गूगल फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क, 80dB अलार्म के साथ boAt Tag भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Highlights

  • बोट टैग ट्रैकिंग डिवाइस केवल एंड्रॉइड डिवाइस के साथ काम करता है।
  • इसमें कनेक्टिविटी और अज्ञात ट्रैकर अलर्ट के लिए ब्लूटूथ लो एनर्जी की सुविधा है।
  • बोट टैग केवल एक ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

boAt ने ट्रैकिंग डिवाइस कैटेगरी में कदम रखते हुए नए boAt Tag को लॉन्च किया है। यह BLE (Bluetooth Low Energy) से लैस जियो-ट्रैकिंग डिवाइस है, जो एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसे एक साल की बैटरी लाइफ प्रदान करने का दावा किया गया है। इसमें Google Find My Device नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है, जिससे आप अपने वॉलेट, चाबियां, लगेज और अन्य जरूरी चीजों पर नजर रख सकते हैं।

boAt Tag price in India, sale

  • भारत में boAt Tag की कीमत 1,299 रुपये है और यह केवल ब्लैक रंग में उपलब्ध है।
  • ग्राहक ट्रैकिंग डिवाइस को boAt की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon, Flipkart, Blinkit, Swiggy, Instamart, Zepto और चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।
  • बॉक्स पैकेज में एक अतिरिक्त बैटरी, एक टिकाऊ डोरी और दो तरफा टेप शामिल है।
  • कंपनी इस प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है।

boAt-Tag

boAt Tag फीचर्स

  • boAt Tag में 80dB का अलार्म दिया गया है, जो भीड़भाड़ या शोरगुल वाले वातावरण में खोई हुई वस्तुओं को खोजने में मदद करता है। हालांकि, यह अलार्म तभी काम करेगा जब डिवाइस ब्लूटूथ रेंज के भीतर होगा।
  • यह नया ट्रैकिंग डिवाइस Google Find My Device नेटवर्क के जरिए सेमी-रियल-टाइम ट्रैकिंग प्रदान करता है, जिससे आप खोई हुई वस्तुओं को आसानी से ढूंढ सकते हैं। आप अपने सामान को ‘Lost’ (खोया हुआ) के रूप में मार्क कर सकते हैं और सटीक लोकेशन अपडेट और दिशा निर्देश प्राप्त कर सकते हैं।
  • boAt Tag में अननोन ट्रैकर अलर्ट भी दिया गया है, जो यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को प्राथमिकता देता है। यह अनधिकृत ट्रैकिंग प्रयासों की जल्दी पहचान और समाधान में मदद करेगा।
  • Amazon लिस्टिंग के अनुसार, boAt Tag का वजन 30 ग्राम है और इसका आकार 5x3x0.5 सेमी है।
  • boAt का कहना है कि यह नया जियो-ट्रैकिंग डिवाइस बिना SIM कार्ड के भी काम कर सकता है।
  • कंपनी का दावा है कि boAt Tag की बैटरी एक साल तक चल सकती है और इसमें यूजर-रिप्लेसेबल बैटरी का फीचर भी दिया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here