
Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन ड्यूरेबल इको फाइबर लेदर फिनिश के साथ इसी साल फरवरी के महीने में लॉन्च हुआ था। ब्रांड द्वारा इस पर फिलहाल 3,500 रुपये की छूट प्रदान की जा रही है। यह आपको कूपन डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ मिलेगी। यही नहीं नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज जैसे विकल्प भी फोन को और सस्ता बना देते हैं। इसलिए अगर आप नए 5G डिवाइस की तरफ स्विच करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती हैं। आइए, नई कीमत, सेलिंग प्लेटफार्म, सभी ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस को विस्तार से जानते हैं।
Vivo Y200e 5G ऑफर्स और कीमत
- कंपनी Vivo Y200e 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा था। दोनों ही मॉडल पर 3,500 रुपये तक की छूट है।
- यदि बात करें 6GB रैम + 128 जीबी स्टोरेज की तो इस पर 2,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और 1,500 रुपये रुपये तक का बैंक ऑफर प्रदान किया जा रहा है। जिसकी मदद से इसका प्राइस मात्र 16,499 रुपये रह जाता है।
- डिवाइस के बड़े वैरियंट 8GB रैम +128 जीबी की बात की जाए तो यह 1,500 रुपये के कूपन और 1,500 रुपये तक के ही बैंक ऑफर के साथ बिक रहा है। ऑफर्स के साथ इसका प्राइस 17,999 रुपये पड़ेगा।
- Vivo Y200e 5G के दोनों मॉडल का प्राइस लॉन्च के वक्त 19,999 रुपये और 20,999 रुपये रखा गया था।
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक ऑफर 1,000 तक फ्लैट और 1,500 रुपये तक EMI ट्रांजैक्शन पर मिलेगा। यह एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई जैसे बड़े बैंकों द्वारा दिया जा रहा है।
- अगर आप नो कॉस्ट EMI की मदद से फोन लेना चाहते हैं तो 3 से 6 महीने की आसान किस्तों पर इसको खरीदा जा सकता है।
- एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो कंपनी डिवाइस पर 19,600 रुपये तक का ऑफ दे रही है। हालांकि ये कंडीशन के हिसाब से प्राप्त होगा।
कहां से खरीदें
हमारे द्वारा बताए गए सभी ऑफर्स आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर मिल जाएंगे। जिसकी लिंक हमने नीचे हाईलाइट कि है। इस पर पर जाकर आप डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है, लेकिन यहां कीमत और ऑफर्स अलग हो सकते हैं।

Vivo Y200e 5G स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: Vivo Y200e 5G में 6.67 इंच का सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले है। इस पर FHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 394ppi पिक्सेल डेंसिटी और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
- चिपसेट और मेमोरी: Vivo Y200e 5G स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 के साथ आता है। इसमें आपको 6 जीबी / 8 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम, 8 जीबी तक वर्चुअल रैम और 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज मिलता है। यानी आप कुल 16जीबी तक उपयोग कर सकते हैं।
- कैमरा: डिवाइस के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस, एक फ्लिकर सेंसर और एक एलईडी फ्लैश मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

- बैटरी: फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
- ओएस: यह डिवाइस एंड्राइड 14 आधारित फनटच ओएस 14 के साथ आया था। जिसे अपग्रेड भी मिलेंगे।
- अन्य: कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल में डुअल सिम, 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग दी गई है।










