
91मोबाइल्स ने पिछले सप्ताह ही अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया था कि realme कंपनी इंडिया में अपना नया मोबाइल फोन Narzo 80 lite 5G लेकर आ रही है। हमने इस स्मार्टफोन के RAM और Storage वेरिएंट्स सहित कलर मॉडल्स की जानकारी दी थी। वहीं आज एक नए टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा किए गए एक लीक में नारज़ो 80 लाइट का मार्केटिंग पोस्टर भी सामने आ गया है जिसमें फोन की लुक व डिजाइन सहित इसकी बैटरी की जानकारी का खुलासा हो गया है।
realme Narzo 80 lite 5G लीक डिटेल्स
टिपस्टर मुकुल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए नारज़ो 80 लाइट 5जी फोन की जानकारी दी है। शेयर की गई पोस्ट में realme Narzo 80 lite 5G फोन की फोटो दिखाई गई है और साथ ही बताया गया है कि यह रियलमी 5जी फोन 6,000mAh Battery सपोर्ट करेगा। इस पोस्टर में नारज़ो 80 लाइट को ‘इंडिया का लॉन्ग लास्टिंग 5जी बैटरी चैंपियन‘ कहा गया है।

लीक फोटो में नारज़ो 80 लाइट 5जी फोन का बैक पैनल दिखाया गया है जिसपर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। यह काफी हद तक हालिया रिलीज स्मार्टफोन realme C73 5G जैसा है। उपर लगी फोटो में आप देख सकते हैं कि इसमें तीन लेंस वर्टिकली प्लेस्ड हैं। वहीं राइट फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर के साथ पावर बटन दिया गया है। पोस्टर से पता चलता है कि यह Narzo 80 lite 5G फोन Mil-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड होगा जो इसकी बॉडी को मजबूती प्रदान करेगा।
Narzo 80 lite मेमोरी मॉडल
91मोबाइल्स को मिली जानकारी के अनुसार यह फोन RMX3945 मॉडल नंबर के साथ पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में लाया जा सकता है। फोन के बेस मॉडल में 4GB RAM + 128GB Storage दी जाएगी। वहीं बड़ा वेरिएंट 6GB RAM + 128GB Storage सपोर्ट करेगा। भारतीय बाजार में इसे Crystal Purple (क्रिस्टल पर्पल) और Onyx Black (ओनेक्स ब्लैक) में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

realme Narzo 80 lite 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- 6.67″ HD+ 120Hz Display
- MediaTek Dimensity 6300
- 6GB RAM + 128GB Storage
- 12GB Dynamic RAM
- 50MP Rear Camera
- 15W 6,000mAh Battery
डिस्प्ले
रियलमी नारज़ो 80 लाइट 5जी फोन को 1604 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लाया जा सकता है। यह एलसीडी स्क्रीन हो सकती है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 625निट्स पीक ब्राइटनेस मिल सकती है।
परफॉर्मेंस
realme Narzo 80 lite 5G फोन को एंड्रॉयड 15 आधारित वनयूआई 6 पर लाया जा सकता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक का 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
मेमोरी
यह रियलमी 5जी फोन 4जीबी रैम और 6जीबी रैम पर लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन को 12जीबी डायनामिक रैम टेक्नोलॉजी से लैस किया जा सकता है जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 18GB RAM की ताकत दे पाएगा।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Narzo 80 lite 5G ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक एआई लेंस मिल सकता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए रियलमी नारज़ो 80 लाइट 5जी स्मार्टफोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी जाने की बात लीक में सामने आई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 15वॉट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।

realme Narzo 80x 5G
प्राइस
6GB RAM + 128GB Storage = ₹12,999
8GB RAM + 128GB Storage = ₹13,999
स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी नारज़ो 80एक्स 5जी फोन MediaTek के Dimensity 6400 चिपसेट पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.72-इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP मेन सेंसर + 2MP पोर्ट्रेट सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है। पावर बैकअप के लिए यह 5जी फोन 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 6,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। रियलमी नारज़ो 80एक्स 5जी फोन की फुल डिटेल्स के लिए (यहां क्लिक करें)

realme Narzo 80 Pro 5G
प्राइस
8GB RAM + 128GB Storage = ₹19,999
8GB RAM + 256GB Storage = ₹21,499
12GB RAM + 256GB Storage = ₹23,499
स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी नारज़ो 80 प्रो 5जी फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर पर काम करता है जो 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP IMX882 + 2MP डुअल रियर कैमरा और 16MP IMX480 सेंसर सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6.77-इंच की 1.5K 120Hz डिस्प्ले सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 80W अल्ट्रा चार्जिंग तकनीक से लैस तगड़ी 6,000mAh बैटरी दी गई है। रियलमी नारज़ो 80 प्रो 5जी फोन की फुल डिटेल्स के लिए (यहां क्लिक करें)









