
वो वक्त चला गया जब Smart TV खरीदना किसी सपने जैसा होता था। टीवी में इंटरनेट चलेगा यह सोचकर ही हैरानी होती थी, लेकिन अब 10 हजार से भी कम में (Smart TV under 10000) स्मार्ट टीवी मिलने लगे हैं। अगर आप भी कोई सस्ता Android TV खरीदना चाहते हैं तो आगे बताया गया 32 इंच वाला स्मार्ट टीवी 8 हजार रुपये में ही पाया जा सकते हैं।
32 इंच वाला Smart TV
यहां हम Infinix 32Y1 Plus की बात कर रहे हैं। यह 32-इंच वाला स्मार्ट टीवी इसी साल 2024 में इंडिया में लॉन्च हुआ है जो कई शानदार फीचर्स से लैस होकर आया था। यूं तो यह Android TV 9,499 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इसे केवल 8,499 रुपये में बेचा जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं बैंक ऑफर्स के साथ ही स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को 7,854 रुपये में ही खरीदा जा सकता है।
Smart TV पर ऑफर्स
- इनफिनिक्स का स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर ₹8,499 में सेल के लिए लिस्ट है।
- इस टीवी पर कंपनी की ओर से 850 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- ₹850 के इंस्टेंट डिस्काउंट के बाद इस Android TV का सेलिंग प्राइस ₹7,854 (8499−850) पड़ रहा है।
- यह फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को IDFC First Credit, DSB Bank Debit और BOB Card से पेमेंट करनी होगी।
- गौरतलब है कि यह 7,854 रुपये का रेट 3 महीन ही ईएमआई बनवाने पर पड़ेगा। यदि ईएमआई 6 महीने की होगी तो प्राइस 7,988 रुपये हो जाएगा।
इस 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी को सस्ते रेट पर खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)
Infinix 32Y1 Plus के फीचर्स
इनफिनिक्स 32वाई1 प्लस स्मार्टटीवी में 32-इंच की HD-ready डिस्प्ले दी गई है। इस स्क्रीन को तीन ओर से नैरो बेजल वाला बनाया गया है। शार्प और वायब्रेंट विजुअल देने वाली यह टीवी स्क्रीन 250nits पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
यह Android TV क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर चलता है जिसमें 4GB RAM मैमोरी दी गई है। वहीं बेहतरीन साउंड आउटपुट के लिए इसमें Dolby Audio सपोर्टेड 16वॉट के दो stereo speakers दिए गए हैं।
हार्डवेयर व पोर्ट्स की बात करें तो इनफिनिक्स 32 वाई1 प्लस में 2 HDMI, 2 USB और एक LAN कनेक्शन मिलता है। वहीं यह स्मार्टफोन हेडफोन जैक भी सपोर्ट करता है।
वायरलेस तरीके से मोबाइल फोन या लैपटॉप टीवी से कनेक्ट करने के लिए इसमें Miracast फीचर मौजूद है जिससे दूसरे डिवाइस की स्क्रीन मिरर की जा सकती है।
इनफिनिक्स स्मार्टटीवी के रिमोट की बात करें तो यह भी काफी हल्का और पतला है। इसमें कम से कम बटन रखे गए हैं जिनमें streaming platform के लिए डेडिकेटेड बटन भी मौजूद है।
मनोरंजन के लिए Infinix 32Y1 Plus में Jio Cinema, Hotstar, Prime Video, SonyLiv, Zee5, ErosNow और YouTube जैसी कई ऐप्स प्रीलोडेड दी गई है।









