Lumio Vision TVs का टीजर ब्रांड ने किया शेयर, जल्द होने वाली है भारत में एंट्री

Join Us icon
Highlights

  • Lumio Vision Smart TV टीवी भारत में मार्च 2025 में लॉन्च किए जाएंगे।
  • इनको Dixon Technologies द्वारा बनाया जाएगा।
  • Lumio Vision स्मार्ट टीवी को Amazon India के जरिए खरीदा जा सकेगा।

घरेलू उपभोक्ता टेक ब्रांड Lumio को Circuit House Technologies ने पूर्व Xiaomi और Flipkart कर्मचारियों द्वारा स्थापित किया है। इस नई कंपनी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि जल्द ही भारत में स्मार्ट टीवी लाइनअप लॉन्च करेगी। वहीं, आज Smart TV का पहला टीजर शेयर किया गया है। आइए, आगे इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Lumio Vision Smart TVs इंडिया टीजर

  • कंपनी ने एक्स प्लेटफार्म पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उसने अपने पहले प्रोडक्ट लाइनअप के नाम का खुलासा किया। कंपनी ने बताया कि आने वाले स्मार्ट टीवी लाइनअप को ‘Lumio Vision’ कहा जाएगा।
  • इसी पोस्ट में कंपनी ने एक 20-सेकंड का वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें दिखाया गया कि Lumio Vision स्मार्ट टीवी स्लीक डिजाइन के साथ आएंगे और इनमें एक रिमोट कंट्रोलर होगा। जिसमें गूगल असिस्टेंट के लिए डेडिकेटेड बटन दिया जाएगा।

  • यह उल्लेखनीय है कि Lumio ने पहली बार पिछले महीने घोषणा की थी कि वह भारत में स्मार्ट टीवी की एक नई रेंज लॉन्च करेगा।
  • उस समय कंपनी ने पुष्टि की थी कि ये स्मार्ट टीवी मार्च 2025 तक बाजार में उपलब्ध होंगे।
  • इसके अलावा, Lumio ने यह भी पुष्टि की थी कि आने वाले स्मार्ट टीवी, Google TV इंटरफेस पर आधारित होंगे। जिससे यूजर्स को चार लाख से अधिक फिल्में और 10,000 से ज्यादा ऐप्स का एक्सेस मिलेगा।
  • इसके साथ ही बेंगलुरु स्थित इस स्टार्टअप ने घोषणा की थी कि स्मार्ट टीवी का निर्माण Dixon Technologies द्वारा किया जाएगा और इन्हें Amazon India पर ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा।

Lumio

  • दिलचस्प बात यह है कि Dixon Technologies भारत में Apple डिवाइसेस के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स में से एक है। कंपनी के पूरे देश में 17 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जिनमें से एक बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित है।

बता दें कि Lumio ब्रांड भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स स्टार्टअप Circuit House Technologies के स्वामित्व में है। इस स्टार्टअप की स्थापना रघु रेड्डी ने की थी, जो पहले Xiaomi India के चीफ बिजनेस ऑफिसर रह चुके हैं। जबकि कैलाश शंकरनारायणन Flipkart में सीनियर डायरेक्टर के रूप में काम करते थे। रघु रेड्डी वर्तमान में Circuit House Technologies के सीईओ के रूप में काम कर रहे हैं। इस कंपनी ने पिछले साल 4.3 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here