40 घंटे तक रखा Digital Arrest! नामी YouTuber Ankush Bahuguna को गैरकानूनी पार्सल के नाम पर ठगा

Join Us icon

ऑनलाइन ठगी के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं। स्कैमर्स के हौसले इतने बुलंद है चुके हैं कि वह सिर्फ भोले और कम पढ़े लिखे लोगों को ही नहीं बल्कि यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को भी अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही हादसा YouTuber Ankush Bahuguna के साथ हुआ है। इस यूट्यूबर को 40 घंटे तक रखा Digital Arrest पर रखा गया है और प्रताड़ित किया गया है।

कैसे हुआ डिजिटल अरेस्ट

यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा ने अपनी आप बीती को इंटरनेट पर शेयर करते हुए इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। अंकुश ने बताया है कि कुछ स्कैमर्स के ग्रुप ने उन्हें बड़ी सफाई से ठग लिया और उन्हें पैसों की चपत लगाई है। इस वाकये ने अंकुश को मानसिक तौर पर भी प्रताड़ित किया है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

अंकुश के अनुसार उन्हें एक इंटरनेशनल नंबर से कॉल आई थी। फोन पिक करने के बाद ऑटोमेटिड वॉयस के जरिये उसे बताया गया था कि उसकी कूरियर डिलीवरी वाली पॉर्सल कैंसिल कर दिया गया है। इस मामले की पूरी जानकारी के लिए कॉल के दौरान ‘0’ दबाने के लिए कहा गया था। जैसे ही यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा ने ज़ीरो दबाया तो फोन कॉल कस्टमर सपोर्ट के पास चली गई।

यूट्यूबर के मुताबिक कस्टमर सपोर्ट ने उसे बताया कि उसके पार्सल में गैरकानूनी सामान पाया गया और जिसे सुरक्षाबलों द्वारा पकड़ लिया गया है। ये दरअसल ऑनलाइन ठग थे जो अंकुश को डराकर झूठ बोल रहे थे। इन स्कैमर्स ने कहा कि अंकुश अपना पार्सल चाइना भेज रहा था जिसे कस्टम विभाग ने पकड़ लिया है और इसपर उसका नाम, आधार नंबर तथा अन्य डिटेल्स भी लिखी हुई है।

YouTuber Ankush Bahuguna की मानें तो वह कॉल अपने आप व्हाट्सऐप वीडियो कॉल में ट्रांसफर हो गई तथा वीडियो में पुलिस की वर्दी में लोग उसे डराने व घमकाने लगे। स्कैमर्स की ओर से कहा गया कि अंकुश बहुगुणा को money laundering और drug trafficking सहित कई अन्य गंभीर क्राइम का दोषी पाया गया है और उसे पुलिस द्वारा अरेस्ट किया जाएगा।

इस पूरे मामले में यह यूट्यूबर 40 घंटे तक घर पर ही रहा और इस दौरान उसने कुछ पैसे भी ठगों को दे दिए। बहरहाल कितने रुपये का स्कैम हुआ है यह तो अभी नहीं सामने आया है लेकिन इस वाकये ने यह चेतावनी जरूर दे दी है कि ऑनलाइन ठगी के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक होने के बेहद ज्यादा जरूरत है।

ऑनलाइन फ्रॉड से बचें

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए, इन बातों का ध्यान रखें:

  • इंटरनेशनल नंबर से आ रही फोन कॉल को रिसीव ना करें।
  • अगर unknown number से कॉल आई है तो उसपर कॉल बैक भी ना करें।
  • किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी जैसे फोन नंबर, आधार कार्ड या पैन नंबर साझा ना करें।
  • अगर कोई पुलिस, बैंककर्मी, मोबाइल कंपनी या अन्य अधिकारी बनकर बात करें तो उसकी प्रामाणिकता की जांच करें।
  • वीडियो कॉल से परहेज करें तो किसी भी तरह के शख्स के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग ना करें।
  • अपनी बैंक डिटेल्स तथा ओटीपी जैसी जानकारी किसी के भी साथ शेयर ना करें।
  • कोई कुछ भी बोले, बिल्कुल ना डरें और सब्र तथा समझदारी के साथ काम करें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here