
Realme भारतीय बाजार में एक और बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने पुष्टि की है कि Realme Narzo 80 Lite 5G को 16 जून को पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही इस फोन के कई खास फीचर्स सामने आ चुके हैं। ब्रांड ने इसकी 6,000एमएएच की दमदार बैटरी और सिर्फ 7.94mm मोटाई वाले अल्ट्रा-स्लिम बॉडी के बारे में शेयर किया है। यह जानकारी अमेजन माइक्रोसाइट के जरिए सामने आई है। आइए, आगे आपको फोन से जुडी डिटेल्स बताते हैं।
Realme Narzo 80 Lite 5G लॉन्च डेट और डिजाइन
- ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन पर मौजूद माइक्रोसाइट के अनुसार Realme Narzo 80 Lite 5G स्मार्टफोन 16 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसे कंपनी ऑनलाइन माध्यम से दोपहर 12:00 बजे के आसपास लॉन्च करेगी।
- फोन के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें बैक पैनल पर वर्टिकल अंदाज में तीन कैमरा सेंसर लगाए हैं।
- फोन को दो कलर ऑप्शन में दर्शाया गया है। यह ब्लैक और पर्पल हैं।
- डिवाइस के फ्रंट पैनल की बात करें तो इसमें पंच होल डिजाइन दिया गया है। जबकि साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन हैं।
- ब्रांड के मुताबिक किया मोबाइल 7.94mm पतला है। यही नहीं डिवाइस Mil-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड होगा जो इसकी बॉडी को मजबूती प्रदान करेगा।

Realme Narzo 80 Lite 5G बैटरी
ब्रांड ने माइक्रोसाइट में कंफर्म किया है कि यह डिवाइस 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा। जिसकी मदद से ग्राहकों को लंबा बैकअप मिलना तय है। इसके साथ ही फोन में रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जो अन्य डिवाइस को भी चार्ज कर सकेगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो सस्ते दाम में यह डिवाइस आपको शानदार अनुभव करवा सकता है। जबकि इसके अन्य स्पेसिफिकेशन कुछ ही दिन पहले लीक हुए हैं। जिसकी डिटेल आप आगे देख सकते हैं।

Realme Narzo 80 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
डिस्प्ले: Realme Narzo 80 Lite 5G में 6.67-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 625nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट कर सकता है। इसका रिजॉल्यूशन 1604 x 720 पिक्सल हो सकता है।
प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर: फोन में 6nm पर आधारित MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, जो 2.4GHz क्लॉक स्पीड पर रन करेगा। यह डिवाइस Android 15 आधारित Realme UI पर काम कर सकता है।
मेमोरी और रैम: फोन को 4GB और 6GB रैम वेरिएंट्स में लाया जा सकता है। साथ ही इसमें 12GB डायनामिक रैम टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिल सकता है। जिससे फोन की परफॉर्मेंस 18GB रैम जितनी हो सकती है।
कैमरा सेटअप: Narzo 80 Lite 5G में 50MP का मेन कैमरा सेंसर हो सकता है, जिसके साथ Ultra-Wide और AI लेंस का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी: फोन में खास 6000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसे चार्ज करने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।









