
Lenovo Tab K10 Gen 2 टैबलेट को आधिकारिक रूप से ब्रांड के “प्रोडक्ट स्पेसिफिकेशन रेफरेंस” पेज पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि यह टैबलेट जल्द ही देश में उपलब्ध कराया जाएगा। लेनोवो टैब K10 जेन 2 मूल टैब K10 मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था।
चूंकि यह टैबलेट अभी केवल ऑनलाइन लिस्टेड है, इसलिए इसकी भारत में कीमत और उपलब्धता फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन अगर इसका लॉन्च सच में होने वाला है, तो हमें जानकारियां आने वाले दिनों में मिल जाएंगी।
Lenovo Tab K10 Gen 2 के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि लेनोवो टैब K10 जेन 2 में 10.1-इंच का TFT LCD WUXGA डिस्प्ले होगा। जिसमें 1920×1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 400 निट्स ब्राइटनेस, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग मिलेगी।
- प्रोसेसर: यह टैबलेट मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे माली-G52 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है।
- मेमोरी: इसमें 4GB/8GB LPDDR4x रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, 128GB वैरियंट भी लिस्टेड है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड का सपोर्ट भी मौजूद है।

- ओएस: यह टैबलेट बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 14 ओएस पर चलता है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को एंड्रॉइड 15 और 16 अपग्रेड्स के साथ 4 साल तक के सुरक्षा अपडेट मिलने की उम्मीद करनी चाहिए।
- कैमरा: पीछे की तरफ 8MP का सिंगल लेंस दिया गया है, जबकि वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 5MP का लेंस मौजूद है।
- बैटरी: लेनोवो टैब K10 जेन 2 में 5,100mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
- अन्य फीचर्स: इसमें TUV Rheinland लो ब्लू लाइट, IP52 रेटिंग (स्प्लैश रेजिस्टेंस), डॉल्बी एटमॉस, और डुअल स्पीकर्स मिलेंगे।
- कनेक्टिविटी: टैब में 4G LTE (वैकल्पिक), वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3 और GPS की सुविधा होगी।
लेनोवो टैब K10 जेन 2 में क्या है नया ?
लेनोवो टैब K10 जेन 2 में पहले-जेनरेशन की तुलना में थोड़ा छोटा 10.1-इंच का डिस्प्ले है, जबकि पहले यह 10.3-इंच का था। मीडियाटेक P22T प्रोसेसर को अब हीलियो G85 से रिप्लेस कर दिया गया है और अब वैकल्पिक 4G LTE कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया गया है। हालांकि, बैटरी कैपेसिटी 7,500mAh से घटाकर 5,100mAh कर दी गई है, लेकिन चार्जिंग स्पीड को 10W से बढ़ाकर 20W कर दिया गया है। इसके अलावा, वेबसाइट पर 128GB मॉडल भी लिस्टेड है।









