फ्री IPL के लिए Jio, Airtel और Vi के ये प्लान हैं बेस्ट

Join Us icon

IPL धूम मचा रहा है! इस बार तो माहौल कुछ ऐसा जमा है कि जो लोग क्रिकेट में रूचि नहीं रखते थे, वो भी अपनी फोन स्क्रीन पर टकटकी लगाए मैच देख रहे हैं। देश दुनिया के दिग्गज किक्रेट खिलाड़ियों का जमावड़ा इंडियन प्रीमियर लीग में लगा है और सभी अपने टैलेंट से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। रिलायंस जियो (Reliance Jio) और डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) का विलय होने के बाद पहली बार IPL JioHotstar पर देख सकते हैं। फैंस की जरूरत को समझते हुए Jio, Airtel और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने भी सस्ते और किफायती मोबाइल प्लान पेश किए हैं जो कम पैसे में आईपीएल देखने का मजा दे रहे हैं। इन सस्ते प्लान्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं और अपने लिए बेस्ट आईपीएल का रिचार्ज चुन सकते हैं।

सस्ते JioHotstar रिचार्ज

कंपनीJioAirtelVi
प्राइस949 रुपये398 रुपये469 रुपये
जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन84 दिन28 दिन3 महीने
इंटरनेट डाटा2GB Data/Day2GB Data/Day2.5GB Data/Day
प्लान वैलिडिटी84 दिन28 दिन28 दिन

सबसे पहले एयरटेल की बात करें तो इस कंपनी का प्लान सबसे सस्ता है। इसके बाद वोडाफोन आइडिया और फिर रिलायंस जियो का नंबर आता है। यहां एयरटेल सिर्फ 28 दिन के लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दे रही है तथा इसके प्लान की वैधता भी 28 दिन की ही है। यह रिचार्ज कराने के बाद हर दिन 2जीबी के हिसाब से यूजर्स को कुल 56GB Data मिलेगा।

अब रिलायंस जियो के प्लान पर नज़र डालें तो यह 949 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी दे रही है। कंपनी का रिचार्ज प्लान भी 84 दिन वाला है और इसमें JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी 84 दिन के लिए ही मिल रहा है। वहीं 2जीबी डेली डाटा के हिसाब से पूरे प्लान में कुल 168GB Data मिल रहा है।

वीआई के प्लान की कीमत जियो से कम और एयरटेल से ज्यादा है। इसका प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी वाला है जो हर दिन 2.5जीबी डाटा देता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 70GB Data मिलेगा। वहीं अब IPL देखने के लिए JioHotstar चलाना है तो कंपनी इसका सब्सक्रिप्शन पूरे ​3 महीनों के लिए दे रही है। यानी 91 दिन तक आईपीएल देख सकते हैं। 28 दिन कंपनी का डाटा चलेगा, उसके बाद किसी का वाईफाई या अन्य डाटा पैक लेना होगा।

सस्ते डाटा ऐड-ऑन JioHotstar रिचार्ज

कंपनीJioAirtelVi
प्राइस100 रुपये100 रुपये151 रुपये
जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन90 दिन90 दिन3 महीने
इंटरनेट डाटा5GB Data5GB Data4GB Data
प्लान वैलिडिटी90 दिन30 दिन30 दिन

अगर आपके नंबर पर पहले से ही कोई ​प्लान चल रहा है लेकिन आप स्पेशल IPL देखने के लिए किसी JioHotstar वाला रिचार्ज कराना चाहते हैं तो ऊपर टेबल में मौजूद जियो, एयरटेल और वीआई के सस्ते पैक खरीद सकते हैं।

सीधे तौर कहें तो हमें जियो का जियोहॉटस्टार वाला पैक सबसे बेस्ट लगा। यह सिर्फ 100 रुपये है जो वीआई से काफी सस्ता है। वहीं एयरटेल की तुलना में अधिक दिनों की वैधता के साथ आता है। जाहिर सी बात है Jio पर आईपीएल चल रहा है तो इसके नंबर पर ही सस्ता पड़ेगा।

हॉं, अगर आप एयरटेल सिम चलाते हैं तो 100 रुपये में और वीआई नंबर यूज़ करते हैं तो 151 रुपये में आईपीएल के लिए डाटा ऐड-ऑन पैक खरीद सकते हैं।

IPL 2025 Dream 11 Predication

IPL में आज के मैच का शेड्यूल और टाइम टेबल देखने के लिए (यहां क्लिक करें)। वहीं अगर आप Deram 11 पर टीम बनाते हैं तो हमारे एक्सपर्ट्स द्वारा की गई ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन, प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और फैंटेसी टिप्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here