OPPO Reno 13 सीरीज का चीन में प्री-ऑर्डर हुआ शुरू, सामने आई लाइव इमेज

Join Us icon

ओप्पो ने होम मार्केट चीन में अपनी रेनो 13 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया है। इस लाइनअप में OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि अभी ब्रांड ने लॉन्च डेट नहीं बताई है लेकिन यह फोंस आने वाले 25 नवंबर को आ सकते हैं। इन डिवाइस के साथ Oppo Pad 3 टैबलेट भी आएगा। वहीं, लॉन्च से पहले लीक में मोबाइल्स की लाइव इमेज भी सामने आई है। आइए, आगे तमाम जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

ओप्पो रेनो 13 सीरीज और पैड 3 का प्री-ऑर्डर शुरू

  • चीन की ओप्पो वेबसाइट पर रेनो 13 सीरीज और ओप्पो पैड 3 टैबलेट प्री-ऑर्डर के लिए एक माइक्रोसाइट लाइव है।
  • लिस्टिंग में फोन के डिजाइन या किसी भी प्रमुख स्पेक्स की जानकारी नहीं है, लेकिन इसमें ‘ओप्पो एआई’ का जिक्र देखा जा सकता है। यानी रेनो 13 सीरीज में कई एआई फीचर्स मिलना कंफर्म हैं।

  • ओप्पो रेनो 13 सीरीज को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी विशेष लाभ दे रही है।
  • ओप्पो रेनो 13 प्री-ऑर्डर के साथ ग्राहकों को मुफ्त ओप्पो TWS ईयरबड्स, एक ट्रेड-इन बोनस, एक मिस्ट्री गिफ्ट बॉक्स मिलेगा और एक विशेष बेनिफिट पैक दिया जाएगा। जिसमें एक Tencent वीडियो VIP सीजन कार्ड और कस्टमाइज़्ड रेनो 13 सीरीज केस पर 50 प्रतिशत की छूट होगी।

ओप्पो रेनो 13 सीरीज लाइव इमेज (लीक)

सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक यूजर ने रेनो 13 और रेनो 13 प्रो स्मार्टफोन की लाइव तस्वीरें पोस्ट की है।

दोनों डिवाइस में कोल्ड-क्रेव्ड ग्लास के साथ समान कैमरा आइलैंड देखा जा सकता है। यह iPhone जैसा डिजाइन लगता है। इसके अतिरिक्त दोनों फोन में चैम्फर्ड किनारे हैं। यही नहीं माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर पोस्ट से फोन के फ्रंट लुक का भी पता चलता है। जिसमें चारों ओर पतले बेजेल दिखाई देते हैं। कुल मिलाकर डिवाइस पहले से ज्यादा शानदार लग रहे हैं।

Oppo Reno 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • रेनो 13 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.59-इंच का 1.5K डिस्प्ले होने की उम्मीद है।
  • यह संभवत मीडियाटेक MediaTek Dimensity चिपसेट वाला हो सकता है। हालांकि सटीक चिप के नाम के बारे जानकारी आना बाकि है।
  • रेनो 13 के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। जबकि रियर में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल-लेंस सेटअप दिया जा सकता है।
  • रेनो 13 डिवाइस में 5,600mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है। इसे चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग भी दी जा सकती है।
  • रेनो 13 प्रो वैरियंट के बारे में मेटल फ्रेम के साथ एक समान फ्लैट डिजाइन हो सकता है। इसका डिस्प्ले साइज 6.83-इंच रखा जा सकता है यह पैनल माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड होने की उम्मीद है जो समान 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान कर सकता है।
  • रेनो 13 प्रो में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट लगाया जा सकता है।
  • बैटरी भी थोड़ी बड़ी होने की संभावना है जो 5,900mAh की रखी जा सकती है। इसे वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
  • रेनो 13 प्रो में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, जूम के लिए 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर लगाया जा सकता है।
  • रेनो 13 और रेनो 13 प्रो दोनों ColorOS 15 के साथ आ सकते हैं।  इन्हें धूल और पानी से बचाव वाली रेटिंग के साथ लाया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here