
Motorola ने बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन Moto G56 5G ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इसमें Dimensity 7060 प्रोसेसर, 6.72 इंच का बड़ी डिस्प्ले, 50MP Sony कैमरा, और Dolby Atmos स्पीकर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत £199.99 यानी लगभग 21,000 रुपये रखी गई है। कंपनी जल्द ही इसे अन्य बाजारों में भी लॉन्च कर सकती है। आइए, आगे कीमत और खूबियां विस्तार से जानते हैं।
Moto G56 5G स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
Moto G56 5G में 6.72 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। हालांकि यह AMOLED नहीं है, फिर भी यह डिस्प्ले कलर, ब्राइटनेस और स्मूथ स्क्रॉलिंग के मामले में अच्छा है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन मिलता है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 87 प्रतिशत है।
प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर
Moto G56 5G में MediaTek का Dimensity 7060 चिपसेट लगाया गया है, जो कि इस प्राइस रेंज में एक पावरफुल और एनर्जी एफिशिएंट प्रोसेसर माना जाता है। यह फोन Android 15 पर चलता है, जो कि लेटेस्ट वर्जन है और यूजर्स को क्लीन और स्मूथ एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।
रैम और स्टोरेज
Moto G56 5G डिवाइस में 8GB RAM दी गई है इसके साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे आप चाहें तो 2TB तक माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।
बैटरी
फोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जो आसानी से एक दिन से ज्यादा चल सकती है। इसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है। इस बड़ी बैटरी के बाद भी फोन का वजन 200 ग्राम है।

कैमरा
कैमरा की बात करें तो Moto G56 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें Sony LYTIA 600 सेंसर है और यह PDAF और Quad Pixel टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। इसके अलावा, एक 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कैमरा सॉफ्टवेयर में Auto Night Vision, Portrait Mode, Pro Mode और 8x डिजिटल जूम जैसे AI फीचर्स भी हैं।
अन्य फीचर्स
ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें Dolby Atmos के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है। इसके अलावा, फोन में Google Assistant सपोर्ट, Motorola ThinkShield सिक्योरिटी, Wi-Fi 6, Bluetooth और कुछ क्षेत्रों में NFC सपोर्ट भी उपलब्ध है।
कनेक्टिविटी और बिल्ड
यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है यानी एक फिजिकल सिम और एक eSIM, साथ ही इसमें माइक्रो SD कार्ड के लिए एक अलग स्लॉट भी दिया गया है। फोन की बिल्ड क्वालिटी काफी मजबूत है और यह IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह धूल और पानी से सुरक्षित है।

Moto G56 5G कीमत और उपलब्धता
- Moto G56 5G की कीमत £199.99 (UK) और €250 (यूरोप) यानी करीब 21,000 रुपये रखी गई है।
- यह फिलहाल केवल एक ही मॉडल 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है।
- भारत और अन्य बाजारों में उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे अन्य देशों में भी एंट्री मिल सकती है।








