Samsung Galaxy Z Fold 6, Flip 6 कैशबैक और मल्टी-बाय ऑफर, देखें ये डील

Join Us icon
Highlights

  • Samsung अपने Galaxy Z Fold 6 और Flip 6 पर 20,000 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है।
  • फोल्डेबल डिवाइस के साथ गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा और बड्स 3 प्रो को बंडल करने पर मल्टी-बाय ऑफर भी है।
  • सैमसंग ने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया है कि ये ऑफर कब तक उपलब्ध होंगे।

Samsung ने अपने प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 पर शानदार ऑफर की पेशकश की है। कंपनी के यह फोल्डेबल फोन पिछले साल 2024 के जुलाई में भारत में लॉन्च हुए थे। यह दोनों ही डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और IP48 रेटिंग जैसी विशेषताओं के साथ मार्केट में आए आए थे। कंपनी द्वारा पेश किए गए ऑफर्स के तहत यह दोनों ही स्मार्टफोन काफी किफायती कीमत पर उपलब्ध हैं। चलिए इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 और Flip 6 ऑफर्स

  • Galaxy Z Fold 6 के 12GB/256GB बेस मॉडल की शुरुआती कीमत Rs 1,64,999 रुपये है।
  • ऑफर के तहत 15,000 रुपये का तत्काल कैशबैक और 4,167 रुपये प्रति माह की दर से 24 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी।
  • Galaxy Z Flip 6 के टॉप मॉडल की कीमत 1,09,999 रूपये है।
  • ऑफर में आपको इस फोन पर 20,000 रूपये का इंस्टेंट कैशबैक और 24 महीने का नो-कोस्ट EMI (2,500 रूपये प्रति महीना) का ऑप्शन मिल रहा है।
  • इन स्मार्टफोंस पर यूजर्स को मल्टी-बाय ऑफर का लाभ भी मिल सकता हैं, जिसमें Galaxy Watch Ultra पर 18,000 रूपये की छूट और Galaxy Buds 3 Pro पर 7,000 रूपये की छूट मिल रही है।
  • जानकारी के लिए बता दें, Samsung ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि, यूजर्स इन ऑफर्स का लाभ कब तक ले सकते हैं।
मॉडललॉन्च प्राइसऑफर
Galaxy Z Fold 61,64,999 रूपये15,000 रुपये कैशबैक और 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI
Galaxy Z Flip 61,09,999 रूपये20,000 रुपये कैशबैक और 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI

Samsung Galaxy Z Fold 6 और Flip 6 की खूबियां

  • डिस्प्ले: Galaxy Z Fold 6 में 7.6-इंच QXGA+ Dynamic AMOLED 2X का डिस्प्ले 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। वहीं, इसमें 6.3-इंच HD+ Dynamic AMOLED 2X कवर डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus 2 सुरक्षा के साथ दिया गया है।
  • Galaxy Z Flip 6 में 6.7-इंच FHD+ Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex डिस्प्ले 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। वहीं, 3.4-इंच Super AMOLED डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus 2 सुरक्षा है।
  • प्रोसेसर: दोनों फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और Adreno GPU से पेश किया गया था।
  • कैमरा: Galaxy Z Fold 6 में 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो कैमरा (30X स्पेस ज़ूम के साथ) बैक कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 10MP मुख्य सेल्फी कैमरा और 4MP अंडर-स्क्रीन कैमरा दिया गया है।
  • Galaxy Z Flip 6 में 50MP मुख्य कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और सेल्फी के लिए 10MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी: Galaxy Z Fold 6 में आपको 4,400mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। Galaxy Z Flip 6 में 4,000mAh बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • रेटिंग: दोनों ही स्मार्टफोन को IP48 रेटिंग मिली हुई है, जिसके चलते यह दोनों फोन water-resistant वाले हैं।

विकल्प

मॉडल विकल्पकीमत
Galaxy Z Fold 6OnePlus Open99,998 रुपये
Vivo X Fold 3 Pro159,999 रुपये
Pixel 9 Pro Fold172,999 रुपये
Galaxy Z Flip 6Motorola Razr 5064,999 रुपये
 Tecno Phantom V Fold 279,999 रुपये


Samsung Galaxy Z Fold6 Price
Rs. 109,999
Go To Store
Rs. 154,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here