
पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस iQOO 13 इंडिया में लॉन्च हो गया है। इस फोन की कीमत 50 हजार रुपये के बजट में रखी गई है जो 10 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध है। Realme GT 7 Pro के बाद यह भारत में उपलब्ध होने वाला दूसरा ऐसा मोबाइल फोन है जो Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है। गेमिंग और फोटोग्राफी के लिए बेस्ट आइकू 13 कैसा है? इस फोन की 5 बड़ी खासियत आप आगे पढ़ सकते हैं।
iQOO 13 की प्रोसेसिंग
आइकू 13 में प्रोसेसिंग के लिए 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स और 64बिट आर्किटेक्चर पर बना क्वालकॉम का सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह मोबाइल चिपसेट 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में आइकू 13 ने AnTuTu Score 28,05,924 प्राप्त किया है और इसका सिंगल-कोर गीकबेंच स्कोर 3093 तथा मल्टी-कोर स्कोर 9854 रहा है।

अगर आप मोबाइल फोन में गेम खेलने का शौक रखते हैं तो कंपनी ने आइकू 13 में SuperComputing Chip Q2 लगाई है जो 2K सुपर रेजोल्यूशन तथा 144FPS गेम फ्रेम रेट पर गेम विजुअल्स प्रदान करती है। वहीं हैवी गेमिंग के दौरान फोन को गर्म होने से रोकने के लिए इसमें 7000mm² VC Cooling System दिया गया है।
iQOO 13 सबसे नए और एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 15 पर लाया गया है जो OriginOS 5 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Adreno 830 GPU दिया गया है।
iQOO 13 की रैम
आइकू ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 12GB RAM और 16GB RAM पर लॉन्च किया है। ये दोनों मॉडल LPDDR5X RAM तकनीक पर काम करते हैं। कंपनी की ओर से इस मोबाइल में Extended RAM टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो जो 12जीबी फिजिकल रैम में 12जीबी वचुर्अल रैम तथा 16जीबी फिजिकल रैम में 16जीबी वचुर्अल रैम जोड़ देती है।

यानी इस तकनीक से इन दोनों वेरिएंट्स को क्रमश: 24GB RAM (12+12) और 32GB RAM (16+16) की ताकत दी जा सकती है। ये दोनों मॉडल UFS 4.1 storage टेक्नोलॉजी वाली 256GB तथा 512GB मेमोरी के साथ आए हैं।
iQOO 13 की स्क्रीन
आइकू 13 को कंपनी ने दुनिया का पहला Q10 2k 144Hz Ultra EyeCare Display वाला स्मार्टफोन कहा है। इस मोबाइल में 3168 X 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.82-इंच की पंच-होल स्क्रीन दी गई है। यह 8T LTPO स्क्रीन है जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 1800nits ब्राइटनेस, 510PPI तथा 2592Hz PWM डिमिंग आउटपुट प्रदान करती है।

फोन अनलॉकिंग तथा सिक्योरिटी के लिए इसे अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया है। इस स्क्रीन पर Wet Finger Control लेयर की कोटिंग की गई है जिसके चलते इसे गीली उंगलियों से भी बिना रूकावट चलाया जा सकता है। वहीं लंबे समय तक फोन देखने वाले यूजर्स की आंखों को सुरक्षित रखने के लिए इसमें Circular Polarization Technology आई प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है।
iQOO 13 का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए आइकू 13 5जी स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है तथा तीनों ही सेंसर 50 मेगापिक्सल के दिए गए हैं। इनमें OIS तकनीक वाला 1/1.56″ 50MP Sony IMX921 मेन सेंसर, 2x optical और 4x (100mm) Lossless Zoom की क्षमता वाला 50MP IMX816 2X Telephoto लेंस तथा 50MP Ultra Wide-Angle लेंस शामिल है।

बेमिसाल फोटोग्राफी के लिए आइकू ने अपने नए स्मार्टफोन को 2.0 Algorithm पर सेट किया है जो इमेज क्वॉलिटी को बेहतर बनाता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए इस मोबाइल फोन में 32MP Front Camera जो 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है।
iQOO 13 की बैटरी
पावर बैकअप के लिए आइकू 13 5जी फोन को 6,000mAh Silicon Anode Battery पर लॉन्च किया गया है। 91मोबाइल्स द्वारा की गई टेस्टिंग में यह 13 घंटे, 9 मिनट का PCmark battery रिजल्ट दे चुकी है। वहीं फोन में 30 मिनट तक 4K YouTube वीडियो चलाने पर इसमें केवल 3 प्रतिशत बैटरी ड्रॉप ही दर्ज हुआ।

वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 120W ultra-fast चार्जिंग तकनीक दी गई है। 91मोबाइल्स ने जब इस फोन की वास्तविक चार्जिंग को परखने के लिए टेस्ट किया तो सिर्फ 23 मिनट में बैटरी को 20% से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज कर दिया।
iQOO 13 का प्राइस
आइकू 13 5जी फोन इंडिया में दो मॉडल्स में आया है। इसके बेस वेरिएंट में 12GB RAM + 256GB storage दी गई है जिसकी कीमत 54,999 रुपये है। इसी तरह मोबाइल का बड़ा वेरिएंट 16GB RAM + 512GB Storage सपोर्ट करता है और इसका रेट 59,999 रुपये है। बताते चलें कि आइकू 13 की सेल 10 दिसंबर से शुरू होगी तथा इसे Legend और Nardo Grey कलर में परचेज किया जा सकेगा।


















