
ओपो ने अपने फैंस को तोहफा देते हुए कैमरा के लिए मशहूर स्मार्टफोन OPPO Reno 13 5G की कीमत में कटौती की है। ब्रांड की ओर से इस मोबाइल फोन के सभी वेरिएंट्स सस्ते कर दिए गए हैं जिन्हें आज से ही कम रेट पर खरीदा जा सकता है। यह 5जी ओप्पो मोबाइल 12GB RAM, 50MP Selfie कैमरा, 5,600mAh Battery और Dimensity 8350 प्रोसेसर की ताकत से लैस है।
OPPO Reno 13 5G प्राइस
ओपो रेनो 13 5जी फोन इसी साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। कमाल के कैमरा से लैस इस स्मार्टफोन को 8जीबी रैम और 12जीबी रैम पर लाया गया था जिसे अब सस्ते रेट पर खरीदा जा सकता है। ब्रांड की ओर से सभी वेरिएंट्स पर परमानेंट प्राइस कट जारी करते हुए फोन की कीमत 2 हजार रुपये कम कर दी गई है।
| OPPO Reno13 5G | लॉन्च प्राइस | कीमत में कटौती | नया रेट |
| 8GB RAM + 128GB Storage | ₹37,999 | ₹2,000 | ₹35,999 |
| 8GB RAM + 256GB Storage | ₹39,999 | ₹2,000 | ₹37,999 |
| 12GB RAM + 512GB Storage | ₹43,999 | ₹2,000 | ₹41,999 |
प्राइस कट के बाद अब 128जीबी स्टोरेज के साथ यह 8जीबी रैम वाला 5जी फोन 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 8जीबी+256 की कीमत गिरकर 37,999 रुपये हो गई है। Reno 13 का सबसे बड़ा 12जीबी रैम वेरिएंट 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका रेट घटकर 41,999 रुपये हो गया है। यह 5जी ओपो मोबाइल Luminous Blue, Ivory White और Sky Blue कलर में खरीदा जा सकता है।
OPPO Reno 13 5G का कैमरा
सबसे पहले सेल्फी सेंसर की बात करें तो इस मोबाइल के फ्रंट पैनल पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है। इस फोन के फ्रंट कैमरा से 4K/60fps वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। मजे की बात है कि इस मोबाइल का कैमरा पानी के अंदर भी फोटो खींच सकती है और अंडर वॉटर वीडियो कैप्चर कर सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस ओपो मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर और 84° FOV वाला 50 मेगापिक्सल मेन लेंस दिया गया है। यह Sony IMX890 सेंसर है जो OIS और ऑटोफोकस तकनीक से लैस है। इसके साथ ही रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल Ultra-wide एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल Monochrome सेंसर मिलता है।
OPPO Reno 13 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 6.59″ FHD+ AMOLED Display
- MediaTek Dimensity 8350
- 5,600mAh Battery
- 80W Super Flash Charge
डिस्प्ले
ओपो रेनो 13 5जी फोन में 1256 x 2760 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.59-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। इस डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट, 1200nits ब्राइटनेस और 3840Hz PWM डिमिंग सहित Gorilla Glass 7i जैसे फीचर्स मिलते हैं।
परफॉर्मेंस
OPPO Reno 13 5G फोन एंड्रॉयड 15 आधारित ColorOS 15.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड वाले Arm Cortex-A715 और Cortex-A510 कोर शामिल हैं। इस मोबाइल चिपसेट में MediaTek NPU 780 AI भी मौजूद है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए ओपो रेनो 13 5जी फोन 5,600एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 5 साल की ड्यूरेबिलिटी के साथ आएगी। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस ओपो मोबाइल में 80वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
अन्य फीचर्स
ओपो रेनो 13 5जी फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। मोबाइल को धूल और पानी से सुरक्षित रखने के लिए इसे आईपी69 रेटिंग दी गई है। इस डिवाइस में infrared sensor, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और स्टीरियो स्पीकर्स जैसे विकल्प भी मिल जाते हैं।










