BSNL यूजर्स की हुई मौज, अब Free देख सकेंगे 300 से ज्यादा TV चैनल्स

Join Us icon

BSNL ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए OTTplay से हाथ मिलाया है। इस साझेदारी का उद्देश्य बीएसएनएल ग्राहकों के लिए डिजिटल एंटरटेनमेंट को शानदार बनाने का है। इस कोस देखते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनियों ने ओटीटी प्ले के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। आपको बता दें कि इस साझेदारी के तहत पुडुचेरी में मोबाइल यूजर्स को प्रीमियम चैनल्स समेत 300+ लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस बिल्कुल फ्री मिलेगा।

300 से अधिक लाइव टीवी चैनल मिलेंगे फ्री

बीएसएनएल का इंटरनेट टीवी (BiTV) OTTplay के साथ साझेदारी में पुडुचेरी में मोबाइल यूजर्स के लिए प्रीमियम चैनल्स सहित 300 से अधिक लाइव टीवी चैनल को फ्री में दिखाया जाएगा। वहीं, इस सर्विस का मकसद शानदार क्वालिटी में एंटरटेनमेंट देना है। इस साझेदारी के बाद पुडुचेरी में सभी बीएसएनएल मोबाइल यूजर्स को उनके प्लान्स के बावजूद डिजिटल कंटेंट आसानी से मिलेगा। वहीं, यह सर्विस नए साल यानी 2025 में जनवरी महीने में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होगी।

देखने को मिलेंगी मूवी, सीरीज और प्रीमियम कंटेंट

इस साझेदारी के बाद बीएसएनएल ग्राहकों को फ्री में मूवी, वेब सीरीज, प्रीमियम कंटेंट, डॉक्यूमेंट्री और रिजनल प्रोग्रामिंग तक का एक्सक्लूसिव एक्सेस दिया जाएगा। वहीं, बीएसएनएल के FTTH नेटवर्क पर क्रिस्टल-क्लियर स्ट्रीमिंग के साथ लाइव चैनल्स और प्रीमियम पे टीवी कंटेंट तक पहुंच को सक्षम करते हुए, सभी बीएसएनएल FTTH ग्राहक बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के इस एक्सक्लूसिव सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार इस साझेदारी में ग्राहकों के लिए 50+ चैनल और 1000+ पेटीवी टाइटल का फायदा मिलेगा।
वहीं, बीएसएनएल के नए विजन से हाई-स्पीड इंटरनेट और विश्वसनीय कनेक्टिविटी के साथ टॉप-टियर एंटरटेनमेंट को इंटीग्रेट करके अपनी ऑफरिंग्स को बढ़ाया जाएगा।

आपको बता दें कि BSNL वर्तमान में देशभर में 4G साइट्स को इंस्टॉल कर रहा है, जिन्हें 2025 तक 5G में अपग्रेड किया जाएगा। BSNL का लक्ष्य 2025 के मध्य तक 100,000 साइट्स को इंस्टॉल करना है, जिसमें अब तक 39,000 साइट्स की स्थापना की जा चुकी है। वित्तीय वर्ष के अंत तक या अगले वर्ष की पहली तिमाही तक बाकी साइट्स स्थापित करने का लक्ष्य है। BSNL देश का पहला ऐसा ऑपरेटर होगा जो स्वदेशी 4G और 5G दोनों को लागू करेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here