OnePlus 13s के ये हैं बेस्ट अल्टरनेटिव, देखें यहां ऑप्शंस

Join Us icon

OnePlus 13s कॉम्पैक्ट डिवाइस है, जो Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। आपको बता दें कि इसी प्रोसेसर का उपयोग OnePlus 13 और Samsung Galaxy S25 Ultra जैसे डिवाइस में किया गया है। इसमें 6.32-इंच का ProXDR डिस्प्ले है और रियर पैनल पर 50-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। मशहूर अलर्ट स्लाइडर की जगह अब नया Plus Key है, जो OnePlus AI के लिए एक खास शॉर्टकट है और ब्रांड के स्मार्ट इकोसिस्टम का हिस्सा है। ये सारी खूबियां आपको 54,999 रुपये में मिलेंगी।हमने तीन ऐसे विकल्पों की लिस्ट तैयार की है, जो कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स हैं और जरूरी फीचर्स में कोई समझौता नहीं करते। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं OnePlus 13s के बेस्ट अल्टरनेटिव्स के बारे में, मगर इससे पहले जान लेते हैं OnePlus 13s के फीचर और स्पेसिफिकेशंसः

OnePlus 13s प्राइस और स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 13s को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपये है और वहीं 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वैरियंट आपको 59,999 रुपये में मिलेगा। अब इसके स्पेसिफिकेशंस जान लेते हैंः

OnePlus 13s

  • डिस्प्ले: 6.32-इंच FHD+ ProXDR डिस्प्ले, 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स HBM ब्राइटनेस, 100% डिस्प्ले P3 कलर गैमट, 10-बिट कलर डेप्थ
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite
  • प्राइमरी कैमरा: 50MP Sony LYT-700, f/1.8 अपर्चर, OIS के साथ
  • सेकेंडरी कैमरा: 50MP S5KJN5, 2x ऑप्टिकल ज़ूम, f/2.0 अपर्चर, EIS के साथ
  • सेल्फी कैमरा: 32MP, f/2.0 अपर्चर
  • बैटरी और चार्जिंग: 5,850mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग
  • सॉफ्टवेयर: Oxygen OS 15, Android 15 पर आधारित
  • डायमेंशन और वेट: 150.8mm x 71.7mm x 8.2mm, 185 ग्राम
  • कलर: ब्लैक वेलवेट, पिंक सैटिन, ग्रीन सिल्क (भारत में खास)
  • अन्य फीचर: Aqua Touch 2.0, Plus Key, 3D Cryo-Velocity Vapour Chamber, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर

OnePlus 13s बेस्ट तीन अल्टरनेटिव्स

iPhone 16e

iPhone 16e को OnePlus 13s का एक बढ़िया विकल्प कहा जा सकता है। 146.7 mm की हाइट के साथ यह छोटा और दमदार है। Apple A18 Bionic चिपसेट की वजह से इसमें बड़ी डिवाइस जैसी ताकत है और Apple Intelligence का फायदा भी मिलता है। सामने से यह iPhone 14 जैसा लग सकता है, क्योंकि इसमें क्लासिक नॉच डिस्प्ले है। बस एक कमी यह कही जा सकती है कि इसमें सिंगल कैमरा है, फिर भी यह ज्यादा पीछे नहीं है। हैरानी की बात है कि इसका कॉम्पैक्ट साइज बैटरी लाइफ को प्रभावित नहीं करता है।

iPhone 16e स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.1-इंच OLED, सिरेमिक ग्लास प्रोटेक्शन, 2532×1170 पिक्सल, 60Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट पीक ब्राइटनेस, P3 कलर गैमट, 460ppi
  • प्रोसेसर: Apple A18 Bionic
  • रैम और स्टोरेज: 8GB रैम, 512GB तक स्टोरेज
  • सॉफ्टवेयर: iOS 18.4
  • मुख्य कैमरा: 48MP फ्यूजन, 26mm, f/1.6 अपर्चर, OIS के साथ
  • सेल्फी कैमरा: 12MP, f/1.9 अपर्चर

iPhone 16e की कीमतः आईफोन 16ई के 128GB वैरियंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 54,900 रुपये, 256GB वैरियंट की 64,900 रुपये और 512GB वैरियंट की 84,900 रुपये है।

Xiaomi 15

Xiaomi 15 भी कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है और यह OnePlus 13s का एक विकल्प हो सकता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है, जो इसे शानदार स्पीड देता है और अच्छी बात यह कहीं जा सकती है कि कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद परफॉर्मेंस में कोई रुकावट नहीं आती है। कभी-कभी यह Xiaomi 15 Ultra जितनी स्पीड देता है, लेकिन इस वजह से कभी-कभी गर्म भी हो जाता है। इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जो आपको अलग-अलग तरह की फोटोग्राफी का मौका देता है। साइज के हिसाब से Xiaomi ने बैटरी को ऑप्टिमाइज किया है, जो मध्यम इस्तेमाल में लंबे समय तक चलती है।

Xiaomi 15

Xiaomi 15 स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.36-इंच CrystalRes AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 निट पीक ब्राइटनेस, 460ppi
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite
  • रैम और स्टोरेज: 12GB रैम, 512GB स्टोरेज
  • सॉफ्टवेयर: Xiaomi HyperOS 2, Android 15 पर आधारित
  • प्राइमरी कैमरा: 50MP Leica Light Fusion 900, f/1.62 अपर्चर
  • सेकेंडरी कैमरा: 50MP Leica 60mm फ्लोटिंग टेलीफोटो, f/2.0 अपर्चर
  • थर्ड कैमरा: 50MP Leica अल्ट्रा-वाइड, f/2.2 अपर्चर
  • सेल्फी कैमरा: 32MP, f/2.0 अपर्चर
  • बैटरी और चार्जिंग: 5,240 mAh, 90W फास्ट चार्जिंग

Xiaomi 15 की कीमतः शाओमी 15 के 12GB+512GB वैरियंट की कीमत अमेजन पर इस समय 64,998 रुपये है।

OPPO Find X8

OPPO Find X8 परफेक्ट ऑल-राउंडर है, जो कॉम्पैक्ट साइज में स्टाइल और परफॉर्मेंस देता है। Xiaomi 15 की तरह इसमें भी ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जो शानदार फोटो खींचने में मदद करता है। MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर परफॉर्मेंस के लिहाज से शानदार है। OPPO ने इसकी बैटरी पर खास काम किया है, जो मध्यम इस्तेमाल में एक दिन से ज्यादा चलती है।

OPPO Find X8

OPPO Find X8 स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.59-इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट पीक ब्राइटनेस, 460ppi
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 9400
  • रैम और स्टोरेज: 16GB तक रैम, 512GB स्टोरेज
  • सॉफ्टवेयर: Color OS 15, Android 15 पर आधारित
  • प्राइमरी कैमरा: 50MP वाइड, f/1.8 अपर्चर, OIS के साथ
  • सेकेंडरी कैमरा: 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो, 3x ऑप्टिकल ज़ूम, f/2.0 अपर्चर
  • थर्ड कैमरा: 50MP अल्ट्रा-वाइड, f/2.0 अपर्चर
  • सेल्फी कैमरा: 32MP, f/2.0 अपर्चर
  • बैटरी और चार्जिंग: 5,630 mAh, 80W SuperVOOC चार्जिंग

OPPO Find X8 की कीमतः ओप्पो फाइंड एक्स8 के 12GB+256GB वैरियंट की कीमत इस समय फ्लिपकार्ट पर 68,999 रुपये है, वहीं 16GB+512GB वैरियंट 79,900 रुपये में आता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here