
Nubia ने अपने लेटेस्ट और सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Z70S Ultra Photographer Edition को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो स्मार्टफोन से प्रोफेशनल फोटोग्राफी करना चाहते हैं। फोन में न सिर्फ टॉप-लेवल कैमरा हार्डवेयर है, बल्कि यह बेहतरीन डिस्प्ले, शक्तिशाली प्रोसेसर और लंबी बैटरी लाइफ जैसी खूबियों के साथ आता है।
Nubia Z70S Ultra Photographer Edition कैमरा फीचर्स
Nubia Z70S Ultra Photographer Edition स्मार्टफोन का सबसे बड़ा आकर्षण इसका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का कस्टम लाइट एंड शैडो मास्टर 990 Omnivision सेंसर (1/1.3-इंच), 50MP का अल्ट्रा-वाइड Omnivision OV50D लेंस और 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो OV64B सेंसर (1/2-इंच) शामिल है। वहीं फ्रंट में 16MP का Omnivision OV16A1Q अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी कैमरे को पूरी तरह से स्क्रीन के नीचे छुपा देता है। साथ ही फोन के साथ एक प्रोफेशनल फोटोग्राफी किट भी मिलती है जिसमें T-माउंट अडैप्टर, 67mm फिल्टर रिंग, shoulder strap और magnetic suction फीचर शामिल हैं — जिससे यह फोन DSLR जैसे अनुभव देता है।

डिस्प्ले और डिजाइन
Z70S Ultra Photographer Edition में 6.85-इंच की BOE Q9+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। यह डिस्प्ले 100% DCI-P3 कलर गमट को सपोर्ट करती है, जिससे व्यूइंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाता है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
फोन में लेटेस्ट और फास्टेस्ट चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल किया गया है, जो एंड्रॉयड मार्केट में टॉप परफॉर्मेंस देता है। इसके साथ आपको 24GB तक की LPDDR5X RAM और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है जिससे हैवी गेमिंग, मल्टीटास्किंग और फास्ट स्टोरेज एक्सेस में कोई दिक्कत नहीं होगी।
बैटरी और चार्जिंग
फोन में 6600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस बड़ी बैटरी को तेज चार्जिंग के लिए 80वॉट सपोर्ट दिया गया है इस कॉम्बिनेशन से यूजर्स को लंबे समय तक चलने वाला एक्सपीरियंस मिलता है।
अन्य खूबियां
इसमें डुअल स्पीकर्स DTS:X ULTRA साउंड के साथ दिए गए हैं। साथ ही फोन को IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जिससे यह वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi 7, Bluetooth 5.4 और NFC जैसे लेटेस्ट फीचर्स भी शामिल हैं।
कीमत और उपलब्धता
नूबिया Z70S Ultra Photographer Edition को चीन में कई स्टोरेज ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। यहां देखें सभी वेरिएंट्स की कीमत:
- 12GB + 256GB – ¥4,599 (लगभग ₹52,500)
- 16GB + 512GB – ¥4,999 (लगभग ₹57,000)
- 16GB + 1TB – ¥5,599 (लगभग ₹64,000)
- 24GB + 1TB – ¥6,299 (लगभग ₹72,000)
- फोटोग्राफी किट – ¥899 (लगभग ₹10,300)









