Samsung Galaxy S25 सीरीज में Slim फोन भी हो सकता है लॉन्च, टीजर से मिला हिंट

Join Us icon
Highlights

  • सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट टीजर इमेज में चार फोन के कार्नर हैं।
  • चौथा मॉडल Samsung Galaxy S25 Slim होने का अनुमान है।
  • नए स्लिम मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC होने की उम्मीद है।

सैमसंग ने बीते दिन घोषणा कर दी है कि ‘गैलेक्सी अनपैक्ड’ इवेंट 22 जनवरी को शुरू होगा। इसके साथ ही भारत में Samsung Galaxy S25 सीरीज को प्री-रिजर्व किया जा सकता है। इस लाइनअप में आमतौर पर तीन मॉडल्स वैनिला, प्लस और अल्ट्रा शामिल होते हैं लेकिन इस बार एक चौथे नए मॉडल की अफवाहें चल रही हैं, जिसे Samsung Galaxy S25 Slim नाम से लाया जा सकता है। उम्मीद है कि इसे पोस्टर इमेज में के जरिए टीज किया गया है। आइए, आगे मोबाइल के बारे में डिटेल्स जानते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 स्लिम का टीजर जारी?

  • आगामी गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के लिए टीजर इमेज में चार फोन के कार्नर दिखाई दे रहे हैं।
  • इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चौथा मॉडल गैलेक्सी एस25 स्लिम हो सकता है।

Samsung Galaxy Unpacked 2025 (1)

  • कुछ रिपोर्टों ने दावा किया कि कथित गैलेक्सी एस25 स्लिम साल की दूसरी तिमाही में आ सकता है। कुछ ने कहा कि फोन उसी मंच पर अन्य S25 मॉडल्स के साथ दिखाई देगा।
  • हाल ही में वन यूआई 7 बीटा संस्करण कोड ने गैलेक्सी एस 25, एस 25+ और एस 25 अल्ट्रा के यूएस वैरियंट का जिक्र किया था, लेकिन गैलेक्सी एस 25 स्लिम के बारे में जानकारी नहीं थी।
  • ऐसी संभावना है कि ब्रांड गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी एस 25 स्लिम की एक झलक पेश कर सकता है और आने वाले महीनों में इसे लॉन्च कर सकता है।
  • फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सैमसंग द्वारा गैलेक्सी एस 25 स्लिम का लॉन्च कब किया जाएगा।
  • हम इन अटकलों और रिपोर्टों को असल ऐलान तक एकदम सही नहीं मान सकते हैं। इसलिए आगामी फोन के बारे में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करना होगा।

Samsung Galaxy S25 Slim के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

कथित सैमसंग गैलेक्सी एस25 स्लिम को IMEI डेटाबेस पर मॉडल नंबर SM-S937U के साथ देखा गया था।

  • डिस्प्ले: कहा जा रहा है कि नए स्लिम मॉडल में 6.66-इंच QHD+ डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले होगा। यह इसे प्लस वैरियंट के बराबर रखेगा, जिसमें आमतौर पर 6.7-इंच की स्क्रीन होती है।
  • डिजाइन: लीक का दावा है कि नए मॉडल की मोटाई लगभग 6.xmm होगी। यह मौजूदा गैलेक्सी एस24 से पतला हो सकता है, जिसकी मोटाई 7.6mm है।
  • प्रोसेसर: गैलेक्सी एस25 के अन्य मॉडलों की तरह नए स्लिम मॉडल में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC हो सकता है।
  • बैटरी: पतला होने के बावजूद फोन में 4,700 और 5,000mAh के बीच की बैटरी क्षमता होने की बात कही गई है। यह गैलेक्सी एस24 से काफी बड़ी है जिसमें सिर्फ 4,000mAh साइज है।
  • कैमरा: सैमसंग गैलेक्सी एस25 स्लिम में 200MP HP5 प्राइमरी सेंसर, 50MP JN5 3.5x टेलीफोटो लेंस और 50MP JN5 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होने की बात सामने आई है।

अगर सैमसंग वाकई गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी एस25 स्लिम लॉन्च करता है, तो इसे भारत में भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए। वहीं, आने वाले दिनों में हमें इसके बारे में और जानकारी मिल सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here