
रियलमी ने अगस्त महीने में अपनी नंबर सीरीज के तहत realme 13 5G फोन इंडिया में लॉन्च किया था। यह मोबाइल दो मेमोरी वेरिएंट्स में आया था जिसकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। लेकिन अब अपने फैंस को सहूलियत प्रदान करते हुए कंपनी ने रियलमी 13 5जी फोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर जारी कर दिया है जिसके तहत यह 8GB RAM वाला 5G Phone को सस्ते रेट पर खरीदा जा सकता है।
realme 13 5G प्राइस
| realme 13 5G | लॉन्च प्राइस | डिस्काउंट | सेलिंग प्राइस |
| 8GB RAM + 128GB Memory | ₹17,999 | ₹2,000 | ₹15,999 |
| 8GB RAM + 256GB Memory | ₹19,999 | ₹2,000 | ₹17,999 |
रियलमी 13 5जी फोन के 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये में लाया गया था जो अब 2,000 रुपये की छूट के बाद 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह मोबाइल के 8जीबी रैम + 256जीबी मेमोरी वेरिएंट को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था जिसे अब 2 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ 17,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है। इस ऑफर को सीमित समय के लिए लाया गया है तथा यह रियलमी 5जी फोन Dark Purple और Speed Green कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

realme 13 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 6.72″ FHD+ 120Hz Screen
- MediaTek Dimensity 6300
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 10GB Dynamic RAM
- 50MP Back Camera
- 16MP Selfie Camera
- 45W 5,000mAh Battery

स्क्रीन
रियलमी 13 5जी फोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 580निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन में Rainwater Smart Touch और आई-कंफर्ट फीचर भी मिलता है।
प्रोसेसर
Realme 13 5G फोन एंड्रॉयड आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में ARM G57 जीपीयू मिलता है।
मेमोरी
रियलमी 13 5जी फोन बाजार में 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया था जिसे क्रमश: 128जीबी व 256जीबी मेमोरी में खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल में 10जीबी डायनामिक रैम टेक्नोलॉजी मिलती है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर मोबाइल को 20जीबी रैम की पावर देती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रियलमी 13 5जी स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Samsung S5KJNS OIS सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी मोबाइल 2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए Realme 13 5G फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 45वॉट अल्ट्रा चार्ज तकनीक से लैस किया गया है।










