
Samsung Galaxy S25 सीरीज की लॉन्चिंग 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है। इस लाइनअप में तीन मॉडल्स: एक वैनिला वेरिएंट, एक प्लस वर्जन और एक हाई-एंड अल्ट्रा मॉडल हो सकते हैं। वहीं, हाल ही में हुई लीक और ऑनलाइन उपस्थिति के बाद अब Samsung Galaxy S25 सीरीज के ग्लोबल मॉडल्स FCC सर्टिफिकेशन पर दिखाई दिए हैं।
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि Samsung Galaxy S सीरीज फ्लैगशिप लाइनअप है जो प्रीमियम प्रदर्शन और डिजाइन के साथ आती है। वहीं, इस साल Samsung Galaxy S24 सीरीज भारत में ₹74,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई थी।
Samsung Galaxy S25 सीरीज के स्पेसिफिकेशन FCC पर सामने आए
- MySmartPrice द्वारा स्पॉट की गई FCC लिस्टिंग में देखा गया है कि Samsung Galaxy S25 सीरीज ग्लोबल मॉडल्स के मॉडल नंबर SM-S931B/DS, SM-S936B/DS, और SM-S938B/DS हैं।
- यह वही मॉडल नंबर हैं जो हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन पर दिखाई दिए थे। इसके अलावा हाल ही में Galaxy S25 सीरीज के मॉडल नंबर SM-931U, SM-936U, और SM-938U ने भी FCC सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है और ये संभवतः अमेरिका के लिए हो सकते हैं।
- FCC की इमेज में यह भी दिखाया गया है कि Galaxy S25 और Galaxy S25+ को EP-TA800 चार्जिंग एडाप्टर और EP-DN980 (type-C से type-C) चार्जिंग केबल के साथ टेस्ट किया गया है। यह एडाप्टर 25W वायरड चार्जिंग सपोर्ट करता है, जो दर्शाता है कि इस बार भी कोई नया अपग्रेड नहीं होगा।
- FCC सर्टिफिकेशन से यह भी पुष्टि होती है कि इन फोनों में वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावर शेयरिंग का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, Bluetooth 5.4, Wi-Fi, NFC, UWB और GNSS शामिल हैं।
- FCC लिस्टिंग के अनुसार, Ultra मॉडल में S Pen, UWB, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावर शेयरिंग का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Bluetooth 5.4, Wi-Fi, GNSS, UWB और NFC शामिल हो सकते हैं।सपोर्टेड 5G बैंड्स में n1/2/3/5/7/8/12/20/25/26/28/38/40/41/66/77/78 शामिल होंगे।
हालिया रिपोर्ट्स से यह संकेत मिलते हैं कि तीनों मॉडल्स में नया Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा। इस बार Exynos वर्जन का विकल्प नहीं हो सकता, क्योंकि प्रोडक्शन में गिरावट की रिपोर्ट्स आई हैं। Galaxy S25 और S25+ डिजाइन में समान हो सकते हैं, जबकि Galaxy S25 Ultra को राउंडेड एजेस के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
अफवाहें की माने तो नए Samsung एस-सीरीज के फ्लैगशिप्स फोन्स को ग्लोबल 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। संभवतः जनवरी में हो सकती है। भारत उन बाजारों में से एक होगा।









