Vivo बना रही है नया कॉम्पैक्ट फोन, सामने आई चिपसेट और स्क्रीन की जानकारी

Join Us icon

Vivo से जुड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी एक ‘compact phone’ पर काम कर रही है जिसे आने वाले दिनों में पेश किया जा सकता है। आप समझ ही गए होंगे कि कॉम्पैक्ट यानी छोटे साईज और छोटी स्क्रीन वाला स्लीम सा मोबाइल। इस वीवो फोन की जानकारी चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो के जरिये सामने आई है जिसे डिजीटल चैट स्टेशन ने शेयर किया है।

सामने आई जानकारी के अनुसार यह वीवो फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9 सीरीज के चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल फोन का मार्केटिंग नाम सामने नहीं आया है लेकिन इस मोबाइल से जुड़ी कई अहम स्पेसिफिकेशन्स DCS ने शेयर कर दी है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते है :

अपकमिंग कॉम्पैक्ट वीवो फोन

टिपस्टर के अनुसार यह Vivo phone कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला होगा जिसका स्क्रीन 6.31-इंच का रखा जा सकता है। लीक की मानें तो मोबाइल में 1.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी जाएगी जो 8T LTPO पैनल पर बनी होगी।

लीक में अंदाजा जताया गया है कि यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9-series के किसी प्रोसेसर पर काम करेगा। हालांकि अभी मोबाइल चिपसेट का नाम कंफर्म नहीं हो पाया है।

फोटोग्राफी के लिए इस अपकमिंग वीवो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। लीक के अनुसार मोबाइल में 50MP मेन सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ एक telephoto लेंस भी मौजूद रहेगा।

बड़ी बैटरियों का दौर चल रहा है और ऐसा ही हमें इस वीवो स्मार्टफोन में देखने को मिल सकता है। लीक में फिलहाल एमएएच पावर तो सामने नहीं आई है लेकिन यह जरूर दावा किया गया है कि मोबाइल फोन बड़ी silicone battery पर लॉन्च होगा।

इस वीवो फोन को कब तक मार्केट में उतारा जाएगा, इस बाबत कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन हो सकता है कि शायद 2025 की पहली तिमाही में यह मोबाइल आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया जाए।

Vivo S-series में हो सकता है लॉन्च

लीक में तो इस फोन के नाम की कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन अनुमान जताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को कंपनी अपनी ‘एस’ सीरीज में जोड़ सकती है। इस सीरीज के Vivo S20 और S20 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं और अपकमिंग कॉम्पैक्ट वीवो फोन को ब्रांड द्वारा Vivo S20 Mini या S20 Pro Mini नाम के साथ पेश कर सकती है।

बहरहाल वीवो द्वारा आधिकारिक घोषणा किए जाने तक इस स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी को महज एक लीक के तौर पर ही लिया जा रहा है। 91मोबाइल्स को मोबाइल से जुड़ी अन्य सूचना मिलते ही इस खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here