अरे वाह! Paytm से होगी सुरजकुंड मेला 2025 में फास्ट और सुरक्षित पार्किंग पेमेंट

Join Us icon

भारत की प्रमुख पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Paytm ने 38वें सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला (7 से 23 फरवरी 2025, फरीदाबाद, हरियाणा) में अपने एडवांस पेमेंट सिस्टम लगाए हैं। दरअसल, पार्किंग स्थलों पर ऑल-इन-वन कार्ड मशीनें और QR कोड पेमेंट सिस्टम शुरू करके, Paytm यह सुनिश्चित कर रहा है कि लोग आसानी से फास्ट और बिना नकद लेनदेन कर सकें।

फास्ट, सुरक्षित और आसान होगी पेमेंट

Paytm का यह सिस्टम लोगों को Paytm UPI, UPI Lite, Rupay क्रेडिट कार्ड ऑन UPI और सामान्य क्रेडिट कार्ड जैसे कई डिजिटल तरीकों से तुरंत पेमेंट करने की सुविधा देता है। इससे कैश लेनदेन की जरूरत खत्म हो जाती है, जिससे पार्किंग का अनुभव बेहतर होता है और मेले का माहौल सुगम बनता है। रीयल-टाइम ऑडियो अलर्ट के जरिए पेमेंट कन्फर्मेशन तुरंत मिल जाता है, जिससे पार्किंग एग्जिट पर भीड़ कम होती है।

सूरजकुंड मेले में बेहतर अनुभव

सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, हस्तशिल्प और हथकरघा को प्रदर्शित करने के लिए मशहूर है। Paytm के डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस के साथ, लोग इस सांस्कृतिक मेले का आनंद बिना पार्किंग की चिंता किए ले सकते हैं। आसान पेमेंट सिस्टम से पार्किंग में एंट्री और एग्जिट दोनों ही सुविधाजनक बन जाते हैं।

Paytm की प्रतिक्रिया

Paytm के स्पोकपर्सन ने कहा, “हमें सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला में अपनी डिजिटल पेमेंट सुविधाएं देने की खुशी है। हमारा लक्ष्य लोगों को एक आसान, बिना किसी रुकावट वाला पार्किंग अनुभव देना है, जिससे एग्जिट पर भीड़ कम हो और कैश मैनेजमेंट का झंझट खत्म हो।”

Paytm की बढ़ती ग्लोबल पहचान

Paytm UPI, UPI Lite और ऑटो-पे जैसी सुविधाओं के जरिए रोजमर्रा के पेमेंट को आसान बना रहा है। भारत में अपनी सेवाओं के अलावा, अब Paytm UAE, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान, श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों में भी अंतरराष्ट्रीय UPI पेमेंट को सपोर्ट कर रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here