
रियलमी ने पिछले महीने 19 मार्च को अपनी ‘पी’ सीरीज का 5जी फोन realme P3 इंडिया में लॉन्च किया था। इसके टॉप वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB Storage दी गई है जिसका लॉन्च प्राइस 19,999 रुपये है। इसी मॉडल पर अब कंपनी टेम्परेरी प्राइस रिडक्शन ऑफर लेकर आई है जिससे यह 8जीबी रैम वाला 5जी फोन सस्ते रेट पर खरीदा जा सकता है। रियलमी पी3 5जी पर आई इस डील की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
realme P3 5G पर ऑफर
रियलमी ने अपने फैंस के लिए पी3 5जी मोबाइल पर 1 हजार रुपये का प्राइस कट किया है। यह कटौती सीमित समय के लिए है जो आज 14 अप्रैल से शुरू होकर 16 अप्रैल की तक चलेगी। इस दौरान 19,999 रुपये में लॉन्च हुए 8जीबी + 256जीबी वेरिएंट को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह फोन स्कीम ऑफलाइन मार्केट के लिए लाई गई है जिसका फायदा नजदीकी रिटेल स्टोर व मोबाइल की दुकान पर उठाया जा सकता है। यह 8जीबी 5जी फोन Space Silver, Comet Grey और Nebula Pink कलर में परचेज किया जा सकता है। लगे हाथ बता दें कि शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर यह फोन 2 हजार रुपये के बैंक ऑफर के साथ बिक रहा है।
realme P3 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 6.67″ FHD+ AMOLED Display
- Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 6,000mAh Battery
- 45W Ultra Charging
- 50MP Back Camera
- 16MP Front Camera

डिस्प्ले
रियलमी पी3 5जी फोन 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह पंच-होल स्टाइल वाली एमोलेड स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 2000निट्स पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह मोबाइल wet touch टेक्नोलॉजी से लैस है जिसके चलते गीले हाथों से भी फोन इस्तेमाल किया जा सकता है।
परफॉर्मेंस
रियलमी पी3 5जी फोन Android 15 आधारित realme UI 6.0 पर चलता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 6 जेन 4 ऑक्टा-कोर दिया गया है जो 2.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 810 GPU मिलता है।
मेमोरी
यह रियलमी 5जी फोन इंडियन मार्केट में दो रैम मॉडल्स में लाया गया है जिसमें 6जीबी रैम व 8जीबी रैम शामिल है। फोन में एक्सपेंडेबल रैम तकनीक दी गई है जो फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को मिलाकर इसे 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) की ताकत प्रदान करती है। इस फोन के 128जीबी व 256जीबी मेमोरी पर परचेज जा सकता है। रियलमी पी3 5जी फोन LPDDR4X RAM + UFS 3.1 storage तकनीक पर काम करता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए यह realme 5G Phone डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जोे 2 मेगापिक्सल पोट्रेट लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस 5जी मोबाइल में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए रियलमी पी3 5जी फोन को तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में realme P3 5G फोन को 20% से 100% फुल चार्ज होने में 61 मिनट का समय लगा है।










