अगले महीने आएगा Realme Narzo 70 Curve स्मार्टफोन, प्राइस रेंज आई सामने

Join Us icon

Realme Narzo 70 सीरीज में एक नया कर्व मॉडल जुड़ने वाला है। भारत में इसे Realme Narzo 70 Curve नाम से एंट्री दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि यह अगले महीने पेश होने के लिए तैयार है। यही नहीं 91मोबाइल्स को इसकी प्राइस की जानकारी भी मिली है। बता दें कि इससे पहले लाइनअप में तीन फोंस आ चुके हैं और यह चौथा होगा। आइए, आगे डिवाइस के बारे में लेटेस्ट डिटेल्स जानते हैं।

Realme Narzo 70 Curve इंडिया लॉन्च (संभावित)

  • आगामी Realme Narzo 70 Curve फोन दिसंबर के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है।
  • कीमत की बात करें तो इसे इंडिया में 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच लाया जा सकता है।
  • Realme Narzo 70 Curve के स्पेक्स के बारे में कोई और जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसके फीचर्स और डिजाइन अन्य Realme Narzo 70 फोंस जैसे ही रखे जा सकते हैं।
  • स्पेक्स और लुक से अलग एक बड़ी बात यह है कि इसके नाम से स्पष्ट है कि यह कर्व पैनल वाला होगा।

बता दें कि Realme Narzo 70 Turbo कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुआ है। इसमें चौकोर कैमरा मॉड्यूल है। जबकि Realme Narzo 70 और Narzo 70x में सर्कुलर कैमरा लुक है। यह तीनों ही फोन किफायती मिड-रेंज कैटेगरी में आते हैं। जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम है। वहीं, देखना होगा की Narzo 70 Curve के साथ कैसा लुक मिलेगा। चलिए फिलहाल आगे आपको लेटेस्ट टर्बो फोन के स्पेक्स बताते हैं।

Realme NARZO 70 Turbo 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: रियलमी नारजो 70 टर्बो 5G में 6.67 इंच का सैमसंग E4 OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200निट्स तक हाई ब्राइटनेस मिल जाती है। इसके साथ फोन में स्क्रीन की सुरक्षा के लिए AG DT Star 2 ग्लास लगा है।
  • चिपसेट: realme NARZO 70 Turbo 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट मिलता है। साथ में माली जी615 जीपीयू और स्टेनलेस स्टील VC कूलिंग है।
  • स्टोरेज और रैम: यह नारजो सीरीज मोबाइल 12जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें 14जीबी तक डायनामिक रैम सपोर्ट भी है।
  • कैमरा: फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है।
  • बैटरी और चार्जिंग: मोबाइल में 5000mAh की बैटरी है। इसे चार्ज करने के लिए 45वॉट अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • ओएस: realme NARZO 70 Turbo 5G एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर रन करता है। कंपनी 3 साल के सुरक्षा और 2 साल के OS अपडेट भी देती है।
  • अन्य: यह रियलमी फोन वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, पानी और धूल से बचाव वाली IP65 रेटिंग, रेनवाटर टच फीचर, डुअल स्टीरियो स्पीकर और कई AI फीचर्स के साथ आता है।



No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here