। बेंचमार्क टेस्टिंग के लिए हमने AnTuTu और Geekbench जैसे लोकप्रिय टूल्स का उपयोग करके सही रिजल्ट निकालने की कोशिश की है। इसके साथ ही हमने Burnout बेंचमार्क ऐप का उपयोग करके हर फोन का पीक परफॉर्मेंस भी चेक किया है। इसके अलावा हमने दोनों मोबाइल्स का गेमिंग परफॉर्मेंस जांचा है। जिसमें औसत FPS और टेम्प्रेचर में आई बढ़ोतरी को ट्रैक किया गया है। आइए, पूरा रिजल्ट आगे जानते हैं।

गीकबेंच

गीकबेंच बेंचमार्क टेस्ट स्मार्टफोन के CPU परफॉर्मेंस का आकलन करने का एक बढ़िया तरीका है। टेस्टिंग को दो भागों में विभाजित किया गया है जिसमें सिंगल-कोर और मल्टी-कोर शामिल हैं। सिंगल-कोर परफॉर्मेंस वेब ब्राउजिंग और ऐप लोडिंग जैसे रोजमर्रा के कामों को चेक करता है। जबकि मल्टी-कोर परफॉर्मेंस गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और फोटो एडिटिंग जैसे हैवी टास्क पर आधारित होते हैं।

Samsung Galaxy A16OnePlus Nord CE4 Lite
Geekbench single-core735914
Geekbench multi-core19482056

वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट ने सिंगल-कोर टेस्ट में सैमसंग गैलेक्सी A16 की तुलना में बेहतर स्कोर दर्ज किया है और मल्टी-कोर टेस्ट में लगभग बराबर स्कोर किया है। हालांकि स्कोर में थोड़ा अंतर है, लेकिन आपको दोनों फोन के वास्तविक प्रदर्शन में बहुत ज्यादा अंतर नजर नहीं आएगा। फिर भी यहाँ नॉर्ड CE4 लाइट को इसके बेहतर सिंगल-कोर प्रदर्शन के कारण आगे रखा जा रहा है।

Samsung Galaxy A16 (L) vs OnePlus Nord CE4 Lite (R)

विजेता: OnePlus Nord CE4 Lite

अंतुतु

अंतुतु बेंचमार्क टूल CPU, GPU, मेमोरी और यूजर एक्सपीरियंस जैसे कई पहलुओं का टेस्ट करके स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को मापने के लिए उपयोग किया जाता है। यह प्रत्येक श्रेणी को अलग-अलग स्कोर प्रदान करता है और उन्हें समग्र स्कोर के लिए संयोजित करता है।

Samsung Galaxy A16OnePlus Nord CE4 Lite
AnTuTu score411561475981

दोनों फोन के AnTuTu स्कोर एक दूसरे के काफी करीब हैं, जिसमें वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट एक बार फिर थोड़ा आगे है। स्कोर में असमानता काफी हद तक इसलिए है क्योंकि नॉर्ड CE4 लाइट CPU प्रदर्शन, GPU प्रदर्शन और मेमोरी स्कोर जैसे लगभग सभी पहलुओं में गैलेक्सी 16 से बेहतर स्कोर करता है। इन स्कोर के आधार पर यहां भी वनप्लस फोन आगे है।

Samsung Galaxy A16 (L) vs OnePlus Nord CE4 Lite (R)

विजेता: OnePlus Nord CE4 Lite

सीपीयू थ्रॉटल

CPU थ्रॉटल टेस्ट हमें यह निर्धारित करने में मदद करता है कि निरंतर लोड के तहत कोई डिवाइस कितना अच्छा परफॉर्मेंस करता है इसके साथ ही यह भी बताता है कि क्या उच्च तापमान के साथ कोई प्रदर्शन थ्रॉटलिंग है। यह अपने नाम के अनुसार फोन के प्रोसेसर का टेस्ट करता है और थ्रॉटलिंग के तहत इसके परफॉर्मेंस आउटपुट को दर्शाता है।

Samsung Galaxy A16OnePlus Nord CE4 Lite
Burnout score (higher is better)62.2 percent55.4 percent

सैमसंग गैलेक्सी A16, वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट की तुलना में स्ट्रेस टेस्ट में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करता है। हालांकि, अंतर बहुत ज्यादा नहीं है और वास्तविक दुनिया के इस्तेमाल में दोनों फोन स्ट्रेस में लगभग बराबर प्रदर्शन देते हैं। तुलना के लिए यहां गैलेक्सी A16 विजेता है।

Samsung Galaxy A16 (L) vs OnePlus Nord CE4 Lite (R)

विजेता: Samsung Galaxy A16

गेमिंग टेस्ट: FPS और थर्मल्स

किसी फोन के रियल टाइम के परफॉर्मेंस को आंकने के लिए सबसे अच्छे मेट्रिक्स में से एक है गेम खेलना। हमने दोनों फोन पर समान ग्राफिकल सेटिंग पर 30 मिनट तक तीन मध्यम रूप से चुनौतीपूर्ण गेम खेले हैं। ताकि यह देखा जा सके कि कौन सा डिवाइस बेहतर काम करता है। यहाँ कुछ औसत FPS संख्याएँ दी गई हैं जो प्रत्येक गेम में प्रदर्शन को दर्शाती हैं:

GamesGraphical settingsSamsung Galaxy A16OnePlus Nord CE4 Lite
COD: MobileMedium graphics + High frames51.5 FPS average53.6 FPS average
Real Racing 3Standard79.47 FPS average56.27 FPS average
BGMIHD graphics + High frames27.09 FPS average28.9 FPS average

यहां एक और महत्वपूर्ण कारक गेमिंग के दौरान फोन का कूलिंग मैकेनिज्म है। हमने दोनों फोन पर प्रत्येक गेम खेलते समय टेम्प्रेचर में वृद्धि देखी गई है। सैमसंग गैलेक्सी A16 ने गेमिंग के दौरान तापमान में भारी बढ़त दिखाई है। दूसरी ओर वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट का टेम्प्रेचर सामान्य मापदंडों के भीतर था। यानी बाद वाला औसत FPS और थर्मल विनियमन दोनों के मामले में बेहतर काम करता है।

Temperature increase in Celsius 
COD: MobileReal Racing 3BGMI 
Samsung Galaxy A1613.6 degrees
10.3 degrees
9.7 degrees
OnePlus Nord CE4 Lite7.9 degrees6.6 degrees6.4 degrees

विजेता: OnePlus Nord CE4 Lite

नतीजा

हमारे परफॉर्मेंस कंपैरिजन में वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट बेंचमार्क और वास्तविक दुनिया में अपने बेहतर प्रदर्शन के कारण स्पष्ट विजेता है। फोन AnTuTu और Geekbench टेस्टिंग में बेहतर स्कोर करता है। गेम में थोड़ा बेहतर FPS देता है और सैमसंग गैलेक्सी A16 की तुलना में अधिक कुशल थर्मल प्रबंधन दिखाता है। यदि आप 20,000 रुपये से कम कीमत में इन दोनों में से किसी एक को चुन रहे हैं और प्रदर्शन को प्राथमिकता देते हैं, तो नॉर्ड CE4 लाइट बेहतर विकल्प है। वहीं, जिन लोगों को इस रेंज में टॉप परफॉर्मेंस की आवश्यकता है, वे iQOO Z9 या CMF Phone 1 जैसे विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं।

स्मार्टफोन टेस्टिंग: उज्ज्वल शर्मा और आदित्य पांडे

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here