
OnePlus Nord CE 5 8 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होगा। इस मोबाइल के आने से पहले अब कंपनी का OnePlus Nord CE 4 5G फोन डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। यह वनप्लस 5जी फोन 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ जो इन दिनों 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी वनप्लस नोर्ड सीई 4 अपने लॉन्च प्राइस से 5,000 रुपये सस्ते रेट पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस वनप्लस मोबाइल पर मिल रहे ऑफर की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
OnePlus Nord CE 4 पर ऑफर
| OnePlus Nord CE 4 | लॉन्च प्राइस | प्राइस कट | बैंक डिस्काउंट | इफेक्टिव प्राइस |
| 8GB RAM + 128GB Storage | ₹24,999 | ₹3,000 | ₹2,000 | ₹19,999 |
| 8GB RAM + 256GB Storage | ₹26,999 | ₹3,000 | ₹2,000 | ₹21,999 |
- सबसे पहले तो आपके बता दें कि वनप्लस नोर्ड सीई 4 को इंडिया में 8जीबी रैम पर लाया गया था।
- इसका 128जीबी वेरिएंट 24,999 रुपये में और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।
- कुछ समय बाद कंपनी ने OnePlus Nord CE4 5G फोन पर 3,000 रुपये का प्राइस कट जारी किया था।
- इस प्राइस ड्रॉप के बाद स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट्स का रेट क्रमश: 21,999 और 23,999 रुपये हो गया था।
- वहीं अब कंपनी इस वनप्लस 5जी स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है।
- स्कीम के तहत ICICI Bank के कस्टमर्स को यह मोबाइल 2 हजार रुपये सस्ते रेट पर मिलेगा।
- इस बैंक ऑफर के बाद 128GB का रेट 19,999 रुपये और 256GB का प्राइस 21,999 रुपये पड़ेगा।
- कंपनी की ओर से यह स्कीम ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट और शॉपिंग साइट अमेजन पर जारी की गई है।
- ध्यान देने वाली है कि अमेजन पर बैंक डिस्काउंट के साथ ही 2 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट बेनिफिट भी मिल रहा है।
यह मोबाइल Dark Chrome और Celadon Marble कलर में खरीदा जा सकता है। वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन पर मिल रहे ऑफर की विस्तृत डिटेल्स जानने के लिए या फिर इस 5जी मोबाइल को डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए यहां क्लिक करें : वनप्लस डॉट इन / अमेजन
OnePlus Nord CE4 स्पेसिफिकेशन्स
- Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 8GB RAM-Vita
- 6.7″ Fluid AMOLED Display
- 50MP OIS Back Camera
- 16MP Selfie Camera
- 5,500mAh Battery
- 100W SUPERVOOC

प्रोसेसर : वनप्लस नोर्ड सीई4 एंड्रॉयड 14 आधारित OxygenOS 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.63गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Adreno 720 GPU मौजूद है।
मेमोरी : OnePlus Nord CE4 5G फोन को इंडिया में 8जीबी रैम पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन में 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी दी गई है जो मोबाइल की 8जीबी फिजिकल रैम में एक्स्ट्रा 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करता है। नोर्ड सीई4 में 1टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है।
स्क्रीन : वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह पंच-होल स्टाइल स्क्रीन है जो फ्लूइड एमोलेड पैनल पर बनी है। इस डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह वनप्लस मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल LYT600 ओआई सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल IMX355 Ultra-wide लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियोा कॉलिंग के लिए Nord CE4 में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन में तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। गौरतलब है कि कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को Battery Health Engine तकनीक से लैस किया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह मोबाइल फोन 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है।

OnePlus Nord CE 4 खरीदें या नहीं
सबसे पहला सवाल यही उठ रहा है कि कुछ ही दिनों में Nord CE 5 लॉन्च होने जा रहा है, ऐसे में नोर्ड सीई 4 लेना चाहिए या नहीं? तो बता दें कि Nord CE 4 जहां 19,999 रुपये में बिक रहा है वहीं नए Nord CE 5 का रेट 25 हजार रुपये तक जा सकता है। यानी कम से कम 5-6 हजार का अंतर पड़ेगा। ऐसे में यह बड़ा प्राइस मार्जिन नोर्ड सीई 4 की ओर झुकाव बनाता है।
वनप्लस नोर्ड सीई 4 में तगड़ी 5,500mAh बैटरी दी गई है और इसी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलती है। यह पावर पैक भी इस फोन को 20 हजार तक की रेंज में बढिया विकल्प बनाता है। फोटोग्राफी के मामले में भी यह वनप्लस स्मार्टफोन पीछे नहीं हटता है।
मोबाइल में दी गई 120Hz रिफ्रेश रेट वाली फ्यूइड एमोलेड स्क्रीन इसपर कंटेंट देखने का भरपूर मजा देती है। डिस्प्ले साईज़ भी बड़ा है। परफॉर्मेंस के मामले में भी OnePlus Nord CE 4 खुद को बेहतर साबित कर चुका है। साफ शब्दों में कहे तो 20 हजार से कम में यह 5जी फोन खरीदना यकिनन फायदे का सौदा है। वहीं अगर इसका रेट कुछ ज्यादा होता तो हम खुद इससे परहेज़ करने की सलाह दे देते।










