10,000 से कम में 6GB रैम और 128GB मैमोरी वाले फोन, देखें प्राइस लिस्ट और स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon

अगर आपका बजट 10,000 रुपये से कम है, लेकिन एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो यहां हम आपके लिए 10,000 रुपये से कम में 6GB रैम के साथ आने वाले फोन की लिस्ट लेकर आए हैं। ये फोन डेली टास्क, हल्की गेमिंग के लिए उपयुक्त हैं। आपको बताते चलें कि इस प्राइस रेंज में Lava Storm Play 5G, Lava Blaze 3 5G, itel Color Pro 5G, Itel A95, realme Narzo N65 5G और Poco M7 5G तेज प्रोसेसर और 5G सपोर्ट के साथ से साथ आते हैं, वहीं Realme C61 और POCO C71 जैसे फोन भी इस प्राइस ब्रैकेट में आते हैं, लेकिन इनमें 5G की कमी है। अपनी जरूरतों जैसे 5G, गेमिंग, डिस्प्ले या बैटरी लाइफ के आधार पर फोन को चुन सकते हैं। आइए, इन फोनों के बारे में विस्तार से जानते हैं और जानें आपके लिए कौन-सा फोन अच्छा रह सकता हैः

6GB रैम फोन 10000 से कम में (2025)

फोन का नामकीमत 
Lava Storm Play 5G9,999 रुपये (6GB+128GB)
Lava Blaze 3 5G9,787 रुपये (6GB+128GB)
Realme C618,199 रुपये (6GB+128GB)
Lava Blaze 2 5G9,169 रुपये (6GB+128GB)
itel Color Pro 5G9,109 रुपये (6GB+128GB)
realme Narzo N618,499 रुपये (6GB+128GB)
Itel A9510,199 रुपये (6GB+128GB)
Poco M7 5G9,499 रुपये (6GB+128GB)
POCO C716,999 रुपये (6GB+128GB)

नोटः यह कीमत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आधारित है और कीमत खबर लिखे जाते तक की है। इन डिवाइस की कीमत घट और बढ़ सकती है। खरीदारी से पहले एक बार जरूर चेक कर लें।

Lava Storm Play 5G

Lava Storm Play 5G बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है, जो 10,000 रुपये से कम कीमत में 5G कनेक्टिविटी देता है। इसकी कीमत ₹9,999 है और यह उन लोगों के लिए शानदार विकल्प है, जो कम दाम में तेज परफॉर्मेंस, अच्छी बैटरी और 5G सपोर्ट चाहते हैं। फोन MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके साथ फोन में 6.75-इंच का 120Hz डिस्प्ले है। कैमरा की बात करें, तो 50MP+ 2MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। यह फोन Android v15 पर रन करता है।

Lava Storm Play 5G

स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.75-इंच, 720×1600 पिक्सल, 120Hz IPS LCD, वाटर ड्रॉप नॉच
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7060, ऑक्टा-कोर, 2.6 GHz
  • रैम और स्टोरेज: 6GB रैम, 128GB स्टोरेज
  • कैमरा: 50MP + 2MP डुअल रियर, 8MP फ्रंट
  • बैटरी: 5000mAh, 18W फास्ट चार्जिंग
  • सॉफ्टवेयर: Android v15
  • अन्य फीचर्स: डुअल सिम, 5G, VoLTE, Wi-Fi, फिंगरप्रिंट सेंसर, मेमोरी कार्ड (1TB तक)

Lava Blaze 3 5G

Lava Blaze 3 5G 10000 रुपये की बजट में 5G सपोर्ट वाला फोन है। MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर डेली टास्क और हल्की गेमिंग के लिए अच्छा है, वहीं 6.56-इंच का 90Hz डिस्प्ले स्क्रॉलिंग और वीडियो को स्मूथ बनाता है। फोन में 50MP रियर कैमरा दिन की रोशनी में अच्छी तस्वीरें लेता है। 5000mAh बैटरी और 18W चार्जिंग लगभग पूरे दिन साथ देती है। फोन Android 14 पर चलता है और 1TB तक मेमोरी कार्ड सपोर्ट इसे वैल्यू-फॉर-मनी बनाता है। फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर फिलहाल 9,787 रुपये है।

Lava Blaze 3 5G

स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.56-इंच, 720×1600 पिक्सल, 90Hz IPS LCD, पंच होल
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6300, ऑक्टा-कोर, 2.4 GHz
  • रैम और स्टोरेज: 6GB रैम, 128GB स्टोरेज
  • कैमरा: 50MP + 2MP डुअल रियर, 8MP फ्रंट
  • बैटरी: 5000mAh, 18W फास्ट चार्जिंग
  • सॉफ्टवेयर: Android 14
  • अन्य फीचर्स: 5G, फिंगरप्रिंट सेंसर, मेमोरी कार्ड (1TB तक)

Realme C61

Realme C61 सबसे कम कीमत में 6GB रैम वाला फोन है। Unisoc T612 प्रोसेसर बेसिक टास्क जैसे कि कॉलिंग, चैटिंग और सोशल मीडिया के लिए ठीक है। 6.74-इंच का 90Hz डिस्प्ले वीडियो और स्क्रॉलिंग को बेहतर बनाता है। वहीं 32MP रियर कैमरा दिन में ठीक-ठाक फोटो लेता है, लेकिन 5MP फ्रंट कैमरा सेल्फी में कमजोर है। 5000mAh बैटरी लंबा बैकअप देती है, पर 18W चार्जिंग धीमी है। Android 14 और 2TB मेमोरी कार्ड सपोर्ट इसे आकर्षक बनाते हैं। फोन के 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरियंट की फ्लिपकार्ट पर 8,199 रुपये है।

Realme C61

स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.74-इंच, 720×1600 पिक्सल, 90Hz IPS LCD, वाटर ड्रॉप नॉच
  • प्रोसेसर: Unisoc T612, ऑक्टा-कोर, 1.8 GHz
  • रैम और स्टोरेज: 6GB रैम, 128GB स्टोरेज
  • कैमरा: 32MP रियर, 5MP फ्रंट
  • बैटरी: 5000mAh, 18W फास्ट चार्जिंग
  • सॉफ्टवेयर: Android 14
  • अन्य फीचर्स: फिंगरप्रिंट सेंसर, मेमोरी कार्ड (2TB तक)

Lava Blaze 2 5G

Lava Blaze 2 5G किफायती 5G फोन है, जो परफॉर्मेंस और डिजाइन का संतुलन देता है। MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर गेमिंग और मल्टीटास्किंग में अच्छा है। इसके अलावा, फोन में 6.5-इंच का 90Hz डिस्प्ले है, जो कॉम्पैक्ट और स्मूथ है। एक हाथ से यूज के लिए भी फोन सुविधाजनक है। 50MP रियर कैमरा दिन में अच्छी फोटो लेता है, वहीं 5000mAh बैटरी और 18W चार्जिंग लंबा बैकअप देती है। फोन Android 13 पर चलता है, जो कि थोड़ा पुराना हो गया है। इसमें 1TB मेमोरी कार्ड सपोर्ट भी है। फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 9,169 रुपये है।

Lava Blaze 2 5G

स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.5-इंच, 720×1600 पिक्सल, 90Hz IPS LCD, पंच होल
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6020, ऑक्टा-कोर, 2.2 GHz
  • रैम और स्टोरेज: 6GB रैम, 128GB स्टोरेज
  • कैमरा: 50MP + 0.08MP डुअल रियर, 8MP फ्रंट
  • बैटरी: 5000mAh, 18W फास्ट चार्जिंग
  • सॉफ्टवेयर: Android 13
  • अन्य फीचर्स: 5G, फिंगरप्रिंट सेंसर, मेमोरी कार्ड (1TB तक)

itel Color Pro 5G

itel Color Pro 5G स्टाइल और 5G सपोर्ट का बढ़िया बैलेंस है। इसमें आपको MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले की बात करें, तो फोन में 6.6-इंच डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट है। 50MP रियर कैमरा दिन में अच्छी फोटो लेता है, लेकिन कम रोशनी में औसत है। इसमें 5000mAh बैटरी और 18W चार्जिंग सपोर्ट है। फोन Android 13 पर रन करता है और 1TB मेमोरी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर फोन के 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 9,109 रुपये है।

itel Color Pro 5G

स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.6-इंच, 720×1600 पिक्सल, 90Hz IPS LCD, पंच होल
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6080, ऑक्टा-कोर, 2.4 GHz
  • रैम और स्टोरेज: 6GB रैम, 128GB स्टोरेज
  • कैमरा: 50MP + 2MP डुअल रियर, 8MP फ्रंट
  • बैटरी: 5000mAh, 18W फास्ट चार्जिंग
  • सॉफ्टवेयर: Android 13
  • अन्य फीचर्स: 5G, फिंगरप्रिंट सेंसर, मेमोरी कार्ड (1TB तक)

realme Narzo N61

realme Narzo N61 बजट में बड़ा डिस्प्ले और 6GB रैम चाहने वालों के लिए है। Unisoc प्रोसेसर बेसिक टास्क के लिए ठीक है, लेकिन गेमिंग में कमजोर है। फोन में 6.74-इंच डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। वहीं कैमरा की बात करें, तो 32MP रियर कैमरा दिन में ठीक फोटो लेता है, लेकिन फ्रंट में सिर्फ 5MP कैमरा है। फोन में 5000mAh बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट है। यह फोन Android 14 पर रन करता है और 2TB मेमोरी कार्ड इसे वैल्यू-फॉर-मनी बनाते हैं। फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत अमेजन पर फिलहाल 8,499 रुपये है।

realme Narzo N61

स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: 6.74-इंच, 720×1600 पिक्सल, 90Hz IPS LCD
प्रोसेसर: Unisoc, ऑक्टा-कोर
रैम और स्टोरेज: 6GB रैम, 128GB स्टोरेज
कैमरा: 32MP रियर, 5MP फ्रंट
बैटरी: 5000mAh, 10W चार्जिंग
सॉफ्टवेयर: Android 14
अन्य फीचर्स: फिंगरप्रिंट सेंसर, मेमोरी कार्ड (2TB तक)

Itel A95

यदि आपका बजट 10000 रुपये से कुछ सौ अधिक है, तो फिर Itel A95 भी एक विकल्प हो सकता है। इसमें 6GB रैम और 5G सपोर्ट है, जो बजट में शानदार बनाता है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं डिस्प्ले की बात करें, तो 6.67-इंच का 120Hz डिस्प्ले है, जो स्मूथ और रिस्पॉन्सिव अनुभव देता है। फोन में 50MP रियर कैमरा है, जो दिन में अच्छी तस्वीरें लेता है। 5000mAh बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह Android 14 पर रन करता है और 1TB मेमोरी कार्ड सपोर्ट इसे आकर्षक बनाते हैं। फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत अमेजन पर 10,199 रुपये है।

Itel A95

स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: 6.67-इंच, 120Hz IPS LCD
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6300, ऑक्टा-कोर
रैम और स्टोरेज: 6GB रैम, 128GB स्टोरेज
कैमरा: 50MP रियर, 8MP फ्रंट
बैटरी: 5000mAh, 10W चार्जिंग
सॉफ्टवेयर: Android 14
अन्य फीचर्स: 5G, फिंगरप्रिंट सेंसर, मेमोरी कार्ड (1TB तक)

Poco M7 5G

Poco M7 5G शानदार बजट 5G फोन है। Snapdragon 4 Gen2 प्रोसेसर परफॉर्मेंस और 5G सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 6.88-इंच का 120Hz डिस्प्ले बड़ा और स्मूथ है, जो वीडियो और गेमिंग के लिए शानदार है। 50MP रियर कैमरा दिन में अच्छी तस्वीरें लेता है। 5160mAh की बड़ी बैटरी और 18W चार्जिंग लंबा बैकअप देती है। Android 14 और 1TB मेमोरी कार्ड सपोर्ट इसे वैल्यू-फॉर-मनी बनाते हैं। फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत इस समय फ्लिपकार्ट पर 9,499 रुपये है।

Poco M7 5G

स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: 6.88-इंच, 720×1640 पिक्सल, 120Hz IPS LCD, वाटर ड्रॉप नॉच
प्रोसेसर: Snapdragon 4 Gen2, ऑक्टा-कोर, 2.2 GHz
रैम और स्टोरेज: 6GB रैम, 128GB स्टोरेज
कैमरा: 50MP रियर, 8MP फ्रंट
बैटरी: 5160mAh, 18W फास्ट चार्जिंग
सॉफ्टवेयर: Android 14
अन्य फीचर्स: 5G, फिंगरप्रिंट सेंसर, मेमोरी कार्ड (1TB तक)

POCO C71 

POCO C71 किफायती फोन है। Unisoc T7250 प्रोसेसर बेसिक टास्क के लिए ठीक है, लेकिन गेमिंग में कमजोर है। 6.88-इंच का 120Hz डिस्प्ले बड़ा और स्मूथ है। 32MP डुअल रियर कैमरा दिन में ठीक-ठाक फोटो लेता है। वहीं 5200mAh की बड़ी बैटरी और 15W चार्जिंग लंबा बैकअप देती है। Android 15 का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और 2TB मेमोरी कार्ड सपोर्ट इसे आकर्षक बनाते हैं। यह फोन किफायती दाम में बड़ा डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ देता है। फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर फिलहाल 6,999 रुपये है।

POCO C71

स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: 6.88-इंच, 720×1640 पिक्सल, 120Hz IPS LCD, वाटर ड्रॉप नॉच
प्रोसेसर: Unisoc T7250, ऑक्टा-कोर, 1.8 GHz
रैम और स्टोरेज: 6GB रैम, 128GB स्टोरेज
कैमरा: 32MP डुअल रियर, 8MP फ्रंट
बैटरी: 5200mAh, 15W फास्ट चार्जिंग
सॉफ्टवेयर: Android 15
अन्य फीचर्स: फिंगरप्रिंट सेंसर, मेमोरी कार्ड (2TB तक)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here