
भारत में मोबाइल नेटवर्क की बात आती है, तो लोग हमेशा तुलना जियो और एयरटेल के बीच करते हैं। चाहे बात प्राइस की हो, डाटा की हो या फिर मिलने वाली बेनिफिट्स की ये दोनों कंपनियां ही भारत में हमेशा आमने-सामने होती हैं। आज इस आर्टिकल में हमने Jio और Airtel के एक मंथली टैरिफ प्लान की तुलना की है, जिसमें रोजाना 3GB 5G डाटा मिलता है। यदि आपका रोजाना डाटा खर्च ज्यादा है, तो इस आर्टिकल में हमने विस्तार के साथ बताया है कि कौन-सा प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है?
Jio vs Airtel: मंथली 3 GB डाटा प्लान
जियो 3 जीबी डेली डाटा प्लान
- कीमत – 449 रुपये
- वैधता – 28 दिन

सबसे पहले जियो की बात करें, तो कंपनी के पास 449 रुपये का एक मंथली प्लान है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है और इसमें आपको हर दिन 3 GB डाटा दिया जाता है। चूंकि यह 299 रुपये से ज्यादा का प्लान है ऐसे में आप चाहें तो 4जी या फिर सुपरफास्ट 5जी सर्विस का लाभ ले सकते हैं। इस प्लान के तहत आपको 28 दिनों में कुल 84 GB डाटा मिलता है। वहीं डाटा बेनिफिट्स के साथ कंपनी इसमें अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS भी दे रही है। इस प्लान के कंपनी दो ओटीटी सर्विस दिया जा रहा है, जहां आप जियो टीवी और 50 GB जियो क्लाउड का लाभ ले पाएंगे।
वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि फिलहाल जियो के इस प्लान में सीमित अवधि के लिए जियो हॉटस्टार (JioHotStar) के 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। परंतु इसके लिए कुछ शर्तें भी है, जिसके अनुसार यह सब्सक्रिप्शन सिर्फ एक बार के लिए ही इस ऑफर में मिलेगा। वहीं मंथली प्लान खत्म होने के 40 घंटे पहले ही आपको फिर से रिचार्ज करना होगा, अन्यथा सब्सक्रिप्शन खत्म हो जाएगा।
एयरटेल 3 जीबी डेली डाटा प्लान
- कीमत – 549 रुपये
- वैधता – 28 दिन

एयरटेल के 3 GB डेली इंटरनेट प्लान की बात की जाए, तो यह 549 रुपये का है। इस प्लान में कंपनी 3 जीबी डेली डाटा दे रही है और इसकी वैधता 28 दिनों की है। यानी कि 28 दिनों में कुल 84 जीबी डाटा आपको मिल रहा है। एयरटेल की भी 5जी सर्विस लॉन्च हो चुकी है। ऐसे में आप चाहें, तो 4जी या फिर 5जी किसी भी डाटा सर्विस का लाभ ले सकते हैं। इस प्लान के साथ कंपनी अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस दे रही है।
जहां तक अतिरिक्त सर्विस की बात है, तो इसमें आपको 3 महीने का जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। इसके अलावा, कंपनी 28 दिन के लिए एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम सर्विस भी दे रही है, जहां आप 22 से ज्यादा ओटीटी सर्विस का मजा फ्री में ले पाएंगे। इसमें ज़ी5 ओटीटी जैसी सर्विस भी उपलब्ध है।
जियो 3 GB डाटा प्लान vs एटरटेल 3 GB डाटा प्लान में कौन है बेहतर
| जियो | एयरटेल | |
| प्लान की कीमत | 449 रुपये | 549 रुपये |
| प्लान की अवधि | 28 दिन | 28 दिन |
| डाटा | 3 जीबी रोजाना | 3 जीबी डेली रोजाना |
| कॉलिंग | अनलिमिटेड | अनलिमिटेड |
| SMS | 100 रोजाना | 100 रोजाना |
| OTT | JioHotStar 90 दिनों सब्सक्रिप्शन *शर्तों के साथ, जियो टीवी | JioHotSta 90 दिनों तक, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, Zee5 |
निष्कर्ष
Airtel और Jio के 3 GB डाटा वाले इन प्लान की तुलना करते हैं, तो पाएंगे कि एयरटेल का प्लान 100 रुपये महंगा है। परंतु एयरटेल के इस प्लान में आपको बेनिफिट्स भी काफी मिल रहे हैं। एयरटेल एक्सट्रीम के साथ 90 दिनों का जियो हॉटस्टार (JioHotStar) सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है।









