
Samsung Galaxy F06 12 फरवरी को इंडिया में लॉन्च हो रहा है। इस मोबाइल के बाजार में आने से पहले इसी सीरीज के Galaxy F05 को सस्ते रेट पर बेचा जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एफ05 7,999 रुपये में लॉन्च हुआ था लेकिन अब इसे 1,700 रुपये के डिस्काउंट के साथ सिर्फ 6,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। सस्ते सैमसंग फोन को कैसे और कहां से खरीदा जा सकता है इसकी पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
Samsung Galaxy F05 प्राइस व ऑफर
- सैमसंग गैलेक्सी एफ05 4GB RAM+ 64GB Storage सपोर्ट करता है।
- यह लो बजट मोबाइल फोन 7,999 रुपये की कीमत पर इंडिया में लॉन्च हुआ था।
- शॉपिंग साइट Flipkart इसे 1,700 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेच रही है।
- इस छूट के बाद Galaxy F05 को केवल 6,299 रुपये में परचेज किया जा सकता है।
- फोन पर फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है जिसके लिए किसी बैंक कार्ड की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
- कोई भी ग्राहक इस सस्ते सैमसंग फोन गैलेक्सी एफ05 को सस्ते रेट पर खरीद सकता है।
सस्ते Samsung Galaxy F05 को कम रेट पर खरीदने तथा ऑफर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। बताते चलें कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट की ओर से 29 रुपये की पैकेजिंग फीस भी ली जा रही है जो फोन कॉस्ट में शामिल होगी।
Samsung Galaxy F05 स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले : यह सैमसंग फोन लैदर पैटर्न पर बनाया गया है। गैलेक्सी एफ05 में 6.7-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन है जिसमें नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट मिलता है।
परफॉर्मेंस : Samsung Galaxy F05 मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें RAM+ फीचर मौजूद है जो 4जीबी फिजिकल रैम में 4जीबी वर्चुअल रैम जोड़कर इसे 8GB RAM की ताकत देता है। वहीं फोन में 64जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 1TB मेमोरी कार्ड सपोर्ट मिलता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर दिया गया है जो 2MP Depth सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं फोन के फ्रंट पर 8MP Selfie कैमरा मौजूद है।
बैटरी : Samsung Galaxy F05 पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
अन्य : सैमसंग गैलेक्सी एफ05 एंड्रॉयड 14 के साथ आता है जिसमें 2 साल की ओएस अपग्रेड तथा 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलती है। इसमें डुअल 4G VoLTE, 5GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3 जैसे फीचर मौजूद है। यह मोबाइल फेस अनलॉक सपोर्ट करता है।










